दुनिया-जगत

PM मोदी ने 40 करोड़ लोगों को गरीबी से दिलाई निजात : जेपी मॉर्गन के CEO

दिल्ली। विश्व प्रसिद्ध और दुनिया के सबसे बड़े वित्तीय संस्थानों में से एक जेपी मॉर्गन चेज के सीईओ जेमी डिमन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है. डिमन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुधारों को आगे बढ़ाकर, समावेशी वित्तीय कार्यक्रमों के माध्यम से 40 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालकर भारत में "अविश्वसनीय काम" किया है.
न्यूयॉर्क का इकोनॉमिक क्लब द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में डिमन ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने भारत में अविश्वसनीय काम किए हैं. उन्होंने कहा, 'उनके पास एक अविश्वसनीय शिक्षा प्रणाली, अविश्वसनीय बुनियादी ढांचा (Infrastructure) है, वह पूरे देश को ऊपर की तरफ ले जा रहे हैं, यह इसलिए हो रहा है क्योंकि यह एक आदमी उतना ही सख्त है...मैं सोचता हूं कि बदलाव लाने के लिए आपको सख्त होना होगा. आप जानते हैं कि वह नौकरशाही के कुछ हिस्सों में बदलाव ला रहे हैं.'
उन्होंने हाल के दिनों में मोदी द्वारा किए गए सुधारों की भी तारीफ भी की. डिमन ने कहा, "उन्होंने यह अविश्वसनीय ट्रेंड शुरू कर दिया है कि कि हर नागरिक को हाथ या आंख की पुतली या उंगली से पहचाना जाता है. उन्होंने 700 मिलियन (70 करोड़) लोगों के लिए बैंक खाते खोले. उनके पैसे सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर हो रहे हैं." उन्होंने पुरानी नौकरशाही प्रणाली में बदलाव के लिए मोदी को सख्त बताते हुए कहा, 'हमें यहां (अमेरिका में) भी इस सख्ती की थोड़ी जरूरत है.' 68 वर्षीय डिमन ने देश की अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था की भी प्रशंसा की, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों द्वारा अपनाई जाने वाली कर प्रणालियों में असमानता से पैदा होने वाले भ्रष्टाचार को खत्म कर दिया है.
उन्होंने कहा,"...मुझे लगता है कि आपको नौकरशाही को तोड़ने के लिए, आपको सख्त होना होगा, और वह वही कर रहे हैं...लेकिन उन सभी की स्थिति बिल्कुल अलग थी, यह लगभग यूरोप की तरह है, वहां पूरी तरह से अलग कर प्रणाली हैं, जो भारी भ्रष्टाचार की वजह बनती है. वह (मोदी) उन सभी चीजों को खत्म कर रहे हैं और हां, वे उन लोगों के उदाहरण हैं जिन्होंने इन चीजों को बदल दिया है.'

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh