किसान नेताओं की केंद्र से MSP को लेकर वार्ता
19-Mar-2025 2:48:43 pm
1052
नई दिल्ली। किसान नेताओं की केंद्र से MSP को लेकर नई वार्ताचंडीगढ़, 19 मार्च, 2025: किसानों और केंद्र सरकार के प्रतिनिधिमंडल के बीच बुधवार को चंडीगढ़ में ताज़ा वार्ता शुरू हुई। यह बैठक किसानों के विभिन्न मांगों पर चर्चा करने के लिए आयोजित की गई है, जिनमें फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी भी शामिल है।
किसान नेताओं ने इस बैठक में केंद्र से MSP को कानूनी रूप से बाध्यकारी बनाने की मांग की है। किसान संघों का कहना है कि बिना कानूनी गारंटी के MSP केवल एक आश्वासन बनकर रह जाता है, जिससे किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल पाता है। इसके अतिरिक्त, किसान विभिन्न अन्य मुद्दों पर भी बातचीत करना चाहते हैं, जैसे कृषि कानूनों में सुधार और कृषि उत्पादों के लिए बेहतर बाजार की व्यवस्था।
केंद्र सरकार ने किसानों की मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। यह बैठक आगामी निर्णयों के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।