खेल

साउथ अफ्रीका ने भारत DLS में हराया

नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला आज 12 दिसंबर को खेला जा रहा है. दोनों टीमें गेकेबेरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में आमने सामने हैं. साउथ अफ्रीका के सामने यह मुकाबला जीतने के लिए 15 ओवर में 152 रनों का लक्ष्य है. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 180 रनों का स्कोरबोर्ड पर लगाए।दरअसल बारिश की वजह से भारतीय टीम के बल्लेबाज पूरे 20 ओवर नहीं खेल पाए. इसके बाद साउथ अफ्रीका को डकवर्थ लुईस नियम से 152 रनों का लक्ष्य मिला है. बता दें कि भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. उस समय भारत का स्कोर महज 6 रन था और टीम को 2 झटके लग चुके थे. इसके बाद तिलक वर्मा भी 20 गेंदों पर 29 रन बनाकर चलते बने. अब भारतीय टीम का स्कोर 6 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 55 रन था. लेकिन इसके बाद भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह ने आतिशी अंदाज में खेलना शुरू किया. दोनों बल्लेबाजों ने बड़ी आसानी से बड़े-बड़े शॉट लगाए. बहरहाल भारतीय टीम 19.3 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाने में सफल रही. भारत के लिए सबसे ज्यादा रन रिंकू सिंह ने बनाए. रिंकू ने 39 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 68 रनों ताबड़तोड़ पारी खेली।

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh