खेल

भारत-आस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच की सुरक्षा जांचने 28 को होगा पूर्वाभ्यास

  • एयरपोर्ट से लेकर स्टेडियम तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम
रायपुर। नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एक दिसंबर को होने वाले भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टी-20 क्रिकेट मैच की तैयारियों में प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है। खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था के साथ ही उनकी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। आइजी रतनलाल डांगी सुरक्षा प्रभारी बनाए गए हैं। उन्होंने सुरक्षा का पूर्वाभ्यास 28 नवंबर को स्टेडियम में ही करने के निर्देश दिए हैं।
क्रिकेट मैच देखने राज्य के अलावा दूसरे प्रदेशों से हजारों की संख्या में क्रिकेटप्रेमियों के आने की संभावना है। ऐसी स्थिति में पुलिस प्रशासन को मैच की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालनी है। इस बात को ध्यान में रखते हुए क्रिकेट स्टेडियम समेत आसपास के क्षेत्रों में एक हजार से अधिक पुलिस जवानों को तैनात करने का फैसला लिया गया है। साथ ही दो आइजी, तीन डीआइजी, आठ एसपी, 16 एडिशनल एसपी, 30 डीएसपी और 80 निरीक्षक स्तर के अधिकारियों के कंधों पर सुरक्षा की कमान रहेगी।
रायपुर ग्रामीण एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर ने बताया कि भारत-आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच के लिए एक हजार से ज्यादा पुलिस जवानों को तैनात की जाएगी। यह बल एयरपोर्ट से लेकर क्रिकेट स्टेडियम तक सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करेगी। पुलिस ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इसमें आइपीएस, राज्य प्रशासनिक सेवा के पुलिस अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। इनमें से अधिकांश पुलिस जवान व अधिकारी पिछले मैचों में ड्यूटी कर चुके हैं। मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शकों की भारी भीड़ होगी। लिहाजा खिलाड़ियों की सुरक्षा, यातायात के अलावा कानून व्यवस्था के हिसाब से तगड़ी व्यवस्था रहेगी। 28 नवंबर तक सारे पुलिस अधिकारी रायपुर आ जाएंगे। अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था की रणनीति तैयार कर स्टेडियम में पूर्वाभ्यास किया जाएगा।
क्रिकेट मैच के दौरान यातायात व्यवस्था को लेकर बड़ी समस्या होती है। मैच देखने शहर के अलावा आसपास के नगरों और राज्यों के क्रिकेटप्रेमी भी पहुंचते हैं। इस कारण वाहनों की संख्या हजारों में हो जाती है। एडिशनल एसपी यातायात सचिंद्र चौबे ने बताया कि यातायात व्यवस्था पुख्ता करने की कोशिश कर रहे हैं। स्टेडियम के आसपास ही चारपहिया, दोपहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा पाकेटमार, चेन स्नेचिंग करने वाले भी भीड़ का फायदा उठाकर सक्रिय रहते हैं। ऐसे लोगों पर नजर रखने और दबोचने के लिए पुलिस की टीम सादे वर्दी में तैनात रहेगी।
दोनों देशों के खिलाड़ियों को तेलीबांधा स्थित कोर्टयार्ड होटल में ठहराया जाएगा। होटल से लेकर क्रिकेट स्टेडियम तक सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा क्रिकेट स्टेडियम के आसपास भी बल तैनात किया जाएगा। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल इस संबंध में पुलिस अफसरों की बैठक लेकर चर्चा कर चुके हैं। कुछ अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय की गई है।
नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, गुजरात (1.10 लाख) और ईडन गार्डन, कोलकाता (68 हजार) के बाद भारत का तीसरा बड़ा क्रिकेट स्टेडियम नवा रायपुर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है। साथ ही यह दुनिया का चौथा बड़ा स्टेडियम भी है। इसे भारत के सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियमों में से एक माना जाता है। इस स्टेडियम की क्षमता 65 हजार दर्शकों के बैठने की है।
रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह मैदान में साल 2013 में आइपीएल के दो मैच खेले गए थे। इसके अलावा साल 2015 में दूसरी बार यहां आइपीएल व 2016 में घरेलू रणजी ट्राफी के मैच खेले गए थे। इसके अलावा मुश्ताक अली टी-20 और टी-20 चैलेंजर ट्राफी के मैच भी खेले गए हैं।
क्रिकेट मैच के टिकट की कीमत सुनते ही क्रिकेट प्रेमियों में भारी नाराजगी और विवाद की स्थिति बनी हुई है। पहले टिकट की शुरुआती कीमत 3,500 रुपये तय की गई थी, लेकिन विरोध होने के बाद दाम कम करके दो हजार रुपये कर दिया गया। लोगों का कहना है कि दो हजार भी बहुत ज्यादा कीमत है, क्योंकि सीरीज के बाकी मुकाबले जहां खेले जा रहे हैं, वहां टिकट की शुरुआती कीमत 750 रुपये है। विशाखापट्टनम में खेले गए मुकाबले की सबसे कम टिकट की कीमत 750 रुपए थी, वहीं गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम में होने वाले मुकाबले की शुरुआती दाम भी 750 रुपये बताया जा रहा है। रायपुर में टिकट का शुरुआती दाम छत्तीसगढ़ क्रिकेट बोर्ड ने दो हजार रुपये क्यों रखा है। इसे लेकर क्रिकेट प्रेमी यह सवाल उठा रहे हैं कि ऐसी कौन सी विशेष सुविधा सीएससीएस दे रहा है, जिसके लिए बाकी स्टेडियमों की अपेक्षा लगभग ढाई गुना अधिक कीमत यहां वसूली जा रही है।
जानकारी के अनुसार क्रिकेट स्टेडियम पर करीब सवा तीन करोड़ का बिजली बिल बकाया है। बिल भुगतान नहीं करने पर बिजली कंपनी ने पांच साल पहले ही कनेक्शन काट दिया था, हालांकि पीडब्ल्यूडी और छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के आवेदन पर वहां अस्थायी बिजली कनेक्शन दिया गया है, इससे स्टेडियम के रूम, दर्शक दीर्घा और बाक्स तो रोशन होते हैं, लेकिन फ्लड लाइट जलाने के लिए जनरेटर का इस्तेमाल करना होता है।
फैंस बोले- टिकट काफी मंहगी-
टिकट की कीमत को लेकर क्रिकेट प्रेमी मुकेश चंद्राकर, सुनील श्रीवास्तव, रवि साहू, मुकेश राजपूत, निशा सिंह आदि से बातचीत की तो उनका कहना था कि हमने बाकी स्टेडियम के दाम चेक किए हैं, उसके अपेक्षा अब भी छत्तीसगढ़ क्रिकेट बोर्ड ज्यादा पैसा ले रहा है। एक टिकट के दो हजार रुपये काफी ज्यादा है। स्टेडियम में जाकर मैच देखने का सभी का मन था, लेकिन टिकट की कीमत अधिक होने से मन बदलना पड़ा है।

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh