भारतीय सेना में ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती , जल्द करें आवेदन
21-Jul-2021 3:31:49 pm
802
भारतीय सेना ने ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार भारतीय प्रादेशिक सेना की आधिकारिक साइट jointerritorialarmy.gov.in पर विजिट कर नोटिफिकेशन देख सकते हैं और सभी जरूरी जानकारियों के साथ आवेदन दर्ज कर सकते हैं. एप्लिकेशन का प्रोसेस 20 जुलाई से शुरू हो चुका है जबकि ऑनलाइन एप्लिकेशन की लास्ट डेट 19 अगस्त है.
एप्लिकेशन शुरू होने की डेट: 20 जुलाई 2021
एप्लिकेशन की लास्ट डेट: 19 अगस्त 2021
एग्जाम की डेट: 26 सितंबर 2021
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए. आवेदन करने के अंतिम दिन उम्मीदवार की आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और पर्सनल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवारों को ऑब्जेक्टिव टाइप एग्जाम पास करना होगा जिसके बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. अन्य सभी जानकारियां उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.