खेल

भारत और इंग्लैंड के बीच कांटे की टक्कर, धाकड़ खिलाड़ी के खेलने पर सस्पेंस बरकार

 
झूठा-सच @ - टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा. टी-20 सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया की नजर वनडे सीरीज जीतने पर भी होगी. हालांकि दोनों टीमों के बीच वनडे मुकाबलों में कांटे की टक्कर देखी जा सकती है. वहीं पहले मुकाबले में भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है.
बता दें कि, टीम इंडिया के गब्बर यानी शिखर धवन 5 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी करते हुए नजर आएंगे. ऐसे में एक बार फिर रोहित और धवन की ओपनिंग जोड़ी मैदान में देखने को मिलने वाली है. जबकि पिछले टी-20 मैच में चोटिल हुए विराट कोहली के खेलने पर अब भी सस्पेंस बना हुआ है. कोहली ग्रोइन इंजरी का शिकार हुए हैं.
 
 
जानकारी के अनुसार यदि कोहली आराम करते हैं, तो कप्तान रोहित अपनी प्लेइंग इलेवन में विराट की जगह ईशान किशन को मौका दे सकते हैं. साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ पिछले टी20 मुकाबले में शतक लगाने वाले सूर्यकुमार यादव का बाहर बैठाना मुश्किल होगा.
वहीं अगर मेजबान टीम इंग्लैंड की बात की जाए तो ये टीम बहुत ही संतुलित और खतरनाक नजर आ रही है. इंग्लैंड की टीम में बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों की भरमार है. ऐसे में इंग्लैंड भारतीय टीम के बीच वनडे सीरीज काफी रोमांचक साबित होने वाली है.
 
संभावित प्लेइंग-11
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली/ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल/रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल.
 
इंग्लिश टीम: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, डेविड विली, रीस टॉपले और मैट पार्किंसन.
और भी

अंग्रेजों ने टेके घुटनेः बुमराह ने बरपाया कहर, बल्लेबाजों के छूटे पसीने, इंग्लैंड की पूरी टीम 110 पर ढेर…

झूठा-सच @- भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. जो बिल्कुल सही साबित हुआ. भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम को 110 रन पर ढेर कर दिया है. इस मुकाबले में बुमराह ने कहर बरपाया है. बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को पस्त कर दिया है. बुमराह ने इंग्लैंड के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
बता दें कि, इंग्लैंड की पूरी टीम 110 रन पर ढेर हो गई है. भारत की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए बुमराह और शामी की जोड़ी ने इस मुकाबले में सभी बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा दिए. दोनों ने मिलकर पूरी बल्लेबाजी क्रम की धज्जियां उड़ाते हुए पूरी टीम को सस्ते में ढ़ेर कर दिया है. इंग्लैंड की ओर से सबसे अधिक बटलर ने 30, डेविड विली ने 21, कार्स ने 15 और मोइन अली ने 14 रनों का योगदान दिया. इतना ही नहीं आज के मुकाबले में शीर्षक्रम के 4 बल्लेबाज बिना खाता खोले ही शून्य पर पवेलियन लौट गए. भारत की ओर से गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट और शामी ने 4 झटके हैं. साथ ही प्रसिद्ध कृष्णा ने भी 1 विकेट लिया है. जिसकी बदौलत टीम इंडिया को जीत के लिए 111 रनों का टारगेट मिला है.
और भी

शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले की आगमन पर भव्य स्वागत की तैयारी

  •  शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले 16 जुलाई को 
झूठा सच @ रायपुर :- शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले के छत्तीसगढ़ आगमन पर भव्य स्वागत की तैयारियां जोर-शोर से प्रारंभ कर दी गई हैं। शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले 16 जुलाई को सुबह 8.40 बजे राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेगी। जहां से यह ओलंपियाड मशाल रायपुर शहर का भ्रमण करते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम स्थल पहुंचेगी। इस दौरान टॉर्च रिले का तेलीबांधा चौक व नगर घड़ी चौक पर भव्य स्वागत होगा। टॉर्च रिले शहर के भ्रमण के बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम पहुंचेगी, जहां अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

गौरतलब है कि शंतरंज ओलंपियाड के 95 साल के इतिहास में भारत को पहली बार 44वें शतरंज ओलंपियाड की मेजबानी मिली है। यह भारत में आयोजित होेने वाला अब तक का सबसे बड़ा खेल आयोजन होगा। इस शतरंज ओलंपियाड में 188 देश शामिल होने की संभावना है। आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश के 75 शहरों में 19 जून से 28 जुलाई तक शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले आयोजित की जा रही है। यह टॉर्च रिले नई दिल्ली से प्रारंभ होकर विभिन्न राज्यों का भ्रमण करते हुए 16 जुलाई को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुुर पहुंचेगी । रायपुर से शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले चेन्नई पहुंचेगी।

शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले के छत्तीसगढ़ आगमन पर तैयारियों के सिलसिले में हाल ही में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। शतरंज ओलंपियाड टार्च रिले के रायपुर भ्रमण के दौरान सुचारू यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, बैरिकेटिंग, स्वागत स्थल तथा मुख्य आयोजन स्थल पर की जाने वाली तैयारियों की जिम्मेदारी विभिन्न विभागों को साैंपी गई। इस आयोजन में खेल एवं युवा कल्याण विभाग सहित छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ, छत्तीसगढ़ प्रदेश चेस एसोसिएशन की सक्रिय भागीदारी होगी।
और भी

हरमनप्रीत को कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए मिली टीम की कमान

हरमनप्रीत कौर की अगुआई में भारतीय महिला टीम कॉमनवेल्थ गेम्स में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार है. गेम्स के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. गेम्स में पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया है और यहां टी20 के मुकाबले होने हैं. भारतीय टीम पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. गेम्स के मुकाबले 28 जुलाई से 8 अगस्त तक बर्मिंघम में होने हैं. पिछले दिनों भारतीय टीम ने श्रीलंका का दौरा किया था. वहां टीम ने टी20 और वनडे दोनों सीरीज पर कब्जा किया. ऐसे में खिलाड़ी श्रीलंका के अच्छे प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे.

बीसीसीआई ने टीम की घोषणा करते हुए बताया, ऑल इंडिया महिला सेलेक्शन कमेटी ने 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनी है. भारतीय टीम पहली बार गेम्स में शामिल होगी. मालूम हो कि पिछले दिनों मिताली राज के संन्यास के बाद हरमनप्रीत कौर को वनडे टीम की भी कमान मिली है. उन्होंने पहली ही सीरीज में श्रीलंका में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया. गेम्स के कुल 8 टीमें उतर रही हैं.

रोड्रिग्ज को भी मौका
भारतीय महिला टीम में जेमिमा रोड्रिग्ज को भी जगह मिली है. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज तानिया भाटिया ने भी टीम में जगह बनाई है, लेकिन ऋचा घोष 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. उन्हें स्टैंडबाय के तौर पर शामिल किया गया है. स्नेह राणा का प्रदर्शन अच्छा रहा है, लेकिन वे चोट के कारण श्रीलंका दौरे पर नहीं जा सकी थीं. उन्हें भी गेम्स के लिए टीम में जगह मिली है. वे अभी एनसीए में रिहैब कर रही हैं. बतौर तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह और पूजा वस्त्रकार को शामिल किया गया है.

8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया
गेम्स में कुल 8 टीमों को मौका मिला है और इन्हें 2 ग्रुप में बांटा गया है. दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमों को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी. ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और बारबाडोस को जगह मिली है. वहीं ग्रुप-बी में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका को शामिल किया गया है. भारत को 29 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया से, 31 जुलाई को पाकिस्तान से और 3 अगस्त को बारबाडोस से मुकाबला खेलना है. सेमीफाइनल के मुकाबले 6 अगस्त को जबकि गोल्ड मेडल और ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले 7 अगस्त को खेले जाएंगे.

कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, एस मेघना, तानिया भाटिया, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्रकार, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, जेमिमा रोड्रिग्ज, राधा यादव, हरलीव देओल और स्नेह राणा |
 
और भी

वेस्टइंडीज के दौरे पर बांग्लादेश की पहली जीत

बांग्लादेश की टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहां मेजबान टीम के खिलाफ बांग्लादेश की टीम को टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। दो मैचों की टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज ने 2-0 से जीती और तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-0 से अपने नाम की, जहां एक मैच बारिश के कारण कैंसिल हो गया था। हालांकि, अब बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के दौरे पर पहली जीत हासिल कर ली है। 

रविवार को खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल की। बारिश के कारण ये मैच 41-41 ओवर का खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान कैरेबियाई टीम 41 ओवर में 9 विकेट खोकर 149 रन बना सकी। वेस्टइंडीज के कई खिलाड़ियों को शुरुआत मिली, लेकिन कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। यही हार का प्रमुख कारण रहा। 

उधर, 150 रन का लक्ष्य बांग्लादेश की टीम ने 31.5 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बांग्लादेश के लिए 41 रन की पारी महमदुल्लाह ने खेली, जबकि 37 रन नजमुल हसन ने बनाए। वहीं, 33 रन की पारी कप्तान तमीम इकबाल ने खेली। इसी के साथ बांग्लादेश की टीम सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। इस मैच में 9 ओवर में 2 मेडेन फेंककर 3 विकेट चटकाने वाले मेहिदी हसन को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला। 
 
और भी

अर्जुन बबूता ने 10 मीटर एयर राइफल में जीता स्वर्ण पदक

युवा भारतीय निशानेबाज अर्जुन बबूता ने सोमवार को यहा आईएसएसएफ विश्व कप की पुरुष 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में देश के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता।स्वर्ण पदक के मुकाबले में अर्जुन ने तोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता लुकास कोजेंस्की को 17-9 से हराया। पंजाब के 23 साल के अर्जुन 2016 से भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इससे पहले वह रैंकिंग मुकाबले में 661.1 अंक के साथ शीर्ष पर रहते हुए स्वर्ण पदक के मुकाबले में जगह बनाने में सफल रहे थे।यह अर्जुन का सीनियर टीम के साथ पहला स्वर्ण पदक है। उन्होंने अजरबेजान के गबाला में 2016 जूनियर विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता था।स्पर्धा में हिस्सा ले रहे एक अन्य भारतीय पार्थ मखीजा 258.1 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहे। इजराइल के 33 साल के सर्गेई रिक्टर 259.9 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
 
 
और भी

शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले के संबंध में गठित समिति की बैठक आज

 झूठा सच @ रायपुर :-  शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले के संबंध में गठित समिति की बैठक आज स्थानीय सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम के सभा कक्ष में होगी। बैठक की अध्यक्षता खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव करेंगे। बैठक दोपहर 3 बजे प्रारंभ होगी।उल्लेखनीय है कि आजादी के अमृत महोत्सव के 75 वें वर्ष के अवसर पर देश में प्रथम बार आयोजित होने वाले 44 वें शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले का आयोजन 19 जून से 28 जुलाई तक देश के विभिन्न राज्यों में किया जा रहा है। शतरंज ओलंपियाड की शुरूआत चेन्नई में 28 जुलाई से होगी। शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले कोणार्क (ओडिशा) से होते हुए स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर में 16 जुलाई को पहुंचेगी।

और भी

जानिए भारत और इंग्लैंड के बीच कब और कहां खेला जाएगा पहला टी20

भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमें तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में गुरुवार (7 जुलाई) को आमने सामने होंगी. यह मुकाबला साउथैम्पटन में खेला जाएगा. एजबेस्टन में पुनर्निधारित 5वें टेस्ट मैच में मिली हार के बाद अब टीम इंडिया टी20 सीरीज में जीत से आगाज करना चाहेगी. पहले टी20 में ऋषभ पंत, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में युवा खिलाड़ियों को एक बार फिर अपनी छाप छोड़ने का मौका मिलेगा. पंत की जगह पहले टी20 मुकाबले में दिनेश कार्तिक विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालेंगे.

टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से इंग्लैंड टी20 सीरीज बेहद अहम कोरोना से उबरने के बाद रोहित ने बुधवार को पहली बार अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि टी20 सीरीज से यह पता चल जाएगा कि टी20 विश्व कप से पहले टीम की क्या स्थिति है. उन्होंने कहा, ''इस साल के आखिर में विश्व कप होना है लिहाजा यह सीरीज अहम है और हर मैच महत्वपूर्ण है.'' कप्तान ने यह भी कहा कि हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ टी20 क्रिकेट में पदार्पण करने वाले तेज गेंदबाज उमरान मलिक भारतीय रणनीति का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा, ''उमरान हमारी रणनीति में शामिल है. हम फिलहाल उसे उसकी भूमिका समझा रहे हैं और यह भी कि टीम उससे क्या चाहती है.'

पहले टी20 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलि इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11: जेसन रॉय, जॉस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मलान, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रूक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, टायमल मिल्स, रीस टोपले और मैट पर्किंसन.
और भी

बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप ने सिंधु से मांगी माफी

पीवी सिंधु ने अप्रैल में एशियन चैंपियनशिप बैडमिंटन टूर्नामेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में उन्हें जापान की अकाने यामागुची से शिकस्त मिली थी, जिसके बाद कोर्ट पर ही उनके आंसू निकल आए थे। यह सब चेयर अंपायर के फैसले की गड़बड़ी के कारण हुआ था। हालांकि उनकी हार या मेडल के रंग की भरपाई तो नहीं हो सकती पर हार से मिला गम कुछ हल्का जरूर हो गया है।

बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप ने सिंधु से मांगी माफी
बैडमिंटन एशिया टेक्निकल कमिटी के चेयरमैन चि शेन चेन ने दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु से माफी मांगी है। उन्होंने बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के वुमेंस सिंगल्स सेमीफाइनल में रेफरी के मानवीय भूल के लिए खेद जताया है।
 
यह गड़बड़ी सिंधु और जापान की अकाने यामागुची के बीच हुए मुकाबले के दौरान हुई, जहां सिंधु को तीन गेम में हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय शटलर पहला गेम जीतने के बाद दूसरे गेम में 14-11 से आगे थीं। ठीक तभी, अंपायर ने सिंधु पर सर्विस करने में देरी के चलते एक प्वॉइंट की पेनेल्टी लगा दी।
 
इस फैसले से ओलंपिक पदक विजेता का ध्यान भंग हुआ और मोमेंटम यामागुची की तरफ शिफ्ट हो गया। सिंधु ने इस मुकाबले को 21-13, 19-21, 16-21 सें गंवाया। इस घटना के बाद भारतीय स्टार शटलर सिंधु के कोर्ट पर आंसू निकल आए थे।
 
अब बैडमिंटन एशिया टेक्निकल कमिटी के चेयरमैन ने 27 साल की भारतीय शटलर से माफी मांगते हुए कहा है कि आगे ऐसी मानवीय भूलें न हों इसके लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं उन्होंने कहा, "दुर्भाग्यवश हम अब इसे सुधार नहीं सकते। बहरहाल, हमने ऐसी मानवीय भूलों को भविष्य में टालने के लिए तमाम जरूरी कदम उठाए हैं। हम आपकी तकलीफ के लिए आपसे तहे दिल से माफी मांगते हैं। हम मानते हैं कि ये खेल का एक हिस्सा है, जिसे स्वीकार करना पड़ता है।"
 

 

और भी

भारतीय टीम की टक्कर चीन से

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता इंग्लैंड के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ के दौरान शानदार खेल दिखाने वाली भारतीय महिला टीम मंगलवार को महिला हॉकी विश्व कप में चीन से भिड़ेगी। इस दौरान महिला टीम खामियों को दूर करके चीन को हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल करना चाहेगी। कप्तान और गोलकीपर सविता पूनिया की अगुवाई में भारत ने शानदार रक्षात्मक खेल दिखाते हुए पूल बी के अपने पहले मैच में रविवार को इंग्लैंड को बराबरी पर रोका। उप कप्तान दीप ग्रेस एक्का, निक्की प्रधान, गुरजीत कौर और उदिता ने बेहतरीन खेल दिखाया जिससे इंग्लैंड की टीम 60 मिनट के खेल के दौरान एक भी पेनाल्टी कॉर्नर हासिल नहीं कर सकी।

टीम की एकमात्र चूक नौवें मिनट में इसाबेला पेटर का गोल रहा। इसे छोड़ दिया जाए तो भारत की रक्षापंक्ति इंग्लैंड के प्रयासों को नाकाम करने में सफल रही। भारतीय टीम ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने के मामले में एक बार फिर निराश किया और टीम 7 पेनाल्टी कॉर्नर पर सिर्फ एक गोल कर सकी,जो 28वें मिनट में वंदना कटारिया ने किया। भारत ने भी इंग्लैंड के खिलाफ कई मौके बनाए लेकिन अग्रिम पंक्ति के खिलाफ इनमें से अधिकांश को भुनाने में विफल रहे।
 
फॉर्म और रैंकिंग को देखते हुए दुनिया की आठवें नंबर की भारतीय टीम अब अग्रिम पंक्ति की खामियों को दूर करके दुनिया की 13वें नंबर की टीम चीन को हराने का प्रयास करेगी, जिसने रविवार को पूल बी के एक अन्य मैच में न्यूजीलैंड को 2-2 से बराबरी पर रोका। इन टीमों के बीच हुए पिछले दोनों मुकाबले भारत ने जीते हैं। ओमान में आयोजित हुए एफआईएच प्रो लीग मुकाबले के पहले मैच में चीन को 7-1 से हराने के बाद भारत ने दूसरा मैच 2-1 से जीता था। पूल बी के एक अन्य मैच में इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड से होगा।
और भी

डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने जीता रजत पदक

ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा ने प्रतिष्ठित डायमंड लीग में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए रजत पदक जीता. गुरुवार को वह काफी करीब से 90 मीटर दूर भाला फेंकने से चूक गए, लेकिन उन्हें भरोसा है कि वह इस साल इस लक्ष्य को हासिल कर लेंगे. नीरज पहली बार डायमंड लीग शीर्ष तीन में जगह बनाने में सफल रहे. 24 साल के एथलीट ने पहले ही प्रयास में 89.94 मीटर दूर भाला फेंका. जिससे वह महज छह सेंटीमीटर से 90 मीटर से चूक गए.इस दौरान उन्होंने अपने 89.30 मीटर के राष्ट्रीय रिकॉर्ड को बेहतर किया, जो उन्होंने 14 जून को फिनलैंड के तुर्कु में पावो नुर्मी खेलों में दूसरे स्थान पर रहकर हासिल किया था. नीरज के अन्य थ्रो 84.37 मीटर, 87.46 मीटर, 84.77 मीटर, 86.67 मीटर और 86.84 मीटर के रहे.

90 मीटर: और लग रहा था कि कर दूंगा, पर...चोपड़ा ने रजत पदक जीतने के बाद 'जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स' से कहा, 'पहला थ्रो काफी अच्छा था, मुझे अच्छा लग रहा है. ऐसा नहीं था कि पहले थ्रो में ही करना है. 90 मीटर के काफी करीब था, और लग रहा था कि कर दूंगा, पर अपना सर्वश्रेष्ठ किया तो अच्छा लग रहा है.' विश्व चैम्पियन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 90.31 मीटर की दूरी से स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने यह दूरी तीसरे प्रयास में हासिल की. नीरज चोपड़ा ने कहा, 'मैं अब 90 मीटर के करीब हूं और इस साल मैं ऐसा कर सकता हूं. आज नहीं जीता, लेकिन मुझे अच्छा लग रहा है क्योंकि मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ किया.'

चोपड़ा अगस्त 2018 में ज्यूरिख में डायमंड लीग मीट में चौथे स्थान पर रहे थे. वह चार साल में पहली बार डायमंड लीग में खेल रहे थे. वह 7 बार डायमंड लीग मीट (2017 में तीन बार और 2018 में चार बार) में हिस्सा ले चुके हैं. उन्होंने कहा, 'जब एंडरसन पीटर्स ने 90 मीटर की दूरी तय की तो मुझे भी लगा कि मुझे भी ऐसा करना होगा. मेरे दिमाग में था कि सब कुछ परफेक्ट होना चाहिए, भाला एक ही लाइन में जाना चाहिए और तकनीक परफेक्ट होनी चाहिए. जब सब कुछ परफेक्ट होगा तभी आप इतनी लंबी दूरी तक थ्रो कर सकते हो.'

चोपड़ा ने कहा, 'प्रतिस्पर्धा थी, लेकिन मैं खुश हूं कि मेरे सभी थ्रो काफी अच्छे थे. मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं. मैं लंबे समय बाद खेल रहा हूं और अगली प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा.' नजरें अब विश्व चैम्पियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर चोपड़ा की निगाहें 15 से 24 जुलाई तक अमेरिका के यूजीन में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर लगी हुई हैं.

विश्व चैम्पियनशिप में भारत का सिर्फ एक ही पदक है जो लंबी कूद की महान एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2003 में कांस्य पदक से हासिल किया था, तो क्या इससे उन पर दबाव होगा.इस पर उन्होंने कहा, 'नहीं, विश्व चैम्पियनशिप में एक ही पदक है, इसका कोई दबाव नहीं है. बस पूरी कोशिश करेंगे. वैसे ओरेगोन में जाकर ही पता चलेगा. हर प्रतियोगिता, प्रत्येक दिन अलग होता है. जब मैं ओरेगोन में खेलना शुरू करूंगा तो ही पता चलेगा कि मैं ओलंपिक चैम्पियन का दबाव महसूस कर रहा हूं या नहीं.'
और भी

इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान जसप्रीत बुमराह ने तीन प्लेयर्स को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया

भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बने स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. रोहित शर्मा के कोविड पॉजिटिव होने की वजह से जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे हैं. उन्होंने मैच में कई चौंकाने वाले फैसले लिए हैं. उन्होंने 3 धाकड़ प्लेयर्स को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी है.
1. मयंक अग्रवाल
मयंक अग्रवाल इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में ओपनिंग करने के बड़े दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन कप्तान बुमराह ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में लेने लायक नहीं समझा. जबकि मयंक अग्रवाल ने ओपनिंग करते हुए टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. उनके पास अपार अनुभव है, जो टीम इंडिया के काम आ सकता था. मयंक अग्रवाल ने 21 टेस्ट मैचों में 1488 रन बनाए हैं. फिर इतने धाकड़ बल्लेबाज को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया.
2. केएस भरत
केएस भरत ने प्रैक्टिस मैच में शानदार खेल दिखाया था. उन्होंने 70 रन और 40 रनों की पारी खेली थी. उनकी विकेटकीपिंग स्किल भी कमाल की है. केएस भरत विस्फोटक बैटिंग में फेमस हैं. उन्हें श्रेयस अय्यर की जगह मौका दिया जा सकता था. भरत ने आईपीएल में अपने दम पर आरसीबी टीम को कई मैच जिताए हैं.
3. उमेश यादव
विदेशी पिचें हमेशा से ही फास्ट बॉलर्स को सपोर्ट करती हैं. इन पिचों पर उमेश यादव कहर बरपाने के लिए जाने जाते हैं. उमेश यादव अपनी सटीक लाइन लेंथ के लिए फेमस हैं. उनके पास वह कला है कि वो किसी भी पिच पर विकेट चटका सकते हैं. उमेश यादव ने भारत के लिए 58 टेस्ट मैचों में 158 विकेट लिए हैं |
 
और भी

IND VS ENG इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में हार्दिक पांड्या होंगे कप्तान

भारतीय क्रिकेट टीम को आयरलैंड में हालिया दो टी20 मैचों की सीरीज में शानदार कामयाबी मिली। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में पहली बार खेलने उतरी टीम ने बारिश से बाधित पहले मुकाबले में दमदार जीत हासिल की जबकि दूसरे मैच में आखिरी ओवर में रोमांचक जीत के दम पर सीरीज 2-0 से अपने नाम किया। इंग्लैंड के दौरे पर खेले जाने वाले पहले टी20 मुकाबले में आयरलैंड के लिए चुनी गई टीम ही खेलने उतरेगी।

भारत की टीम को इंग्लैंड के दौरे पर पहले एक टेस्ट मैच खेलना है उसके बाद तीन टी20 और इतने ही वनडे में दो-दो हाथ करना है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट पांच जुलाई को खत्म होगा और पहला टी-20 मैच सात जुलाई को है इसलिए आयरलैंड के खिलाफ टी-20 मैच खेलने वाली टीम पहला टी-20 खेलेगी। इसके बाद दूसरे टी-20 मैच से सभी सितारा खिलाडि़यों की वापसी होगी। टेस्ट मैच के बाद तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है। उसके बाद तीन वनडे खेले जाएंगे।

बीसीसीआइ के एक अधिकारी ने बताया, "जो टीम आयरलैंड के खिलाफ टी20 खेलने के लिए चुनी गई थी वही इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले तक बनी रहेगी। इसके बाद दूसरे टी20 मैच से भारत के स्टार खिलाड़ियों (रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रिषभ पंत, रवींद्र जडेजा) की वापसी होगी। एक बार जब ये सभी खिलाड़ी अच्छे से आराम कर लेंगे तो वह लिमिटेड ओवर क्रिकेट की टीम में वापसी करेंगे लेकिन आयरलैंड में टी20 सीरीज खेलने वाले ज्यादातर खिलाड़ी टीम के साथ बने रहेंगे।"हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, इशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्रा सिंह चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।
और भी

वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर जीत हासिल की

वेस्टइंडीज ने सेंट लूसिया में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 10 विकेट से हराते हुए दो मैच की टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया। पहले टेस्ट में मेजबान टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। मैच के चौथे दिन बांग्लादेश ने आखिरी पारी में विंडीज के सामने जीत के लिए मात्र 13 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे टीम ने बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज के लिए इस मैच में जीत के हीरो काइल मेयर्स रहे जिन्होंने पहली पारी में 146 रन बनाकर वेस्टइंडीज को अहम बढ़त दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वहीं इस सीरीज में उन्होंने सबसे ज्यादा रन भी ठोके जिसकी वजह से उन्हें मैन ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।+-

बात मुकाबले की करें तो चौथे दिन की शुरुआत बांग्लादेश ने 6 विकेट के नुकसान पर 132 रनों से की थी। 148 के स्कोर पर अल्जारी जोसेफ ने मेहदी हसन को आउट कर मेहमान टीम को दिन का पहला झटका दिया। इसके बाद एबादोत हुसैन, शोरीफुल इस्लाम और खालिद अहमद दूसरे छोर पर मौजूद विकेट कीपर बल्लेबाज नुरुल हसन का साथ नहीं दे पाए और तीनों खिलाड़ी बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। नुरुल हसन नाबाद 60 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच, अल्जारी जोसेफ और जायडेन सील्स ने 3-3 विकेट लिए।

बांग्लादेश को दूसरी पारी में 186 रनों पर ढेर करने के बाद वेस्टइंडीज को मात्र 13 रनों का लक्ष्य मिला था, लंच के बाद सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रैथवेट (4) और जॉन कैंपबेल (9) ने इसे बिना विकेट खोए हासिल कर लिया।वेस्टइंडीज ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। बांग्लादेश को पहली पारी में 234 रनों पर ढेर कर विंडीज ने 408 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया था। पहली पारी के बाद मेजबान टीम 174 रन आगे थी।
और भी

हार्दिक पंड्या ने बतौर कप्तान जीत के साथ किया आगाज

 हार्दिक पंड्या की अगुवाई में टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में शानदार आगाज किया है. टीम ने 2 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में आयरलैंड को 7 विकेट से हराया. हैरी टैक्टर के नाबाद 64 रन के सहारे आयरलैंड ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 108 रन बनाए. बारिश के कारण मैच को 12-12 का कर दिया गया था. जवाब में टीम इंडिया ने लक्ष्य को 9.2 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया. पंड्या पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं और वे 12 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट. उन्होंने एक विकेट भी झटका. सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच 28 जून को खेला जाएगा.लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की. पहले ओवर में ईशान किशन ने एक छक्का और 2 चौका लगाया. तीसरे ओवर में ईशान ने फिर एक चौका और एक छक्का लगाया. लेकिन तेज गेंदबाज क्रेग यंग ने उन्हें बोल्ड कर दिया. वे 11 गेंद पर 26 रन बनाकर आउट हुए. पावरप्ले के पहले 4 ओवर में टीम का स्कोर 2 विकेट पर 45 रन था. दीपक हुडा और ईशान किशन ओपनिंग करने उतरे.


पहली गेंद पर सूर्यकुमार हुए आउट
नंबर-3 पर सूर्यकुमार यादव के लिए यह मैच खास नहीं रहा. वे पहली ही गेंद पर यंग का शिकार हुए. यंग ने लगातार 2 गेंद पर ईशान और सूर्यकुमार को पवेलियन भेजा. टीम के 50 रन छठे ओवर में पूरे हुए. छठे ओवर में ऑफ स्पिनर एंडी मैक्ब्रायन के ओवर में पंड्या ने 2 और हुडा ने एक छक्का लगाया. ओवर में 21 रन बने. 7वें ओवर में हुडा ने तेज गेंदबाज ओल्फर्ट की गेंद पर छक्का जड़ा. दोनों ने 64 रन की बड़ी साझेदारी की. पंड्या 12 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हुए. एक चौका और 3 छक्का लगाया. वहीं हुडा 29 गेंद पर 47 रन बनाकर नाबाद रहे. 6 चौका और 2 छक्का जड़ा. दिनेश कार्तिक ने 4 गेंद पर नाबाद 5 रन बनाए.

पावरप्ले में गंवाए 3 विकेट
इससे पहले पंड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहला ओवर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने डाला. उन्होंने 5वीं गेंद पर कप्तान एंड्रयू बॉलबिर्नी को पवेलियन भेजकर टीम को बड़ी सफलता दिलाई. वे खाता भी नहीं खोल सके. दूसरे ओवर में कप्तान हार्दिक पंड्या ने धाकड़ बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग को आउट किया. वे 4 रन बनाकर आउट हुए. वे टी20 इंटरनेशनल में शतक भी जड़ चुके हैं. पावरप्ले के 4 ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर 3 विकेट पर 22 रन था. चौथे ओवर में आवेश खान ने गारेथ डेनली को आउट किया. उन्होंने 8 रन बनाए.

छठे ओवर में आए उमरान
जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक मैच से इंटरनेशनल डेब्यू कर रहे थे. उन्हें छठे ओवर में गेंदबाजी करने का मौका मिला. उन्होंने 4 लेग बाई सहित 18 रन दिए. हैरी टेक्टर ने एक चौका और एक छक्का लगाया. आयरलैंड के 50 रन छठे ओवर में पूरे हुए. टेक्टर ने एक ओर से टीम को संभाले रखा. 8वें ओवर में लॉर्कन टकर ने पंड्या के ओवर में 2 छक्के लगाए. स्कोर 3 विकेट पर 69 रन हो गया. 9वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने टीम को चौथी सफलता दिलाई |
और भी

मनु भाकर ने जीता दो स्वर्ण पदक

शीर्ष पिस्टल निशानेबाज मनु भाकर ने 20वीं कुमार सुरेंद्र सिंह मेमोरियल निशानेबाजी प्रतियोगिता में महिला और जूनियर महिला 10 मीटर एयर पिस्टल खिताब जीतकर दो स्वर्ण पदक हासिल किए हरियाणा की 20 साल की निशानेबाज ने 263.9 अंक के स्कोर से आठ महिलाओं के सेमीफाइनल में अपनी प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ा।

हमवतन अर्शदीप कौर ने मनु को कड़ी चुनौती दी और स्वर्ण पदक के मुकाबले में भी यही हाल रहा लेकिन पूर्व नंबर एक निशानेबाज मनु ने करीबी फाइनल में कौर को 16-14 से शिकस्त दी। कौर 260.5 अंक के स्कोर से दूसरे स्थान पर रहीं जबकि हरियाणा की राधिका तंवर ने कांस्य पदक जीता। जूनियर महिला स्पर्धा में मनु ने 249 के स्कोर से शीर्ष स्थान हासिल किया

उन्होंने उत्तर प्रदेश की युविका तोमर को 16-12 से पराजित किया। युविका तोमर ने 252.7 अंक से दूसरा और हरियाणा की लक्षिता ने 246.7 अंक से तीसरा स्थान हासिल किया। शिखा नरवाल ने युवा वर्ग में जीत हासिल की जिसमें लक्षिता ने रजत पदक जीता। युविका ने अंजलि चौधरी और देवांशी धामा के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश के लिए टीम खिताब जीता। हरियाणा ने रजत जबकि महाराष्ट्र ने कांस्य पदक हासिल किया।
और भी

राष्ट्रीय महिला भारोत्तोलन लीग के 7 वें दिन 81 किलोग्राम के यूथ वर्ग में के. ओविया ने स्वर्ण पदक किया हासिल

हिमाचल प्रदेश के नगरोटा बगवां में चल रही राष्ट्रीय महिला भारोत्तोलन लीग के सातवें दिन 81 किलोग्राम के यूथ वर्ग में तमिलनाडु की के. ओविया ने नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। तमिलनाडु की के. ओविया ने 96 किलो भार उठाया। ओविया ने स्नैच में 74 और क्लीन एंड जर्क में 96 किलो के साथ कुल 170 किलोग्राम भार उठाया। पहले यह राष्ट्रीय रिकार्ड 169 किलोग्राम था। इस वर्ग में तेलंगाना की लक्ष्मी प्रासन ने रजत पदक और हिमाचल प्रदेश की सोनाक्षी राणा ने कांस्य पदक हासिल किया। प्रतियोगिता के 81 किलोग्राम भार वर्ग के सीनियर वर्ग में चंडीगढ़ की वंशिता वर्मा ने स्वर्ण पदक हासिल किया। जबकि आरएसपीबी की एन. ललिथा ने रजत पदक और पंजाब की हरमनप्रीत कौर ने कांस्य पदक हासिल किया।

जूनियर वर्ग में केरल की अमृता पी. सूनी ने स्वर्ण पदक, गुजरात की गजार आयुषी उमेश भाई ने रजत पदक और हेमा गंनागे ने कांस्य पदक जीत। यूथ वर्ग में केरल की अमृथा पी. सूनी ने स्वर्ण पदक, महाराष्ट्र की हर्षदा अमर पाटिल ने रजत पदक और हरियाणा की पूजा ने कांस्य पदक प्राप्त। इसके अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश की सिमरन राणा को 5,000 की नकद राशि प्राप्त की। हिमाचल प्रदेश भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष प्रदीप उपाध्यक्ष डॉ. छवि कश्यप ने बताया कि कल 22 जून को इस प्रतियोगिता के समापन पर प्रदेश के खेल मंत्री राकेश पठानिया मुख्य अतिथि होंगे।
 
और भी

105 साल की रमाबाई ने राष्ट्रीय ओपन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीते दो स्वर्ण पदक

गुजरात के वडोदरा में आयोजित राष्ट्रीय ओपन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जब हरियाणा के चरखी दादरी जिले की 105 साल की रमाबाई ने दौड़ लगाई तो वहां मौजूद दर्शकों ने दांतों तले उंगलियां दबा लीं।गुजरात के वडोदरा में आयोजित राष्ट्रीय ओपन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जब हरियाणा के चरखी दादरी जिले की 105 साल की रमाबाई ने दौड़ लगाई तो वहां मौजूद दर्शकों ने दांतों तले उंगलियां दबा लीं। ग्रैंड ओल्ड लेडी रमाबाई ने लोगों को निराश भी नहीं किया और अपने हौसले और जुनून की बदौलत 100 मीटर और 200 मीटर स्प्रिंग दौड़ में दो स्वर्ण पदक जीते।

मान कौर का रिकॉर्ड तोड़ा
वडोदरा में जब दौड़ शुरू हुई तो दर्शक उनके हौसले को देखकर खुश थे। उन्होंने जैसे ही 100 मीटर की दौड़ 45.40 सेकंड में पूरी की, वैसे ही एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बना दिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड 2017 में 101 साल की मान कौर के नाम था, जिन्होंने 74 सेकंड में रेस पूरी की थी। रविवार को 200 मीटर की दौड़ को उन्होंने 1 मिनट, 52.17 सेकंड में पूरी की

रोज सुबह करती हूं जॉगिंग
105 साल की उम्र में खुद को फिट रहने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं हर सुबह जल्दी उठती हूं और जॉगिंग करती हूं। मैं अपने घर के सारे काम खुद करती हूं। मैं खेतों में भी रोज काम करती हूं। वहीं कहती हैं कि अभी मुझे कोई नहीं रोक सकता। मुझे हमेशा से खुद पर भरोसा रहा है। मैं अब विदेश यात्रा करना चाहती हूं।

जब जन्म हुआ था, तब विश्व युद्ध प्रथम चरम पर था
रामबाई का जन्म 1917 में हुआ था, तब विश्व युद्ध प्रथम अपने चरम पर था। वहीं भारत में जॉर्ज पंचम (रानी एलिजाबेथ द्वितीय के दादा) का शासन था। उस समय भी संयुक्त राष्ट्र में पहली बार पुलित्जर पुरस्कार दिया गया था। रमाबाई ने जीत के बाद कहा कि यह एक अच्छा एहसास है और मैं फिर से दौड़ना चाहती हूं।
और भी