फटा-फट खबरें

NIFT ने प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) ने बुधवार 9 मार्च को UG, PG प्रोग्राम एंट्रेंस एग्जाम  का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने 6 फरवरी को डिजाइन एंट्रेंस एग्जाम 2022 दिया था, वे ऑफिशियल वेबसाइट nift.ac.inपर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार 2 से 5 अप्रैल 2022 तक बैचलर ऑफ डिजाइन (बी.डी.एस) कार्यक्रम की स्थिति परीक्षा में शामिल होंगे.

शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों कोniftadmissions.inपर लॉग इन करना होगा और 11 मार्च तक विकल्प भरना होगा, एडमिट कार्ड 16 मार्च से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा. परीक्षा देने वाले उम्‍मीदवार डायरेक्‍ट लिंक https://nift.ucanapply.com/univer/public/secure?app_id=UElZMDAwMDA3MQ== पर क्‍ल‍िक कर अपना परिणाम देख सकते हैं.
 
ऐसे चेक करें
1. nift.ac.in पर जाएं.
2. होमपेज पर दिये गए एडमिशन टैब में जाएं.
3. अपना प्रोग्राम सेलेक्‍ट करें.
4. रोल नंबर, एप्‍ल‍िकेशन नंबर और जन्‍म तिथ‍ि एंटर करें.
5. सबमिट करें और रिजल्‍ट चेक करें.
6. डाउनलोड करने के बाद प्रिंटआउट लें.
निफ्ट छह बैचलर ऑफ डिजाइन (BDes) प्रोग्राम में एडमिशन करता है – एक्सेसरी डिजाइन, फैशन कम्युनिकेशन, फैशन डिजाइन, निटवेअर डिजाइन, लेदर डिजाइन और टेक्सटाइल डिजाइन. संस्थान बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (बीएफटेक) और तीन मास्टर प्रोग्राम – मास्टर ऑफ डिजाइन (एमडीईएस), मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट (एमएफएम) और मास्टर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एमएफटेक) भी प्रदान करता है.

Leave Your Comment

Click to reload image