खेल

IPL 2021: संजू सैमसन ने शिखर धवन को पीछे छोड़ा, 82 रन की पारी खेलकर पहुंच गए

झूठा सच @ रायपुर :- सोमवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर पांच मैचों की हार का सिलसिला तोड़ा। हैदराबाद ने राजस्थान को हराकर सात विकेट से हराया। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने 82 रनों की पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने शिखर धवन से ऑरेज कैप छीनी। सैमसन ने इस पारी के दौरान आईपीएल में अपने 3000 रन भी पूरे किए। संजू सैमसन ने 57 गेंदों में 82 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 7 चौके और तीन छक्के जड़े।

आईपीएल 2021 में उन्होंने अभी तक 10 मैचों में 433 रन बना लिए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 430 रन बनाए हैं। पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। सीएसके के फॉफ डुप्लेसी इस लिस्ट चौथे नंबर पर है। उन्होंने 394 रन बनाए हैं। सीएसके के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने 362 रन बनाए हैं। राजस्थान रॉयल्स कल की हार के बाद प्वॉइंट टेबल में छठे नंबर पर आ गई हैं। सनराइजर्स हैदराबाद जीत के बावजूद प्वॉइंट टेबल में आखिरी पायदान पर हैं।

मंगलवार को खेले गए मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 164 रन बनाए। संजू सैमसन ने सर्वाधिक 82 रन बनाए। उनके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 36 रन बनाए। 165 रनों के लक्ष्य को सनराइजर्स हैदराबाद ने 18.3 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। जेसन रॉय हैदराबाद की तरफ से 60 और कप्तान केन विलियमसन ने नाबाद 51 रन बनाए।
 

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh