गणेश उत्सव की तैयारियां जोरों पर, सज गया बाजार
04-Sep-2024 1:00:27 pm
566
रायपुर। गणेश उत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। सात सितंबर से प्रारंभ होने वाले इस उत्सव के लिए घरों और पंडालों में गणपति बप्पा के आगमन को लेकर हर ओर उत्साह का माहौल है। बच्चे हों या बड़े, सभी अपने-अपने तरीके से बप्पा की सेवा और पूजा के लिए तैयारियों में जुट गए हैं। शहर के बाजारों में गणपति बप्पा की मूर्तियों और सजावटी सामान की खरीदारी का सिलसिला जारी है।
सजावटी सामान की खरीदारी और बप्पा की मूर्तियों के चयन में लोगों की विशेष दिलचस्पी देखी जा रही है। इस बार उत्सव में विशेष आकर्षण नागपुर और जयपुर से आई मूर्तियों का है। इन प्रतिमाओं की खूबसूरती और कारीगरी ने लोगों का दिल जीत लिया है। बाजारों में रौनक बढ़ने के साथ ही हर कोई गणपति बप्पा के स्वागत के लिए तैयारियों में जुटा है। कहीं पंडालों की सजावट हो रही है, तो कहीं घरों में पूजा सामग्री की व्यवस्था की जा रही है।