खेल

चूका निशाना, महिलाओं के 10 मी. एयर राइफल इवेंट में मेडल की उम्मीद खत्म, अपूर्वी और इलावेनिल ने किया निराश

जापान टोक्यो ओलिंपिक्स 2020. भारतीय निशानेबाजी वर्ल्ड में मशहूर जरूर है पर टोक्यो ओलिंपिक्स के शूटिंग रेंज में इसका आगाज निराशाजनक रहा है. शूटिंग में पहला इवेंट महिलाओं की 10 मी. एयर राइफल का था, जिसके क्वालिफिकेशन राउंड में भारत की इलावेनिल और अपूर्वी चंदेला का निशाना चूक गया. इन दोनों में से कोई भी भारतीय शूटर फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सका.बता दे कि,अपूर्वी और इलावेनिल ने 10 मी. एयर राइफल इवेंट में आगाज जोरदार किया पर वो इसे बरकरार नहीं रख सकीं. अपूर्वी 36वें स्थान पर रहीं तो इलावेनिल ने 16वां स्थान प्राप्त किया.टोक्यो ओलिंपिक्स में निशानेबाजी का ये पहला इवेंट था, जिसमें भारत के मेडल जीतने की उम्मीद खत्म हो गई है.
 
 21 साल की इलावेनिल ने मुकाबले में बने रहने की पूरी कोशिश की पर वो कामयाब नहीं हो सकी. तीसरे सीरीज तक वो मुकाबले में रही लेकिन 5वीं और छठी सीरीज तक आते आते वो नीचे खिसक गईं. टोक्यो में 36वें पायदान पर रहीं अपूर्वी इससे पहले रियो में भी 34वें नंबर पर रही थीं. यानी उनका परफॉर्मेन्स ओलिंपिक की शूटिंग रेंज में सुधरने के बजाए और बिगड़ा ही है.

दूसरे देश के स्टार शूटर्स का भी चूका निशाना 
वैसे महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में सिर्फ भारतीय निशानेबाजों की बंदूक से निकली गोली ही मेडल की बोली नहीं बोल सकी. कई दूसरे बड़े नाम भी महिलाओं के 10 मी. एयर राइफल इवेंट के फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे. सोफिया, युलिया, मेजारोस, जीवा, इली कुछ ऐसे ही निशानेबाजों के नाम रहे.
 
नॉर्वे की जेनेट हेग ने बनाया ओलिंपिक रिकॉर्ड
नॉर्वे की जेनेट हेग ने क्लाविफिकेशन राउंड का नया ओलिंपिक रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने 632.9 अंक बटोरकर टॉप पोजीशन के साथ फाइनल का टिकट कटाया. साउथ कोरिया की हीमून पार्क 631.7 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं वहीं महिला निशानेबाजों के 10 मीटर एयर राइफल इवेंट के क्वालिफिकेशन राउंड में अमेरिका की मैरी कैरोलीन 631.4 अंक के साथ तीसरे नंबर पर रहीं.

Leave Your Comment

Click to reload image