सोशल मीडिया

बाॅयफ्रेंड अंशुल पांडे से अलग हुईं ये रिश्ता क्या कहलाता फेम प्रियंका उधवानी

  

मुंबई: -  बी-टाउन इंडस्ट्री से इन दिनों ब्रेकअप और तलाक की खूब खबरें आ रही हैं। इन खबरों से एक बात तो साबित है कि इंडस्ट्री में जितनी आसानी से रिश्ते बनते हैं उतनी ही तेजी से रिश्ते बिखरते भी हैं। हाल ही मे टीवी कपल अविनाश सचदेव और पलक पुरसवानी का ब्रेकअप की खबर सामने आई थी। वहीं अब इस लिस्ट में एक और टीवी  कपल का नाम शामिल हो गया है। ये टीवी कपल कोई नहीं बल्कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता' फेम प्रियंका उधवानी और अंशुल का हैं। अंशुल से अलग होते ही प्रियंका ने उनपर धोखा देने का आरोप लगाया है। वहीं अंशुल पांडे ने इसे गलत बताया है।एक वेब पोर्टल से बात करते हुए प्रियंका उधवानी ने बताया कि कब उनका रिश्ता खत्म हुआ। प्रियंका उधवानी ने कहा-'पिछले हफ्ते मैंने कोविड की वैक्सीन का पहला डोज लगवाया था और तेज बुखार था। वह रात को 7 बजे घर से गया और कहा कि कुछ ही घंटों में वापस आ जाएगा लेकिन वह अगली सुबह वापस आया। वह रातभर कहां था, इस बारे में मुझे उसकी इंस्टाग्राम स्टोरीज से पता चला। वह एक लड़की के साथ था। तब मैंने इस रिलेशनशिप को खत्म करने का फैसला किया और उस बारे में अपने सोशल मीडिया पेज पर भी लिखा।' 
 
ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम जोड़ी प्रियंका उधवानी और अंशुल पांडे ने 6 साल  तक डेटिंग के बाद ब्रेकअप किया: बॉलीवुड समाचार - बॉलीवुड हंगामा ...
 
प्रियंका उधवानी ने कहा कि उन्हें कुछ लड़कियों ने मेसेज भेजे, जिनमें बताया कि कैसे अंशुल पांडे ने उन पर भी लाइन मारने की कोशिश की थी। प्रियंका बोलीं-'उन लड़कियों ने मुझसे कहा कि उन्होंने मुझे इसलिए पहले नहीं बताया क्योंकि उन्हें लगा कि मैं और अंशुल साथ में खुश हैं।' अंशुल पांडे को एक टॉक्सिक और नेगेटिव इंसान बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा-'यह बहुत पहले से चल रहा था। फाइनली मैं एक ऐसे स्टेज पर पहुंच गई थी जहां मुझे खुद के लिए स्टैंड लेना था। जब लोगों ने मुझे अंशुल के बारे में बताया तब मैंने उनका विश्वास नहीं किया। मैं प्यार में अंधी थी। वह बहुत ही टॉक्सिक इंसान है और मेरी जिंदगी में बहुत नेगेटिविटी भर दी है। उसके साथ ब्रेकअप के बाद अब मैं खुश हूं और आजाद महसूस कर रही हूं। मैं अब खुश और स्ट्रॉन्ग रहना चाहती हूं।'
 
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Fame Priyanka Udhwani Accuses Boyfriend Anshul  Pandey Of Cheating On Her; Latter Dismisses Allegations
 
 
 
 
वहीं इस बारे में जब अंशुल पांडे से पूछा गया तो उन्होंने कहा-'मैं अपनी पर्सनल लाइफ पर बात नहीं करना चाहता लेकिन जब प्रियंका मुझ पर चीट करने का आरोप लगा रही है तो फिर यह गलत है। किसी को भी ऐसी बात कन्फर्म करके ही बोलनी चाहिए। इसलिए नहीं कि दूसरे को नीचा दिखाओ। अगर हम 6 साल तक साथ रहे हैं तो जाहिर सी बात है उसमें इमोशनल थकावट से ज्यादा मेंटल हैपिनेस रही होगी। प्रियंका जो कहना चाहे कह सकती है। वह इसके लिए फ्री हैं। लेकिन मुझ पर धोखा देने का आरोप लगाना गलत है। प्रियंका को मेरे प्लान के बारे में पता था। मैंने उसे बिस्तर पर लिटाया और आराम करने के लिए कहा था। वह उस दोस्त के बारे में भी जानती थी, जिससे मिलने मैं जा रहा था।' प्रियंका उधवानी और अंशुल पांडे की मुलाकात 2014 में टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'  के सेट पर हुई थी। साथ काम करते-करते दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे और फिर एक साल बाद डेट करने लगे। कपल ने अपने 6 साल के रिश्ते को खत्म किया है। 
 
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai's Priyanka Udhwani Accuses Boyfriend Anshul  Pandey Of Cheating & Toxic Behaviour!

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh