खेल

टी20 रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का चला जलवा

  • रवि बिश्नोई बने दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज तो सूर्यकुमार भी रहें कायम
हाल ही में हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। भारतीय गेंदबाज रवि बिश्नोई टी20 क्रिकेट में नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। फरवरी 2022 में डेब्यू करने के बाद से रवि बिश्नोई के नाम 17.38 की औसत से 34 विकेट है। जिसमें 14.5 की स्ट्राइक रेट और 7 से अधिक की इकोनॉमी है। बिश्नोई ने अफगानिस्तान के राशिद खान को नंबर वन पोजिशन से हटा दिया है।
टी20 में बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पर सूर्यकुमार यादव-
टी20 में बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पर सूर्यकुमार यादव है। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान हैं। इस लिस्ट में 6वें नंबर पर डेविड मलान है। ऋतुराज गायकवाड़ एक रैंक खिसककर 7वें पायदान पर पहुंच गए हैं। टी20 ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में शाकिब अल हसन पहले रैंक पर है। दूसरे स्थान पर मोहम्मद नबी और हार्दिक पांड्या तीसरे स्थान पर हैं।
आईसीसी टी20 में गेंदबाजी की रैंकिंग-
रवि बिश्नोई (भारत), 699 रेटिंग
राशिद खान (अफगानिस्तान), 692 रेटिंग
वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका), 679 रेटिंग
आदिल रशीद (इंग्लैंड), 679 रेटिंग
महेश थीक्षणा (श्रीलंका), 677 रेटिंग
सैम कुरेन (इंग्लैंड), 659 रेटिंग
फजलहक फारूकी (अफगानिस्तान), 657 रेटिंग
मुजीब उर रहमान (बांग्लादेश), 656 रेटिंग
अकील होसेन (वेस्टइंडीज), 655 रेटिंग
एनरिक नॉर्टजे (दक्षिण अफ्रीका), 647 रेटिंग
आईसीसी टी20 में बल्लेबाजों की रैंकिंग-
सूर्यकुमार यादव (भारत), 855 रेटिंग
मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान), 787 रेटिंग
एडेन मार्कराम (दक्षिण अफ्रीका), 756 रेटिंग
बाबर आजम (पाकिस्तान), 734 रेटिंग
रिले रोसौव (दक्षिण अफ्रीका), 702 रेटिंग
डेविड मलान (इंग्लैंड), 691 रेटिंग
ऋतुराज गायकवाड़ (भारत), 688 रेटिंग
जोस बटलर (इंग्लैंड), 666 रेटिंग
रीजा हेंड्रिक्स (दक्षिण अफ्रीका), 657 रेटिंग
ग्लेन फिलिप्स (न्यूजीलैंड), 649 रेटिंग

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh