खेल

आज रायपुर में रेसलर बबीता फोगाट

झूठा सच @ रायपुर :-  रेसलर और भाजपा नेत्री बबीता फोगाट आज रायपुर आएंगी। रायपुर पहुंचने के बाद बबीता शंकर नगर में आयोजित भाजपा नेता मनोज प्रजापति की जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगी। कार्यक्रम में सफाई मित्रों का सम्मान होगा।कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष विष्णु देव साय भी शामिल होंगे। संगठन महामंत्री पवन साय और अंतरराष्ट्रीय रेसलर भाजयुमो की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बबीता फोगाट कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में शहर के 700 सफाई कर्मी उपस्थित रहेंगे।

 

और भी

नेरोका ने श्रीनिदी डेक्कन को 3-2 से किया पराजित

आई लीग में अपना पहला मुकाबला खेल रहे स्पेन के स्ट्राइकर सर्जियो मेंडीगुचिया की हैट्रिक के दम पर नेरोका एफसी ने श्रीनिदी डेक्कन को 3-2 से पराजित किया। लीग में पदार्पण कर रहे श्रीनिदी डेक्कन की ओर से गिरिक खोसला (41वें मिनट) और डेविड कास्तेनादा मुनोज (59वें मिनट) ने गोल दागे लेकिन मणिपुर की टीम सर्जियो (15वें,22वें, 49वें मिनट) की हैट्रिक से तीन अंक हासिल करने में सफल रही।नेरोका ने अपने नए खिलाड़ी सर्जियो की बदौलत 15वें मिनट में बढ़त बनाई। उन्होंने स्पेन के अपने साथ खिलाड़ी जुआन मेरा की फ्री किक पर यह गोल किया। सर्जियो और मेरा की जोड़ी ने 22वें मिनट में एक और गोल दागा।

मेरा ने फ्रीकिक पर आई गेंद को अपने कब्जे में लिया और सर्जियो को पास दिया जिन्होंने गोल करने में कोई गलती नहीं की। खोसला ने 41वें मिनट में गोल दागकर स्कोर 1-2 किया। मध्यांतर के बाद 49वें मिनट में सर्जियो ने एक और गोल करके पदार्पण मुकाबले में हैट्रिक बनाई। कास्तेनादा ने 59वें मिनट में हैडर से गोल दागकर नेरोका की बढ़त को कम किया लेकिन श्रीनिदी डेक्कन को हार से नहीं बचा पाए।
 

 

और भी

मेसी-रोनाल्डो हैं क्लब के नंबर-1 स्कोरर

नई दिल्ली:- अर्जेंटीना के कप्तान फुटबॉलर लियोनल मेसी और पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो भले उम्रदराज हो गए हों, लेकिन फुटबॉल के मैदान पर उनका जादू कम नहीं हुआ है। मेसी ने इस साल 11 अगस्त को अपने पहले क्लब बार्सिलोना को छोड़कर पेरिस सेंट जर्मेन के साथ करार दिया था। इसके तीन सप्ताह बाद ही रोनाल्डो युवेंटस छोड़ अपने पुराने क्लब मैनचेस्टर यूनाईटेड पहुंच गए। क्लब बदलने के बावजूद दोनों खिलाड़ी इस साल अपनी-अपनी पिछली टीमों के टॉप स्कोरर हैं। मेसी बार्सिलोना और रोनाल्डो युवेंटस के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी के तौर पर साल का अंत करेंगे।
बार्सिलोना और युवेंटस के लिए 2021-22 का सीजन आधे से ज्यादा खत्म हो चुका है। फिर भी अब तक दोनों क्लब का न कोई भी मौजूदा और न ही पूर्व खिलाड़ी मेसी और रोनाल्डो को पीछे नहीं छोड़ पाया है। मेसी ने बार्सिलोना को छोड़ने से पहले उसके लिए 2021 में 28 गोल दागे थे। बार्सिलोना और सेविला के बीच हुए पिछले मैच तक मेसी से आगे कोई नहीं निकल सका। यह मुकाबला बार्सिलोना और सेविला के लिए साल का अंतिम मैच था।
और भी

नेशनल घुड़सवारी प्रतियोगिता में अमन राज सिंह ने जीत गोल्ड

मुंबई में आयोजित नेशनल घुड़सवारी प्रतियोगिता में राजस्थान के अमन राज सिंह ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। जयपुर के रहने वाले अमन ने सिर्फ 14 साल की उम्र में यह प्रतियोगिता जीती है। नेशनल घुड़सवारी प्रतियोगिता में देश भर से 100 से ज्यादा घुड़सवारों ने भाग लिया था। इनको पीछे छोड़ते हुए अमन राज ने अपने शहर का नाम रोशन किया है। अमन पिछले कई सालों से घुड़सवारी में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं अमन की सफलता में उनके कोच भागीरथ का अहम योगदान है। अमन इससे पहले जयपुर घुड़सवारी चैंपियनशिप और जूनियर नेशनल घुड़सवारी चैंपियनशिप में भी भाग ले चुके हैं।

और भी

विजय हजारे ट्रॉफी चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची तमिलनाडु

बाबा अपराजित के 122 रन की मदद से तमिलनाडु ने शुक्रवार को यहां सौराष्ट्र को दो विकेट से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी एक दिवसीय चैम्पिनशिप के फाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले शेल्डन जैक्सन की 134 रन की शानदार पारी से सौराष्ट्र ने आठ विकेट पर 310 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया था। लेकिन अपराजित की शतकीय पारी के साथ उनके भाई इंद्रजीत (50) और वॉशिंगटन सुंदर (70) की अर्धशतकीय पारियों के बाद तमिलनाडु ने यह लक्ष्य अंतिम गेंद तक हासिल कर लिया।तमिलनाडु को अंतिम ओवर में सात रन की जरूरत थी। पुछल्ले बल्लेबाज आर साई किशोर (नाबाद 12 रन) और आर सिलाम्बारासन (नाबाद 02) ने इसे अंतिम गेंद में एक रन कर दिया। साई किशोर ने चौका लगाकर टीम को जीत दिलायी। इससे पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद सौराष्ट्र के सलामी बल्लेबाज विहारसिंह जडेजा (52 रन, छह चौके और एक छक्का) और हार्विक देसाई (09) ने पहले विकेट के लिये 31 रन जोड़े।मध्यम गति के गेंदबाज सिलाम्बारासन (54 रन देकर तीन विकेट) ने देसाई का विकेट झटका। फिर जैक्सन और जडेजा ने दूसरे विकेट के लिये 92 रन जोड़े। पर 23 वर्षीय स्पिनर एम सिद्धार्थ ने जडेजा को आउट कर इस भागीदारी को तोड़ा।

 जडेजा के आउट होने के बाद जैक्सन और प्रेरक माकंड (37) ने रन जोड़ना जारी रखा।जैक्सन ने अपनी 125 गेंद की पारी में 11 चौके और चार छक्के जड़े जबकि मांकड ने चार चौके और एक छक्का जमाया। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 81 रन की भागीदारी निभायी। पर सिलाम्बासरन ने फिर मांकड को आउट कर दिया। सौराष्ट्र का स्कोर 40 ओवर के बाद तीन विकेट पर 217 रन था। इसके बाद से जैक्सन को रोकना असंभव था।659अर्पित वासवडा (40 गेंद में 57 रन, चार चौके और दो छक्के) ने उनका पूरा साथ निभाया। दोनों ने आसानी से गेंदबाजी आक्रमण का सामना किया। लेकिन 46वें ओवर में जैक्सन आउट हो गये और वसावडा की पारी से सौराष्ट्र की टीम 300 से ज्यादा का स्कोर बनाने में सफल रही। तमिलनाडु के कप्तान विजय शंकर ने चार विकेट झटके। इस 311 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तमिलनाडु ने चेतन सकारिया (62 रन देकर पांच विकेट) की गेंद पर सलामी बल्लेबाज एन जगदीशन (0) का विकेट गंवा दिया।

सकारिया ने फिर शंकर (04) को पवेलियन भेजा जिससे टीम ने 23 रन पर दो विकेट गंवा दिये। हालांकि अपराजित (12 चौके और तीन छक्के) और इंद्रजीत (50 रन, पांच चौके, एक छक्का) ने तीसरे विकेट के लिये 97 रन की अहम भागीदारी निभायी। लेग स्पिनर युवराज चूड़ासमा (69 रन देकर दो विकेट) ने इंद्रजीत को आउट किया। दिनेश कार्तिक (31) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके और जयदेव उनादकट (66 रन देकर एक विकेट) का शिकार हुए और तमिलनाडु ने 168 रन तक चार विकेट गंवा दिये अपराजित और सुंदर ने पांचवें विकेट के लिये 76 रन की भागीदारी कर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। 43वें ओवर में अपराजित डीप एक्सट्रा कवर में कैच आउट हुए जबकि शाहरूख खान (17) भी 47वें ओवर में आउट हो गये। सकारिया ने फिर 49वें ओवर में सुंदर और सिद्धार्थ को आउट कर सौराष्ट्र के लिये उम्मीद बढ़ायी। पर तमिलनाडु के पुछल्ले बल्लेबाज संयमित बने रहे और अपनी टीम को फाइनल में ले गये जहां रविवार को उनका सामना हिमाचल प्रदेश से होगा।

 

और भी

हरभजन सिंह ने क्रिकेट के सभी रूपों से संन्यास की घोषणा

पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने शुक्रवार को क्रिकेट के सभी रूपों से संन्यास की घोषणा कर दी हैं। 350 से ज्यादा इंटरनेशन मैच खेल चुके भज्जी आगे क्या करेंगे यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि वे राजनीति में भी जा सकते हैं। पिछले दिनों पंजाब के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने हरभजन सिंह से मुलाकात की थी। तब से उनके कांग्रेस में शामिल होने और पंजाब में चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हैं। वहीं कहा जा रहा है कि हरभजन सिंह रिटायरमेंट के बाद किसी आईपीएल टीम के बतौर सपोर्ट स्टाफ जुड़ सकते हैं।

 
 

हरभजन सिंह के करियर की बात करें तो उन्होंने मार्च 1998 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था। वे आस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टेस्ट मैच खेलने उतरे थे। इसके बाद से साल 2015 तक उन्होंने कुल 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट चटकाए, जबकि 236 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 269 विकेट लिए। इसके अलावा 28 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम 25 विकेट दर्ज हैं। वे टेस्ट क्रिकेट में दो शतकों के साथ 2225 रन बनाने में सफल रहे हैं, जबकि वनडे क्रिकेट में उनके बल्ले से 1237 रन निकले हैं।
 

 

और भी

सौरव गांगुली ने चुनी ऑल टाइम बेस्ट इलेवन 11, भारत के सिर्फ ये 2 महान बल्लेबाज शामिल

 पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने अपने करियर में 113 टेस्ट मैचों में 42.17 की औसत से 7212 रन बनाए, जिनमें 16 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं, 311 वनडे मैचों में उन्होंने 41.02 की औसत से 11363 रन बनाए. जिनमें 22 शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं. इतने शानदार रिकॉर्ड वाले दिग्गज ने दुनियाभर के महान खिलाड़ियों को चुनकर एक बेस्ट टीम तैयार की है. सौरव गांगुली ने अपनी ऑल-टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन में भारत के दो महान बल्लेबाजों को भी जगह दी है. सौरव गांगुली ने अपनी टीम में सबसे ज्यादा 3 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया से चुने हैं. वहीं, वीरेंद्र सहवाग, अनिल कुंबले और एम एस धोनी जैसे दिग्गजों को दादा ने नहीं चुना है.


सिर्फ ये 2 भारतीय धुरंधर शामिल
सौरव गांगुली ने अपनी ऑल-टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन में केवल 2 भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदलुकर को जगह दी है. वहीं, बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सौरव गांगुली ने श्रीलंका के कुमार संगकारा पर भरोसा जताया है. हालांकि एक खिलाड़ी जिसे सौरव अपनी टीम में शामिल करना चाहते थे, वह वीरेंद्र सहवाग ही हैं.

एलिस्टेयर कुक को भी दी जगह
सौरव गांगुली ने कहा था कि वो अपनी पंसदीदा प्लेइंग इलेवन में वीरेंद्र सहवाग को शामिल करना चाहते थे, लेकिन एलिस्टेयर कुक को छोड़ना उनके साथ नाइंसाफी होगी. बतौर गेंदबाज सौरव गांगुली ने अपनी टीम में ग्लेन मैक्ग्रा, शेन वॉर्न, मुथैया मुरलीधरन और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन को शामिल किया है.

सौरव गांगुली की ऑल टाइम बेस्ट इलेवन
मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया), एलिस्टेयर कुक (इंग्लैंड), राहुल द्रविड (भारत), सचिन तेंदुलकर (भारत), जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका), रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया), कुमार संगकारा (श्रीलंका), शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया), डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका), मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका), ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) |
और भी

आईपीएल के मेगा ऑक्शन की तारीख आई सामने

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मेगा ऑक्शन की तारीख लगभग पक्की हो गई है. सूत्रों की मानें तो यह बड़ी नीलामी 11, 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में की जा सकती है. आईपीएल के 15वें सीजन के लिए सभी टीमों ने अपने रिटेन किए खिलाड़ियों की लिस्ट पहले ही जारी कर दी है. इसके अलावा जल्द ही IPL की दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद अपने पहले 3 खिलाड़ियों के नामों की भी घोषणा करेंगी.

IPL 2022 में इस बार 8 की जगह 10 टीमें हिस्सा लेंगी. गोयनका ग्रुप की लखनऊ फ्रेंचाइजी इसमें शामिल है. CVC ग्रुप को ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद अहमदाबाद के भाग लेने की भी मुहर लग गई है. IPL 2022 का आयोजन भारत में ही किया जाना है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सूत्रों के मुताबिक, बोर्ड मेगा ऑक्शन के पहले कोविड-19 के मरीजों की सख्या को भी ध्यान मे रख रहा है.

BCCI सूत्रों ने 'आजतक' से कहा कि CVC ग्रुप को हरी झंडी मिलने के बाद बोर्ड अब बिना किसी समस्या के IPL के मेगा ऑक्शन को होस्ट कर सकता है. IPL की दो नई टीमों में से एक लखनऊ ने हाल ही में एंडी फ्लावर को अपने हेड कोच नियुक्त किया है. इसके अलावा पूर्व भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर को टीम का मेंटर नियुक्त किया है.

IPL के पिछले सीजन की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स है. चेन्नई ने फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर IPL खिताब अपने नाम किया था. कोविड-19 की वजह से यह टूर्नामेंट 2 भागों में खेला गया था. पहला हाफ अप्रैल में भारत में और दूसरा हाफ और नॉकआउट UAE में सितंबर और अक्टूबर के महीने में खेले गए थे |
और भी

कल से होगा प्रो कबड्डी लीग 8वें सीजन का आगाज

प्रो कबड्डी लीग 8वें सीजन का आगाज 22 दिसंबर यानी बुधवार से होगा. 12 टीम खिताब के लिए आमने सामने होगी. पिछले साल कोरोना के कारण इसका आयोजन नहीं हो सका था. लीग के 8वें सीजन के सभी मुकाबले बेंगलुरु में खेले जाएंगे. कोरोना की वजह से इस बार टूर्नामेंट का आयोजन दर्शकों के बिना होगा. अब तक 5 टीमें ही खिताब जीत सकी हैं. पटना पायरेट्स ने सबसे अधिक 3 बार खिताब पर कब्जा किया है. पहले दिन 3 मुकाबले खेले जाएंगे. बेंगलुरु बुल्‍स बनाम यू मुंबा, तेलुगू टाइटंस बनाम तमिल थलाइवाज और बंगाल वॉरियर्स बनाम यूपी योद्धा के बीच मुकाबला खेला जाएगा. बंगाल वॉरियर्स खिताब बचाने के इरादे से इस बार उतरेगी. पिछले सीजन बंगाल ने दबंग दिल्‍ली को हराकर पहली बार खिताब जीता था

बंगाल की बात करें तो टीम का पूरा दारोमदार मनिंदर सिंह पर रहेगा. वे पिछले 10 सीजन में 79 मैच में बतौर रेडर 731 अंक बना चुके हैं. सुकेश हेगड़े और रिषांक देवाडिगा जैसे सीनियर खिलाड़ी भी टीम के साथ हैं. रिषांक इससे पहले यूपी योद्धा में थे. इसके अलावा टीम के पास मोहम्मद इस्माइल नबीबक्श जैसा अच्छा खिलाड़ी है. वहीं यूपी योद्धा के पास इस बार करिश्माई रेडर प्रदीप नरवाल हैं, जिसे नीलामी में 1.65 करोड़ रुपये में खरीदा, जिससे वह इस लीग के इतिहास में सबसे बड़ी कीमत हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं.

बेंगलुरु बुल्‍स ने इस सीजन के लिए युवा और अनुभवी खिलाड़ियों की शानदार टीम तैयार की है. बेंगलुरु बुल्स ने 2018 में प्रो कबड्डी लीग  के फाइनल में गुजरात जायंट्स को हराकर पहली बार खिताब जीता था. बुल्स 2019 में हुए प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन में प्लेऑफ तक पहुंचीं थी. लेकिन अपना खिताब नहीं बचा सकी थी. इस सीजन के लिए स्क्वॉड में कुछ बदलाव किए हैं. टीम ने पवन कुमार सेहरावत, अमित शैरों, मोहित सेहरावत और सौरभ नंदल को बरकरार रखा है. वहीं यू मुंबा को खिताब जीते हुए 6 साल हो गए हैं. टीम अंतिम बार 2015 में चैंपियन बनी थी. ईरान के फजल अत्राचली  यू मुंबा के कप्तान हैं. वे लीग के इतिहास के पहले करोड़पति भी बने थे.
 
तेलुगू टाइटंस तमिल थलाइवाज के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. टाइटंस  में मजबूत डिफेंडर के साथ तेज तर्रार रेडर भी हैं. पिछले सीजन में पीकेएल के 'बाहुबली' यानी सिद्धार्थ देसाई को टाइटंस ने नीलामी में खरीदने के लिए 1.30 करोड़ रुपए खर्च कर दिए थे. रोहित कुमार के टीम से जुड़ने के बाद रेडिंग डिपार्टमेंट में टीम की ताकत और बढ़ गई है रोहित इस सीजन में टीम की कप्तानी भी करेंगे. तमिल थलाइवाज पिछले सीजन सबसे आखिरी पायदान पर रही थी. ऐसे में मैनेजमेंट ने इस सीजन के लिए टीम के डिफेंस को मजबूत करने पर सबसे ज्यादा जोर दिया है. सुरजीत सिंह जैसे राइट कवर डिफेंडर को अपने साथ जोड़ा है. तमिल थलाइवाज ने प्रतिभाशाली युवाओं के साथ एक अच्छी रेडिंग यूनिट तैयार की |

 

और भी

राष्ट्रीय बिलियर्ड्स का खिताब पंकज आडवाणी ने किया अपने नाम

देश के शीर्ष क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने अपने राष्ट्रीय बिलियर्ड्स खिताब का बचाव करते हुए सोमवार को ध्रुव सितवाला को यहां नौ गेम के फाइनल में 5-2 से हराकर 11वीं बार चैम्पियन बने. सोमवार की देर शाम सितवाला के 64 और 42 के स्कोर के बाद आडवाणी ने 56 और 46 के स्कोर के साथ शुरुआती दो गेम के बाद स्कोर 1-1 कर दिया. सितवाला ने तीसरे गेम में 84 के स्कोर के साथ एक बार भी बढ़त कायम कर ली. वह चौथे गेम को 101 के स्कोर के साथ अपने नाम करने के करीब पहुंच गये थे, लेकिन एक चूक ने आडवाणी को वापसी का मौका दिया जिन्होंने 127 का ब्रेक बनाया. शुरुआती चार गेम के बाद स्कोर 2-2 की बराबरी पर था.आडवाणी ने इसके बाद लगातार दो गेम में 150 के एक समान के स्कोर के साथ अपनी बढ़त 4-2 कर ली. सितवाला ने हालांकि हार नहीं मानी और कौशल तथा धैर्य का शानदार प्रदर्शन करते हुए 134 का स्कोर किया. वह हालांकि इसके बाद लय जारी नहीं रख सके और आडवाणी को वापसी का मौका मिल गया. आडवाणी ने 148 के ब्रेक के साथ यह गेम और मुकाबला अपने नाम कर लिया |

 
और भी

टेनिस स्टार राफेल नडाल कोरोना पॉजिटिव

Rafael Nadal Corona Positive: स्टार टेनिस प्लेयर राफेल नडाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सोमवार को राफेल नडाल ने ट्विटर पर अपने फैंस को ये जानकारी दी. अबुधाबी में टूर्नामेंट खेल वापस अपने घर लौट रहे राफेल नडाल ने जब कोरोना टेस्ट करवाया तब वह पॉजिटिव पाए गए.राफेल ने ट्वीट कर अपने फैंस को जानकारी दी कि अबुधाबी टूर्नामेंट से वापस लौटने के बाद मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. जब मैं स्पेन में आया था, मैंने RT-PCR टेस्ट करवाया था. राफेल के मुताबिक, अभी उन्हें कुछ तकलीफ हो रही है लेकिन उम्मीद है कि ये जल्द ठीक हो जाएगा

राफेल नडाल अभी होम क्वारनटीन हैं, साथ ही उनके संपर्क में आए सभी लोगों को भी टेस्ट करवाने के लिए कहा गया है. राफेल नडाल ने अपने फैंस को कहा कि वह आने वाले दिनों में अपनी तबीयत के हिसाब से टूर्नामेंट और शेड्यूल के बारे में फैसला करेंगे.राफेल नडाल ने हाल ही में टेनिस कोर्ट पर वापसी की थी. अबुधाबी में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के एग्जीबिशन मैच में उन्हें पूर्व नंबर-1 प्लेयर एंडी मरे से हार का सामना करना पड़ा था. एंडी मरे ने राफेल नडाल को 6-3, 7-5 से मात दी थी.

राफेल नडाल के अब ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलने पर संशय बढ़ गया है. 13 जनवरी से ऑस्ट्रेलियन ओपन की शुरुआत होनी है, पहले ही राफेल नडाल को लेकर अटकलें चल रही थीं कि वह कोरोना गाइडलाइन्स की वजह से इसमें नहीं खेलेंगे. लेकिन अब जब वह खुद कोरोना का शिकार हो गए हैं, तब ये संशय और भी बढ़ गया है | 
और भी

फाइनल में पहुंचे एंडी मरे

नई दिल्ली। दुनिया के पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे ने मुबाडाला विश्व टेनिस चैंपियनशिप प्रदर्शनी टूर्नामेंट मुकाबले में ब्रिेटेन के राफेल नडाल को सीधे सेटों में हरा दिया। अबू धाबी में खेले गए मैच में ब्रिटिश खिलाड़ी ने नडाल को 6-3, 7-5 से जीत दर्ज की। इस जीत साथ एंडी मरे फाइनल में पहुंच गए। खिताबी मुकाबले में एंडी मरे का उनका सामना रूस के एंड्री रुबलेव से होगा।

 

और भी

भारतीय हॉकी टीम का मुकाबला कल जापान से

नई दिल्ली। एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी गतविजेता भारतीय हॉकी टीम राउंड रॉबिन लीग के अपने आखिरी मुकाबले में जापान के खिलाफ खेलेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रविवार को ढाका में खेला जाएगा। भारतीय हॉकी टीम का इरादा इस मैच में जीत के अभियान को बरकरार रखना होगा। टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता टीम इंडिया की इस टूर्नामेंट में शुरुआत धीमी रही लेकिन उसने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दो मैच जीते। एशियन चैंपियनशिप में पांच देश भाग ले रहे हैं।
ऐसा रहा टीम इंडिया का प्रदर्शन
एशियन चैंपियनशिप में भारतीय हॉकी टीम ने अपना पहला मुकाबला कोरिया के खिलाफ खेला। जो 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ। इसके बाद टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मेजबानों को 9-0 से रौंद दिया। वहीं भारत ने अपने तीसरे मुकाबले में शुक्रवार को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 3-1 से शिकस्त दी। अंकतालिका पर नजर डाली जाए तो भारत सात अंकों के साथ शीर्ष पर बरकरार है। कोरिया पांच अंकों के साथ दूसरे स्थान पर, जापान दो के साथ तीसरे और पाकिस्तान एक अंक के साथ चौथे स्थान पर काबिज है। वहीं, बांग्लादेश को अपनी पहली जीत का इंतजार है।

 

 

और भी

नेशनल शूटर की संदिग्ध हालत में मौत

झूठा सच @ रायपुर / झारखंड :- झारखंड के धनबाद की रहने वाली नेशनल शूटर कोनिका लायक की कोलकाता में संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है. झारखंड ही नहीं खेल जगत में भी उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई थी, कोनिका ने राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीते हैं. कोनिका की शूटिंग के फैन बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद भी रहे हैं. कोनिका की रहस्यमय मौत से परिवार के साथ कई तमाम लोग स्तब्ध हैं. कोनिका की संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने दुख जताया है.

बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि, 'धनबाद की नेशनल शूटर कोनिका लायक की कोलकाता में संदेहास्पद स्थिति में मौत दुर्भाग्यपूर्ण है. एक नवोदित खिलाड़ी का यूं चला जाना अत्यंत दुःखद है. कोनिका के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए, ताकि सच सामने आ सके.' जानकारी के मुताबिक, जल्द ही कोनिका लायक की शादी होने वाली थी. शादी को लेकर कहीं कोई विवाद तो नहीं था, पुलिस इस एंगल से भी मामले को देख रही है. कोच से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. कोनिका पिछले एक साल से पूर्व नेशनल प्लेयर जयदीप प्रमाकर के कोलकाता के उत्तर पाड़ा स्थित कैंप में ट्रेनिंग ले रही थीं |

 

और भी

कोर्ट की अवहेलना करने पर क्रिकेटर हुआ गिरफ्तार

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर वा मौजूदा कमंटेटर माइकल स्लेटर को कथित तौर पर इस साल अक्टूबर में घरेलू हिंसा के आरोपों के चलते गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, उस समय वे जमानत पर रिहा हो गए थे, लेकिन बुधवार 15 दिसंबर को उनको फिर से कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने कथित तौर पर कोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया, जिसे एक हिंसा आदेश या एवीओ के रूप में जाना जाता है.

लगाए गए बड़े आरोप
न्यू साउथ वेल्स राज्य पुलिस ने कहा कि माइकल स्लेटर को बुधवार सुबह दूसरी बार गिरफ्तार किया गया था. उन्हें सिडनी पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां उन्हें जमानत देने से इंकार कर दिया गया, क्योंकि उस दिन बाद में उन्हें अदालत में पेश होना था. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि 51 वर्षीय पर निर्धारित प्रतिबंधों का उल्लंघन करने का आरोप है. इस साल अक्टूबर में स्लेटर एक कथित मामले में पुलिस ने सडनी से गिरफ्तार किया था जहां से उन्हें अदालत में पेश किया गया था. स्लेटर को हाल ही में मामले को लेकर 2021-22 सीजन से कमेंट्री पैनल से हटा दिया गया था.

क्रिकेट में स्लेटर का बड़ा नाम
पूर्व सलामी बल्लेबाज माइकल स्लेटर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए करीब 10 साल तक क्रिकेट खेला. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 5,312 रन हैं. उन्होंने साल 2004 में क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया. क्रिकेट से संन्यास के बाद वो कमेंट्री करने लगे. स्लेटर पर घरेलू हिंसा में निर्धारित प्रतिबंधों का उल्लंघन करने और जमानत का उल्लंघन करने के आरोप हैं। स्लेटर को पहली बार 12 अक्टूबर को घरेलू हिंसा के मामले में गिरफ्तार किया गया था |

 

और भी

प्रणॉय ने हांगकांग के अंगस को हराया

हुएलवा। बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप भारत के लिए मिलाजुला रहा। पुरुषों की एकल स्पर्धा में एचएस प्रणॉय ने बड़ा उलटफेर किया। प्रणॉय ने हांगकांग के स्टार खिलाड़ी एनजी का लॉन्ग अंगस को हराकर बाहर किया।
प्रणॉय ने पहले दौर के इस मुकाबले में कमजोर शुरुआत की और पहला गेम 13-21 से गंवाया हालांकि इसके बाद उन्होंने जोरदार वापसी की और आखिरी के दोनों गेम 21-18 21-19 से जीता। 32वीं रैंकिंग वाले प्रणॉय ने एक घंटे 11 मिनट तक चले मुकाबले में नौवीं रैंक वाले अंगस को पटखनी देकर दूसरे दौर में जगह बनाई। वहीं पुरुषों की युगल स्पर्धा में एमआर अर्जुन औरध्रुव कपिला की जोड़ी ने डेनमार्क के डेनियल-मथियास की जोड़ी को 21-18, 21-17 से धूल चटाई। भारतीय जोड़ी ने महज 44 मिनट में ही मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। हालांकि अधिकतर युगल मुकाबलों में भारत को निराशा हाथ लगी। मिश्रित युगल में वेंकट गौरव प्रसाद और जूही देवांगन को हारकर बाहर होना पड़ा। उत्कर्ष अरोड़ा और करिश्मा वाडकर की मिश्रित युगल जोड़ी भी सीधे सेटों में हारी। पुरुषों के युगल स्पर्धा में भारत के अरुण जॉर्ज और संयम शुक्ल की जोड़ी हारकर बाहर हुई।
और भी

इंडियन सुपर लीग में हैदराबाद एफसी ने नार्थईस्ट को दी शिकस्त

बामबोलिम। हैदराबाद एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में नार्थईस्ट यूनाइटेड को 5-1 से करारी शिकस्त देकर अंकतालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया। चिंगलेनसना सिंह (12वें मिनट) ने हैदराबाद की तरफ से पहला गोल किया जिसके बाद बार्थोलोमेउ ओगबेचे (27वें और 78वें मिनट) ने दो गोल किए। अन्य गोल अनिकेत और जेवियर ने अंतिम क्षणों में किए। लालडानमाविया राल्टे ने नार्थईस्ट का एकमात्र गोल 43वें मिनट में किया। जीत से हैदराबाद के 10 अंक हो गए हैं।

 

और भी

भारोत्तोलन में भारत ने जीता स्वर्ण पदक

ताशकंद। राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप में भारत के खाते में तीन गोल्ड आ चुके हैं। अजय सिंह ने पुरुषों की 81 किग्रा भारवर्ग का खिताब जीतकर चैंपियनशिप में भारत के लिए तीसरा स्वर्ण पदक जीता। अजय ने कुल 322 किग्रा भार उठाया और इस दौरान स्नैच में 147 किग्रा के प्रयास के साथ राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने गोल्ड जीतने के साथ ही अगले साल बर्मिंघम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए सीधे क्वालीफाई कर लिया।

 

 

 

और भी