हॉकी में भारत को मिला स्वर्ण तो टीम में शामिल पंजाब के खिलाड़ियों की होगी बल्ले-बल्ले…
चंडीगढ़.टोक्यो ओलंपिक :- हॉकी में भारत ने अच्छाखासा प्रदर्शन कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है. भारत के प्रदर्शन को देखते हुए पंजाब सरकार ने स्वर्ण पदक जीतने पर टीम में शामिल पंजाब के एक-एक खिलाड़ी को सवा दो करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है पंजाब के खेल और युवा सेवाएं मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने शुक्रवार को इस बात का एलान किया. पंजाब भवन में यूथ विकास बोर्ड की मीटिंग के बाद सोढी ने कहा कि ओलंपिक में गए पंजाब के 20 खिलाड़ियों में से भारतीय हॉकी टीम में 11 खिलाड़ी शामिल हैं. हॉकी टीम के शानदार प्रदर्शन पर खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि उनको भारत के 3 से 4 पदक जीतने की उम्मीद है.