दुनिया-जगत

भारतीय सुरक्षा बलों ने खतरे को देखते हुए जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों के साथ-साथ भीतरी इलाकों में जारी किया अलर्ट

 पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नए आतंकी कंट्रोल रूम बनाना शुरू कर दिया है. साथ ही स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू-कश्मीर पर हमले शुरू करने के लिए आतंकी समूहों के बीच तालमेल भी बना रहा है. सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की आईएसआई ने स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू-कश्मीर को लहूलुहान करने के लिए एक नई आतंकी योजना बनाई है. आईएसआई ने पीओके में कई आतंकी समूहों से संपर्क किया है और 15 अगस्त से पहले सुरक्षा बलों पर हमले शुरू करने के लिए तालमेल बना रहा है


सूत्रों ने कहा कि इन बैठकों में आतंकी हमलों की योजना बनाने के साथ जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी घुसपैठ के लिए नए घुसपैठ रास्तों की योजना बनाई गई है. अंग्रेजी टीवी चैनल 'इंडिया टुडे' की खबर के मुताबिक पाकिस्तान की आईएसआई जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ के लिए नए रास्ते तलाश रही है और पीओके में नए कंट्रोल रूम भी स्थापित कर रही है. पाकिस्तान के आईएसआई और आतंकवादी समूह एलओसी के जरिए जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करने की योजना बना रहे हैं, जिनकी पहचान सुरक्षा एजेंसियों ने की है.

इन 8 रास्तों की पहचान की गई है-
 1: नाली (पीओके) से महादेव गैप से मजोत से डुंडेसर वन से कलाकोट से जम्मू-कश्मीर तक.
 2: कोटकोटेरा (पीओके) से ब्राल गली से बागला से कलाकोट से जम्मू-कश्मीर.
 3: निकेल (पीओके) से कोंगा गली से दादोट होते हुए मनजोत से जम्मू-कश्मीर.
 4: कश्मीर के रास्ते बंताल गांव (पीओके) से कास नाला तक.
 5: गोई (पीओके) से सोन गली से नंदेरी से गुरसैन सूरनकोट से जम्मू-कश्मीर.
 6: तारकुंडी (पीओके) कंडी होते हुए बुडाहल से जम्मू-कश्मीर.
 7: डबासी (पीओके) झिका गली से हरनी जंगल से सूरनकोट से जम्मू-कश्मीर.
 8: कुइरेटा (पीओके) मोहरा गैप से जम्मू-कश्मीर तक
 
खुफिया इंटरसेप्ट्स ने आगे खुलासा किया है कि पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के साथ 27 नए आतंकी लॉन्च पैड सक्रिय किए हैं, जिससे 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ में मदद मिल सकें. पीओके में लॉन्च पैड को आतंकवादियों के साथ मजबूत किया गया है और जून से लगभग 146 आतंकवादियों को अलग-अलग लॉन्च पैड पर रखा गया है.

 

 

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh