खेल
अंग्रेजों ने टेके घुटनेः बुमराह ने बरपाया कहर, बल्लेबाजों के छूटे पसीने, इंग्लैंड की पूरी टीम 110 पर ढेर…
शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले की आगमन पर भव्य स्वागत की तैयारी
- शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले 16 जुलाई को
हरमनप्रीत को कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए मिली टीम की कमान
वेस्टइंडीज के दौरे पर बांग्लादेश की पहली जीत
अर्जुन बबूता ने 10 मीटर एयर राइफल में जीता स्वर्ण पदक
शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले के संबंध में गठित समिति की बैठक आज
झूठा सच @ रायपुर :- शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले के संबंध में गठित समिति की बैठक आज स्थानीय सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम के सभा कक्ष में होगी। बैठक की अध्यक्षता खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव करेंगे। बैठक दोपहर 3 बजे प्रारंभ होगी।उल्लेखनीय है कि आजादी के अमृत महोत्सव के 75 वें वर्ष के अवसर पर देश में प्रथम बार आयोजित होने वाले 44 वें शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले का आयोजन 19 जून से 28 जुलाई तक देश के विभिन्न राज्यों में किया जा रहा है। शतरंज ओलंपियाड की शुरूआत चेन्नई में 28 जुलाई से होगी। शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले कोणार्क (ओडिशा) से होते हुए स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर में 16 जुलाई को पहुंचेगी।
जानिए भारत और इंग्लैंड के बीच कब और कहां खेला जाएगा पहला टी20
बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप ने सिंधु से मांगी माफी
भारतीय टीम की टक्कर चीन से
डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने जीता रजत पदक
इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान जसप्रीत बुमराह ने तीन प्लेयर्स को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया
IND VS ENG इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में हार्दिक पांड्या होंगे कप्तान
भारतीय क्रिकेट टीम को आयरलैंड में हालिया दो टी20 मैचों की सीरीज में शानदार कामयाबी मिली। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में पहली बार खेलने उतरी टीम ने बारिश से बाधित पहले मुकाबले में दमदार जीत हासिल की जबकि दूसरे मैच में आखिरी ओवर में रोमांचक जीत के दम पर सीरीज 2-0 से अपने नाम किया। इंग्लैंड के दौरे पर खेले जाने वाले पहले टी20 मुकाबले में आयरलैंड के लिए चुनी गई टीम ही खेलने उतरेगी।
वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर जीत हासिल की
हार्दिक पंड्या ने बतौर कप्तान जीत के साथ किया आगाज
हार्दिक पंड्या की अगुवाई में टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में शानदार आगाज किया है. टीम ने 2 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में आयरलैंड को 7 विकेट से हराया. हैरी टैक्टर के नाबाद 64 रन के सहारे आयरलैंड ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 108 रन बनाए. बारिश के कारण मैच को 12-12 का कर दिया गया था. जवाब में टीम इंडिया ने लक्ष्य को 9.2 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया. पंड्या पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं और वे 12 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट. उन्होंने एक विकेट भी झटका. सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच 28 जून को खेला जाएगा.लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की. पहले ओवर में ईशान किशन ने एक छक्का और 2 चौका लगाया. तीसरे ओवर में ईशान ने फिर एक चौका और एक छक्का लगाया. लेकिन तेज गेंदबाज क्रेग यंग ने उन्हें बोल्ड कर दिया. वे 11 गेंद पर 26 रन बनाकर आउट हुए. पावरप्ले के पहले 4 ओवर में टीम का स्कोर 2 विकेट पर 45 रन था. दीपक हुडा और ईशान किशन ओपनिंग करने उतरे.
मनु भाकर ने जीता दो स्वर्ण पदक
राष्ट्रीय महिला भारोत्तोलन लीग के 7 वें दिन 81 किलोग्राम के यूथ वर्ग में के. ओविया ने स्वर्ण पदक किया हासिल
हिमाचल प्रदेश के नगरोटा बगवां में चल रही राष्ट्रीय महिला भारोत्तोलन लीग के सातवें दिन 81 किलोग्राम के यूथ वर्ग में तमिलनाडु की के. ओविया ने नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। तमिलनाडु की के. ओविया ने 96 किलो भार उठाया। ओविया ने स्नैच में 74 और क्लीन एंड जर्क में 96 किलो के साथ कुल 170 किलोग्राम भार उठाया। पहले यह राष्ट्रीय रिकार्ड 169 किलोग्राम था। इस वर्ग में तेलंगाना की लक्ष्मी प्रासन ने रजत पदक और हिमाचल प्रदेश की सोनाक्षी राणा ने कांस्य पदक हासिल किया। प्रतियोगिता के 81 किलोग्राम भार वर्ग के सीनियर वर्ग में चंडीगढ़ की वंशिता वर्मा ने स्वर्ण पदक हासिल किया। जबकि आरएसपीबी की एन. ललिथा ने रजत पदक और पंजाब की हरमनप्रीत कौर ने कांस्य पदक हासिल किया।