खेल

भारत व न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 आज

रांची:- तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज रांची में खेला जाएगा। मैच शाम 7 बजे शुरू होगा और टॉस शाम साढ़े छह बजे होगा। इस मैच में भारतीय टीम सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। टीम इंडिया नए टी-20 कप्तान रोहित शर्मा और नए कोच राहुल द्रविड़ के युग की सीरीज जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम पलटवार करके सीरीज में बराबरी हासिल करना चाहेगी।
पहले मुकाबले में शीर्ष क्रम के अच्छे प्रदर्शन और डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी से भारतीय टीम साउदी की टीम के खिलाफ पांच विकेट से जीतने में सफल रही और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। भारतीय कप्तान रोहित को इस सीरीज के बाद ढाई हफ्ते का ब्रेक मिलेगा चूंकि वह पूरी टेस्ट सीरीज में इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ आराम करेंगे।

 

 

और भी

सविता को मिली हॉकी इंडिया की कमान

नई दिल्ली:- कप्तान रानी रामपाल को अगले महीने होने वाली महिला हॉकी एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये आराम दिया गया है और गोलकीपर सविता पूनिया 18 सदस्यीय भारतीय टीम की कमान संभालेंगी। टूर्नामेंट दक्षिण कोरिया के डोंगाइ में पांच से 12 दिसंबर तक खेला जायेगा। भारत को पहले ही दिन अभियान की शुरूआत करनी है। टूर्नामेंट में चीन, कोरिया, जापान, थाईलैंड, मलेशिया भी भाग ले रहे हैं। इस साल एफआईएच की सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर चुनी गई सविता टूर्नामेंट में कप्तानी करेंगी। डिफेंडर दीप ग्रेस इक्का उपकप्तान होगी।
और भी

एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट से लिया संन्यास

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के ताबड़तोड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने सभी तरह के क्रिकेट को अलविदा कहा है। उन्होंने कहा कि यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही है, लेकिन मैंने सभी क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। वहीं अपने सबसे बेहतरीन साथी और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का शुक्रिया अदा किया है और कहा कि मैं हमेशा के लिए आरसीबियन हूं।

 

 

 

और भी

इंग्लैंड और स्विट्जरलैंड ने विश्व कप में जगह बनाई

  • इटली को खेलना होगा प्लेऑफ
बेलफास्ट। इंग्लैंड और स्विट्जरलैंड ने अगले साल कतर में होने वाले फीफा विश्व कप फुटबॉल के लिये सीधे क्वालीफाई कर लिया है लेकिन इटली को चार साल पहले की तरह फिर से प्लेऑफ में खेलना होगा। इटली ने उत्तरी आयरलैंड के खिलाफ अपना मैच गोलरहित ड्रा खेला जिससे यूरोपीय चैंपियन अपने क्वालीफाईंग गु्रप में स्विट्जरलैंड के बाद दूसरे स्थान पर रहा। स्विट्जरलैंड ने बुल्गारिया को 4-0 से हराकर इटली को पीछे छोड़ा और गु्रप सी में शीर्ष पर रहकर शान से विश्व कप में जगह बनायी। इटली और स्विट्जरलैंड अपने अंतिम मैच में समान 15 अंकों के साथ उतरे थे।
इटली गोल अंतर के कारण ग्रुप में शीर्ष पर था लेकिन मैच ड्रा खेलने से उसकी सीधे क्वालीफाई करने की उम्मीदों पर पानी फिर गया। स्विट्जरलैंड की तरह इंग्लैंड ने भी कतर का सीधा टिकट कटाया। उसने सैन मैरिनो को 10-0 से करारी शिकस्त देकर गु्रप में शीर्ष स्थान हासिल किया। इंग्लैंड ने क्वालीफाईंग में 39 गोल किये जो किसी भी टीम से सर्वाधिक हैं। हैरी केन ने चार गोल किये जिससे इंग्लैंड की तरफ से उनके कुल गोल की संख्या 48 हो गयी है। वह वायने रूनी के राष्ट्रीय रिकार्ड से अब केवल पांच गोल पीछे हैं। केन ने अपने सभी गोल पहले हॉफ में किये।

 

और भी

नोवाक जोकोविच पहुंचे सेमीफाइनल में

तुरिन। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने यहां आंद्रे रूबलेव को सीधे सेटों में हराकर एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई जबकि कैस्पर रुड भी कड़े मुकाबले में जीत दर्ज करने में सफल रहे। दुनिया के शीर्ष आठ खिलाड़ियों की मौजूदगी वाले सत्रांत टूर्नामेंट में रोजर फेडरर के रिकॉर्ड छह खिताब की बराबरी करने के लिए चुनौती पेश कर रहे जोकोविच ने रूबलेव को 6-3, 6-2 से हराया। जोकोविच ने एक बार फिर शानदार सर्विस की। रूबलेव हालांकि पहले ही गेम में उनकी सर्विस तोड़ने में सफल रहे। जोकोविच ने दोनों सेटों में दो-दो बार विरोधी खिलाड़ी की सर्विस तोड़ी और 12वां ऐस जड़कर मैच अपने नाम किया।

 

और भी

न्यूजीलैंड टीम में लॉकी फर्ग्यूसन की वापसी

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया कल से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ने वाली है. इस सीरीज के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खबर तब आई जब न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने सीरीज से बाहर होने का फैसला किया. लेकिन टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर ये भी आई है कि इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम में एक घातक गेंदबाज भी शामिल हो गया है.

कीवी टीम में इस खिलाड़ी की वापसी
भारत के खिलाफ सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम में भयंकर तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की वापसी हुई है. बता दें कि लॉकी फर्ग्यूसन टी20 वर्ल्ड कप में चोट के चलते बाहर हो गए थे. लेकिन अब वो टीम में वापसी कर रहे हैं. फर्ग्यूसन एक बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं जो लगातार 150 की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं. इसके अलावा वो अपनी घातक यॉर्कर्स के लिए भी जाने जाते हैं. उनसे टीम इंडिया के बल्लेबाजों को एक बड़ा खतरा है.

विलियमसन हुए बाहर
बता दें कि भारत के खिलाफ 17 नवंबर से शुरू हो रही टी20 सीरीज से न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन बाहर हो गए हैं. विलियमसन ने ये फैसला इसलिए किया ताकी वो 25 नवंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए एकदम फिट और ताजा रह सकें. उनकी जगह पर तेज गेंदबाज टिम साउदी इस टीम की कमान संभालने वाले हैं.

भारत के भी कई खिलाड़ियों को रेस्ट
वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भिड़ने वाली टीम इंडिया के भी कई दिग्गज खिलाड़ी रेस्ट पर हैं. खासकर पूर्व कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह. बता दें कि कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से भी बाहर रहेंगे और उनकी जगह अजिंक्य रहाणे कमान संभालने वाले हैं. वहीं टी20 टीम की परमेनेंट कप्तानी रोहित शर्मा को सौंप दी गई है.

टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
1. पहला टी20 इंटरनेशनल मैच - 17 नवंबर 2021 - जयपुर - शाम 7 बजे
2. दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच - 19 नवंबर 2021 - रांची - शाम 7 बजे
3. तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच - 21 नवंबर 2021 - कोलकाता - शाम 7 बजे
और भी

हार्दिक पांड्या की 5 करोड़ की 2 घड़ियों को कस्टम विभाग ने जब्त

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की 5 करोड़ की 2 घड़ियों को कस्टम विभाग ने जब्त कर लिया है. दरअसल, हार्दिक के पास इन घड़ियों के बिल नहीं थे, इस वजह से कस्टम विभाग ने इन्हें डिटेन कर लिया. एक वक्त महज़ 200 से 300 रुपये के लिए छोटे छोटे मैदानों पर क्रिकेट खेलने वाले हार्दिक आज टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं. क्रिकेट के मैदान पर अपनी तूफानी बल्लेबाजी से फैंस को दीवाना बना देने वाले हार्दिक पांड्या लग्जरी घड़ियों के शौकीन हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हार्दिक के पास जो सबसे महंगी घड़ी है, उसकी कीमत 10.8 करोड़ रुपये है.

हार्दिक की सबसे पसंदीदा घड़ी Patek Philippe Nautilus Platinum 5711 है. इसकी कीमत लगभग पांच करोड़ रुपये है. हार्दिक अक्सर इसी घड़ी को पहनते हैं. कुछ समय पहले उन्होंने इस घड़ी को पहनकर ही फोटो शूट कराया था. रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया में सेलेक्ट होने के बाद हार्दिक ने सबसे पहले 38 लाख रुपये की घड़ी खरीदी थी. आज भी वह इस घड़ी को पहनते हैं. हार्दिक अपनी घड़ियों के साथ अक्सर अपनी फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. हार्दिक के पास Rolex Oyster Perpetual Daytona Cosmograph भी है. इस घड़ी की कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा है |
और भी

पैरा ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट कृष्णा नागर की मां का निधन

स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और पैरा ओलंपिक में गोल्ड मेडल विजेता कृष्णा नागर की मां का देहांत हो गया है. सूचना मिलते ही कृष्णा नागर दिल्ली से रवाना होकर जयपुर पहुंच गए हैं. दरअसल कृष्णा को आज दिल्ली में खेल रत्न अवॉर्ड मिलने वाला है.

हाल ही में जापान में आयोजित हुए पैरा ओलंपिक खेलों में जयपुर के बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्णा नागर ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था. गोल्ड मेडल जीतने के बाद कृष्णा को खेल रत्न देने की घोषणा की गई थी. खेल रत्न अवार्ड सेरेमनी में भाग लेने वह दिल्ली पहुंचे थे जहां राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्हें खेल रत्न अवार्ड दिया जाना था.

लेकिन इसी बीच कृष्णा की मां का देहांत हो गया. मां के देहांत की सूचना मिलने के साथ ही कृष्णा नागर दिल्ली से जयपुर के लिए रवाना हो गए. दरअसल 5 दिन पहले छत से गिरने के कारण कृष्णा की मां घायल हो गई थी. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान शनिवार को उनका निधन हो गया |
और भी

शिखर धवन को अर्जुन अवॉर्ड से राष्ट्रपति कोविंद ने किया सम्मानित

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज नई दिल्ली में खेल अवॉर्ड्स से सम्मानित हुए खिलाड़ियों को अवॉर्ड्स का वितरण किया. टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा समेत कुल 12 खिलाड़ियों को खेल रत्न अवॉर्ड से नवाज़ा गया है  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को नई दिल्ली में खेल अवॉर्ड्स से सम्मानित हुए खिलाड़ियों को अवॉर्ड्स का वितरण किया. टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा समेत कुल 12 खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड से नवाज़ा गया है 

मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित खिलाड़ी
- नीरज चोपड़ा
- रवि दहिया
- लवलीना बोरगोहेन
- श्रीजेश पीआर
- अव्नि लेखरा
- सुमित अंतिल
- प्रमोद भगत
 मनीष नरवाल
- मिताली राज
- सुनील छेत्री
- मनप्रीत सिंह

द्रोणाचार्य पुरस्कार 2021
- टीपी ओसिफ
- सरकार तलवार
- अशन कुमार
- डॉ. तपन कुमार
- राधा कृष्णन नायर
- संध्या गुरुंग
- प्रीतम सिवाच
- जयप्रकाश नौटियाल
- एस. रमन

अर्जुन पुरस्कार 2021
- अरपिंदर सिंह (एथलेटिक्स)
- सिमरनजीत कौर (मुक्केबाजी)
- शिखर धवन (क्रिकेट)
- मोनिका (हॉकी)
- निषाद कुमार
- प्रवीण कुमार
- शरद कुमार
- सुहास एलवाई
- सिंघराज अधाना
- भाविना पटेल
- हरविंदर सिंह
- दीपक पुनिया

बता दें कि साल 2021 में कुल 35 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड्स दिए गए हैं. इनमें महिला हॉकी टीम, पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ी भी शामिल हैं. खेल अवॉर्ड्स में इस बार ओलंपिक और पैरा ओलंपिक में जाने वाले खिलाड़ियों को ज्यादा मौका मिला है | 

 
और भी

राष्ट्रपति भवन में सम्मानित होंगे हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर

झूठा सच @ रायपुर / भोपाल:-  टोक्यो ओलिंपिक में भारतीय हॉकी टीम को कांस्य पदक दिलाने वाले इटारसी के चांदोन गांव निवासी ओलिंपियन विवेक सागर को एक साथ दोहरी खुशी मिली है। आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जहां विवेक को अर्जुन अवार्ड से नवाजेंगे।विवेक सागर को भुवनेश्वर में होने वाले जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप टीम की कप्तानी सौंपी गई है। विवेक के नेतृत्व में भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम जूनियर विश्वकप खेलेगी। भुवनेश्वर में 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप खेला जाएगा। भारतीय जूनियर हॉकी पुरुष टीम की घोषणा गुरुवार को हुई, इसमें पूरी टीम के खिलाड़ियों की घोषणा की गई है, खास बात ये है कि इस टीम की कप्तानी विवेक करेंगे। पिछले दिनों एमपी सरकार ने विवेक को डीएसपी बनाया है।

और भी

राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में गीता फोगाट करेंगी वापसी

तीन साल बाद प्रतिस्पर्धी कुश्ती में वापसी कर रही गीता फोगाट (59 किग्रा) और विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता सरिता मोर के बीच संभावित मुकाबले पर सभी की निगाह होगी। इसके अलावा उनकी छोटी बहन और ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया से शादी करने वाली संगीता फोगाट (62 किग्रा) ने भी बृहस्पतिवार से शुरू हो रही राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में दमदार प्रदर्शन करना चाहेंगी।

संगीता ने चोट के बाद हाल ही में वापसी की। वह हालांकि विश्व चैंपियनशिप से जल्दी बाहर हो गई। युवा सोनम मलिक कंधे की सर्जरी के बाद फिट नहीं हैं और 62 किग्रा वर्ग में उनकी कमी खलेगी। वर्ष 2018 में बेटे अर्जुन के जन्म के बाद 32 वर्षीय गीता प्रतिस्पर्धी कुश्ती में वापसी कर रही हैं।गीता अपने खेल को परखेंगी और उसके आधार पर 2024 पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने के अपने लक्ष्य को हासिल करने की योजना बनाएंगी। राष्ट्रमंडल खेल 2010 की स्वर्ण पदक विजेता गीता की राह आसान नहीं होगी। वह लंबे समय बाद चुनौती पेश कर रही हैं। इस दौरान नए नियम लागू हुए हैं।

गीता की शुरुआत हालांकि अच्छी रही और राज्य ट्रायल में उन्होंने हरियाणा की चार पहलवानों को हराकर जीत दर्ज की। गीता की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी सरिता होंगी जिन्होंने पिछले महीने ओस्लो विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता। विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता अंशु मलिक और विनेश फोगाट भी चोट से उबर रही हैं और टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगी।

नरसिंह भी करना चाहेंगे खुद को साबित
पुरुष वर्ग में टोक्यो ओलंपिक के स्टार बजरंग, रवि दहिया और दीपक पूनिया नहीं खेलेंगे। इनकी गैरमौजूदगी में नरसिंह पंचम यादव (74 किग्रा) खुद को साबित करने को उत्सुक होंगे। डोपिंग के कारण चार साल के प्रतिबंध के बाद वापसी कर रहे नरसिंह नई दिल्ली में विश्व चैंपियनशिप के ट्रायल में हार गए थे। दीपक की गैरमौजूदगी में 86 किग्रा वर्ग में गीता के पति पवन सरोहा से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। वह रेलवे का प्रतिनिधित्व करेंगे। गौरव बालियान (79 किग्रा) भी दावेदार होंगे।
और भी

महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप स्थगित

कोरोना महामारी का खतरा अभी बरकरार है और यही कारण है कि कई खेल संस्थाएं टूर्नामेंटों के आयोजन को लेकर एहतियात बरत रही हैं। इस्तांबुल में अगले महीने से शुरू होने वाली महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप को मार्च 2022 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। बुधवार को खेल की संचालन संस्था एआईबीए (विश्व मुक्केबाजी महासंघ) ने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 की स्थिति गंभीर है और ऐसे में वह प्रतियोगिता के आयोजन का जोखिम नहीं उठा सकता है।

इससे पहले समाचार एजेंसी पीटीआई की मंगलवार को आई रिपोर्ट में कहा गया था कि चैंपियनशिप को स्थगित करने का फैसला बेलग्रेड में पुरुष विश्व चैंपियनशिप के दौरान ही तय कर लिया गया था क्योंकि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए कई देश तुर्की की यात्रा करने के लिए तैयार नहीं थे।एआईबीए के अध्यक्ष उमर क्रेमलेव ने राष्ट्रीय महासंघों को भेजे गए पत्र में कहा, 'इस तरह से एआईबीए के निदेशक बोर्ड ने तुर्की राष्ट्रीय महासंघ की सहमति से महिला विश्व चैंपियनशिप को मार्च 2022 तक स्थगित करने का फैसला किया।'

टूर्नामेंट का आयोजन चार से 18 दिसंबर के बीच करने की योजना थी लेकिन तुर्की में लगातार कोविड के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। तुर्की में सोमवार को कोरोना वायरस के 27,824 नए मामले सामने आए। पिछले दो साल से तबाही मचा रहे इस घातक संक्रमण से सोमवार को 187 लोगों की मौत हुई।माना जा रहा है कि मामलों में इजाफे का कारण वायरस का डेल्टा प्रारूप है। भारत ने 70 किग्रा वर्ग में ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन को सीधा प्रवेश दिया था जबकि अन्य सभी वर्गों में गत राष्ट्रीय चैंपियनों को देश का प्रतिनिधित्व करना था।
और भी

पहली बार ब्राजील से खेलेगी भारतीय महिला फुटबॉल टीम

भारतीय महिला फुटबॉल टीम अगले साल होने वाले एएफसी एशियाई कप की तैयारियों के सिलसिले में 25 नवंबर को एक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के दौरान पहली बार विश्व कप की पूर्व उपविजेता ब्राजील से खेलेगी।दुनिया की 57वें नंबर की भारतीय टीम ब्राजील के मनौस में 25 नवंबर से एक दिसंबर के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट में 37वें नंबर की टीम चिली और 56वें नंबर की वेनेजुएला का भी सामना करेगी। विश्व कप 2007 का उप विजेता और 2004 व 2008 के ओलंपिक रजत पदक विजेता ब्राजील दुनिया की सातवें नंबर की टीम है। उसकी अगुवाई स्टार खिलाड़ी मार्ता वियरा डा सिल्वा करेंगी। एशिया कप अगले साल 20 जनवरी से छह फरवरी के बीच मुंबई और पुणे में खेला जाएगा।
 
और भी

महिलाओं का साल का आखिरी टेनिस टूर्नामेंट का आगाज आज से

बीस साल 170 दिन की इगा स्वितेक बुधवार से शुरू होने वाले महिलाओं के साल के आखिरी टेनिस टूर्नामेंट डब्ल्यूटीए फाइनल्स में सबसे युवा खिलाड़ी होंगी। वहीं लगातार पांचवीं बार खेलने जा रहीं चेक गणराज्य की 29 साल 241 दिन की कैरोलिना प्लिस्कोवा सबसे उम्रदराज और अनुभवी खिलाड़ी होंगी।शीर्ष आठ खिलाड़ी इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप को जीतने के लिए चुनौती पेश करेंगी। इन्हें दो ग्रुपों में बांटा गया है। इनमें छह (पाउला बडोसा, एनेत कोंटावित, अर्याना सबालेंका, इगा, बारबोरा, मारिया सकारी ) पहली बार इस चैंपियनशिप में खेलेंगी

वहीं चौथी बार खेलने जा स्पेन की गर्बाइने मुगुरूजा तीसरी बार खिताब जीतने का प्रयास करेंगी। गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की एशले बार्टी और जापान की नाओमी ओसाका ने नहीं खेलने का फैसला किया है।

चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजसिकोवा ने सिंगल और युगल दोनों वर्गों के लिए क्वालिफाई किया है। पिछले पांच वर्षों यह पहला मौका है जब कोई खिलाड़ी दोनों वर्गों में खेलेंगी। इससे पहले 2016 में प्लिस्कोवा ने यह उपलब्धि हासिल की थी।पिछले 20 वर्षों में पहली बार स्पेन की दो खिलाड़ी मुगुरूजा और पाउला चुनौती खेलेंगी। इससे पहले 2001 में अरांक्सा सांचेज और कोंचिता मार्टिनेज ने क्वालिफाई किया था। यह दोनों मौजूदा समय में मुगुरूजा की कोच हैं।

ग्रुप ए: आर्यना सबालेंका, मारिया सकारी, इगा स्वितेक, पाउला बडोसा
ग्रुप बी: बारबोरा क्रेजसिकोवा, कैरोलिना प्लिसकोवा, गर्बाइने मुगुरूजा, एनेट कोंटावित
और भी

भारत-न्यूजीलैंड के बीच होगा टी20 इंटरनेशनल मैच, सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहली बार होगी मेजबानी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को टीम का कोच नियुक्त किया है। अपनी टी20 कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली अपना पहला मैच नए कप्तान के नेतृत्व में खेलेंगे। सूत्रों का कहना है कि रोहित शर्मा टी20 टीम की कमान संभाल सकते हैं।राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा आयोजन स्थल पर दर्शकों के स्वागत की योजना बनाने के साथ ही तैयारियां जोरों पर हैं।भारत की टीम 10 नवंबर को जयपुर पहुंचेगी। टीम को तीन दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा। टीम 14 से 16 नवंबर तक सवाई मानसिंह स्टेडियम में अभ्यास करेगी।न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम संयुक्त अरब अमीरात में टी20 विश्व कप की अपनी व्यस्तताओं को पूरा करने के बाद जयपुर पहुंचेगी और क्वारंटीन में रहेंगी। दोनों टीमें दूसरे मैच के लिए 18 नवंबर को रांची के लिए रवाना होंगी।
और भी

रवि शास्त्री ने टी20 विश्व कप में भारत के खराब प्रदर्शन पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को ठहराया जिम्मेदार

टी20 विश्व कप में भारत के खराब प्रदर्शन के लिए मुख्य कोच रवि शास्त्री ने पहले इशारों-इशारों में तो बाद में खुल्लम-खुल्ला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ को जिम्मेदार ठहराया। मुख्य कोच के तौर पर नामीबिया के खिलाफ उनका टीम इंडिया के साथ आखिरी मैच था। उन्होंने मैच से पहले कहा कि मैं मानसिक तौर पर थक चुका हूं। ऐसा मेरी उम्र में होना मुमकिन है, लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ी मानसिक और शारीरिक तौर पर थक चुके हैं।

रवि शास्त्री ने कहा, "खिलाड़ी छह महीने से बायो-बबल (खिलाड़यों के लिए बनाए गए सुरक्षित माहौल) में हैं और हम आइपीएल और विश्व कप के बीच बड़ा अंतर चाहते थे। जब बड़े मैच आते हैं तो थकान की वजह से आप वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाते जैसे तरोताजा होते वक्त होता है। ये कोई बहाना नहीं है।" इस तरह रवि शास्त्री ने बीसीसीआइ को टी20 विश्व कप के खराब प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार ठहराने की कोशिश की।

वहीं, मैच के बाद उन्होंने बीसीसीआइ को सचेत करते हुए कहा कि टीम के कुछ लड़के पिछले छह महीने में सिर्फ 25 दिन अपने घर गए हैं। कुछ खिलाड़ी तीनों फार्मेट में खेलते हैं। चाहे आप डान ब्रेडमैन भी हों बायो-बबल में आपका औसत नीचे आएगा ही, इसलिए सचेत रहें, बबल कभी भी फट सकता है। उन्होंने कहा कि हम हार को स्वीकार करते हैं, क्योंकि हम हारने से नहीं डरते। आप जीतने की कोशिश में मैच हारते हो। यहां हमने जीतने की कोशिश ही नहीं की, क्योंकि जरूरी एक्स फैक्टर गायब था। इससे पहले गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने भी थकान की बात की थी।

रवि शास्त्री बतौर मुख्य कोच अपने कार्यकाल से बेहद खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि टेस्ट मैच में पूरी दुनिया में जीतना मेरे लिए खास रहा। वेस्टइंडीज, श्रीलंका, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड में हमने अच्छा प्रदर्शन किया। हमने मजबूत टीमों को उनके घर पर जाकर हराया। हमें हमेशा घर का शेर कहा जाता था, लेकिन इस टीम ने बाहर जीत हासिल कर खुद को साबित किया। शास्त्री ने आगे कहा कि नए कोच राहुल द्रविड़ टीम इंडिया को और आगे ले जाएंगे। द्रविड़ का अनुभव इस टीम का प्रदर्शन और अच्छा करेगा। टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अगले तीन-चार सालों तक खेलेंगे जो कि काफी अहम रहेंगे। विराट अब भी टीम में हैं और बतौर कप्तान उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है। ये टीम मजबूत है | 
 
और भी

मनिका और अर्चना की जोड़ी ने जीता युगल खिताब

लास्को (स्लोवानिया):- शीर्ष भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने अर्चना गिरीश कामथ के साथ मिलकर डब्ल्यूटीटी कंटेडर लास्को टूर्नामेंट का युगल खिताब जीत लिया। दुनिया की 36वें नंबर की मनिका-अर्चना की जोड़ी ने फाइनल में 23वें नंबर की प्यूर्टो रिको की मेलिनी डियाज और एड्रियाना डियाज की जोड़ी को 11-3, 11-8, 12-10 से हराया।
और भी

बायर्न ने बुंदेसलीगा में फायोरेंटिना को 2-1 से किया पराजित

म्यूनिख:- रॉबर्ट लेवांडोव्स्की के साल के 60वें गोल की मदद से बायर्न म्यूनिख ने बुंदेसलीगा में फायोरेंटिना को 2-1 से पराजित किया। लेवांडोव्स्की ने 76वें मिनट में लेरॉय सेन के शॉट पर रिबाउंड होकर आई गेंद को गोल में पहुंचाकर टीम की जीत सुनिश्चित की। लेवांडोव्स्की ने 2021 में 60 गोल में से 51 बायर्न के लिए और नौ पोलैंड के लिए दागे। 
उन्होंने बुंदेसलीगा में एक सत्र में सर्वाधिक गोल का रिकॉर्ड भी बनाया। उन्होंने 2020-21 सत्र में 41 गोल दागे। बायर्न को 30वें मिनट में लियोन गोरेट्ज्का ने बढ़त दिलाई थी। उन्हें दूसरे हाफ में भी गोल करने का मौका मिला लेकिन उनका शॉट गोल पोस्ट से टकरा गया। यानिक हाबरर (90+3वें मिनट) ने फायोरेंटिना के लिए मैच का एकमात्र गोल इंजरी टाइम में किया।
और भी