पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने एकल खिताब जीता
02-Dec-2024 3:10:43 pm
1086
लखनऊ। भारत की बैडमिंटन स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन ने रविवार को सैयद मोदी इंटरनेशलन बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए क्रमश: महिला और पुरुष एकल खिताब अपने नाम किया। सिंधु ने जहां चीन की वू लुओ यू को हराकर तीसरी बार खिताब जीता, वहीं लक्ष्य सेन ने सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह को मात देकर खिताब हासिल किया।
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू (18वीं रैंकिंग) ने चीन की वू लुओ यू (119वीं रैंकिंग) को 21-14 21-16 से मात दिया। वह इससे पहले 2017 और 2022 में भी ट्रॉफी जीत चुकी हैं। वहीं पुरुष एकल फाइनल में 2021 विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य ने दबदबे भरा प्रदर्शन करते हुए खिताबी भिड़ंत में सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह को 21-6, 21-7 से मात दी।
सिंधू ने 2022 में जीता था आखिरी खिताब
पूर्व विश्व चैम्पियन 29 वर्ष की सिंधू ने दो साल बाद पोडियम पर शीर्ष स्थान प्राप्त किया। उन्होंने आखिरी खिताब जुलाई 2022 में सिंगापुर ओपन में जीता था। इस साल वह मई में मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 के फाइनल में भी पहुंची। पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक के प्लेऑफ में मिली निराशाजनक हार के बाद लक्ष्य की जीत राहत देने वाली है। इस जीत से निश्चित रूप से नये सत्र से पहले उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा।