संकष्टी चतुर्थी इस विधि से करें पूजा, श्री गणेश होंगे प्रसन्न
30-Nov-2023 3:44:30 pm
626
हिंदू धर्म में कई सारे व्रत और त्यौहार मनाए जाते हैं लेकिन श्री गणेश को समर्पित चतुर्थी का पर्व बेहद ही खास माना जाता है जिसके लिए भगवान गणेश की पूजा महत्वपूर्ण होती है। जो कि हर माह के दोनों पक्षों में बंद है।
संकष्टी चतुर्थी को भगवान गणेश की पूजा करने का विशेष दिन माना जाता है। इस महीने की संकष्टी चतुर्थी आज यानी 30 नवंबर दिन गुरुवार को मनाई जा रही है। इस दिन पूजा पाठ और व्रत करने से हर तरह के दुखों से मुक्ति मिलती है साथ ही श्री गणेश की कृपा भी प्राप्त होती है ऐसे में आज हम आपको अपने इस लेख में संकष्टी चतुर्थी पर भगवान गणेश की पूजा विधि के बारे में बता रहे हैं। ।।
श्री गणेश पूजन विधि-
आज संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की कृपा पाने के लिए प्रातः स्नान आदि करें, इसके बाद व्रत पूजन का संकल्प लेकर लाल वस्त्र धारण करें। अब पूजन स्थल की साफ सफाई करके पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करें। गणपति को फूलों की माला के साथ ही फूलों से सजाएं। पूजा में तिल, गुड़, लोध, तांबे के कलश में पानी, धूप, चंदन और प्रसाद के तौर पर केला या नारियल रखा जाता है।
भगवान गणेश की पूजा करते समय मां दुर्गा की प्रतिमा भी प्रस्तुत करें और गणपति को रोली पुष्प और जल निर्जीव बनाएं। इसके बाद भोग मंत्रों का जाप करें, व्रत रखने वाले लोग पूजा के बाद फल, मूंगफली, खेड, दूध या साबूदाना का सेवन कर सकते हैं। अब सांध्यकाल में चंद्रमा के दर्शन कर उनकी पूजा करें और व्रत कथा का पाठ करें। फिर अपना व्रत खोलें।