दुनिया-जगत

राष्ट्रपति पुतिन ने सबसे आधुनिक बमवर्षक Tu-160M में भरी उड़ान

रूस। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूस के सबसे आधुनिक बमवर्षक Tu-160M को उड़ाकर दुनिया को अपनी ताकत का प्रदर्शन किया. इस उड़ान के बाद उन्होंने इस स्ट्रैटेजिक बॉम्बर को सेना में शामिल करने की हरी झंडी दी. पुतिन ने गोरबुनोव एविएसन प्लांट के निरीक्षण के बाद 30 मिनट इस एयरक्राफ्ट को उड़ाकर दिखाया.
इस विमान का पहला डिजाइन 1970 में तुपोलेव डिजाइन ब्यूरो ने बनाया था. पुतिन ने जिस जगह उड़ान भरी उसकी डिटेल गुप्त रखी गई थी. हालांकि रूसी सरकार ने पुतिन की उड़ान का Video जारी किया है. पुतिन ने उड़ान के बाद कहा कि यह कई मायनों में एकदम नई मशीन है. एक साधारण आदमी भी इसे कंट्रोल कर सकता है. यह बेहद भरोसेमंद और आधुनिक हथियारों से लैस विमान है. इसमें परमाणु बम या मिसाइल भी लगा सकते हैं.
Tu-160M आधुनिक मिसाइल कैरियर भी है. जिसे पुतिन ने नई जेनरेशन की तकनीक बताया. यह अब रूसी वायुसेना में शामिल हो चुका है. पुराने Tu-160 की तुलना में Tu-160M में 80 फीसदी चीजें बदल दी गई हैं. सबकुछ एकदम नया हो चुका है. जबकि एयरफ्रेम पुराना ही है. इसका नाम मिनिटाइमर शाईमीव (Minitimer Shaimiev) रखा गया है. तातरस्तान गणतंत्र के पहले राष्ट्रपति का यही नाम था.

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh