धर्म समाज

शनिवार के दिन इन दो देवताओं की विधिवत करें पूजा

सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी देवता की पूजा को समर्पित होता है वही शनिवार का दिन भगवान श्री शनिदेव और हनुमान जी की पूजा अर्चना को समर्पित है इस दिन शनिदेव के साथ ही अगर हनुमान जी की विधिवत पूजा अर्चना की जाए साथ ही उपवार किया जाए तो दोनों देवताओं का आशीर्वाद मिलता है और जीवन की सारी बाधाएं व परेशानियां दूर हो जाती है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा पूजा विधि से अवगत करा रहे हैं तो आइए जानते हैं।
शनिवार के दिन ऐसे करें पूजा-
सप्ताह में पड़ने वाले हर शनिवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करें इसके बाद साफ वस्त्रों को धारण कर घर में पूजा करें। इसके बाद शनिदेव और हनुमान जी के मंदिर जाएं और भगवान की विधिवत पूजा करें इस दिन मंदिर में सरसों तेल का दीपक जलाकर विधिवत भगवान की पूजा अर्चना करें।
इसके बाद सभी पूजन सामग्री का एक एक कर दोनों देवताओं पर अर्पित कर हनुमान जी को लड्डूओं का भोग लगाएं और शनिदेव को खिचड़ी का भोग चढ़ाएं इसके बाद शनि चालीसा और हनुमान चालीसा का पाठ कर भगवान की आरती श्रद्धा भाव से करें अंत में अपनी मनोकामना भगवान से कहें और भूलचूक के लिए क्षमा जरूर मांगे।
इस दिन गरीबों और जरूरतमंदों को अन्न, धन, वस्त्र आदि चीजों का दान करें और किसी को सताएं नहीं मान्यता है कि ऐसा करने से शनि और हनुमान जी दोनों ही प्रसन्न होकर कृपा करते हैं और सभी दुख परेशानियों को हर लेते हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image