फटा-फट खबरें

JEECUP 2021 Guidelines: संयुक्त प्रवेश परीक्षा 31 अगस्त से होगा शुरू

 संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (JEECUP) द्वारा पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 का आयोजन 31 अगस्त से 4 सितंबर तक किया जाना है। इस बार परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 3 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। वहीं, अब परिषद् ने कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए गाइडलाइन जारी किया है। परिषद् द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन सभी उम्मीदवारों को करना होगा।

ये हैं महत्वपूर्ण दिशानिर्देश

उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड में अंकित परीक्षा विवरण के अनुसार, निर्धारित परीक्षा केंद्र पर दिए गए समय, यानी परीक्षा शुरू होने से 90 मिनट पहले पहुंचना होगा। कोविड-19 महामारी से सुरक्षा के मद्देनजर, उम्मीदवारों को फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। बिना फेस मास्क के उम्मीदवारों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवारों को अपने साथ सैनिटाइजर लाने की सलाह दी गई है। अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड के साथ, एक मूल पहचान पत्र और काला / नीला पेन लेकर परीक्षा केंद्र पर आना होगा। कोई अन्य सामग्री, जैसे- सादा / लिखित / छपा कागज, फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर आने की अनुमति नहीं होगी। केंद्र पर उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड और पहचान पत्र दिखाना होगा। इसके बाद, रजिस्ट्रेशन डेस्क पर कंप्यूटर आवंटित किया जाएगा। वास्तविक / मुख्य परीक्षा शुरू होने से पहले, उम्मीदवार को प्रैक्टिस टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डिटेल इंस्ट्रक्शन चेक कर सकते हैं।

बता दें कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड कल, 25 अगस्त को जारी किए जा चुके हैं। जिन उम्मीदवारों ने अबतक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट, jeecup.nic.in पर विजिट कर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करना होगा।

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh