खेल

IPL: पंजाब के खिलाफ जीत के बाद राजस्थान के कप्तान सैमसन को लगा 12 लाख का जुर्माना

राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने आईपीएल 2021 के पहले चरण के निराशाजनक प्रदर्शन को भुलाकर यूएई में नए सिरे से शुरुआत की। राजस्थान  ने मंगलवार को दूसरे चरण के अपने पहले मैच में रोमांचक जीत दर्ज की। आरआर ने पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) को 2 रन से मात दी। संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान ने 185 रन बनाए और फिर पंजाब को 183/4 पर रोक दिया। इस जीत से आरआर के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई। हालांकि, साथ ही कप्तान संजू सैमसन पर जुर्माना लगने के चलते टीम की जीत का मजा किरकिरा हो गया। 

संजू सैमसन को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपए का जुर्माना झेलना पड़ा है। आईपीएल ने बयान में कहा, 'राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना किया गया है।' बयान के अनुसार, 'आईपीएल आचार संहिता के धीमी ओवर गति से संबंधित नियमों के तहत टीम पहली बार तय समय में ओवर पूरे नहीं कर पाई और इसलिए सैमसन पर 12 लाख रुपए का जुर्माना किया गया है।'

पंजाब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की थी। कप्तान केएल राहुल (33 गेंद में 49 रन) और मयंक अग्रवाल (43 गेंद में 67 रन) ने पहले विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी की। 19वें ओवर तक मैच पंजाब के हाथ में लग रहा था, मगर राजस्थान के कार्तिक त्यागी ने 20वें ओवर में कमाल कर दिया। आखिरी ओवर में पंजाब को जीत के लिए 4 रन चाहिए थे पर त्यागी ने सिर्फ एक रन खर्च किया। इतना ही नहीं युवा गेंदबाज ने दो अहम भी विकेट चटकाए। उन्होंने ओवर की तीसरे गेंद पर निकोलस पूरन (32) और पांचवी गेंद पर दीपक हुड्डा (0) का शिकार किया।

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh