हिंदुस्तान

अर्थव्यवस्था को मजबूती के रास्ते पर लाने के लिए प्रतिबद्ध है भारत- सीतारमण

वाशिंगटन:- अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की वार्षिक बैठक में हिस्सा लेने वाशिंगटन आई हैं। भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अर्थव्यवस्था में मदद करने के लिए निकट अवधि में एक उदार राजकोषीय रुख बनाए रखा जा रहा है और सरकार निकट-से-मध्यम अवधि में अर्थव्यवस्था को वित्तीय मजबूती के रास्ते पर लाने के लिए प्रतिबद्ध है। सीतारमण ने कहा, केंद्र सरकार के राजकोषीय घाटे को चालू वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 6.8 प्रतिशत पर रखा गया है और यह 2025-26 तक कम होकर जीडीपी के 4.5 प्रतिशत तक हो जाएगा। अगले साल के बजट में मध्यम अवधि के वृहद आर्थिक अनुमान और संशोधित राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन अधिनियम (एफआरबीएम) शामिल होंगे।
और भी

अरबपतियों की लिस्ट से बाहर हुए मुकेश अंबानी

नई दिल्ली:- दुनिया के सबसे बड़े रईस और इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला इंक के सीईओ एलन मस्क की नेटवर्थ में लगातार इजाफा हो रहा है। टेस्ला के शेयरों में लगातार पांचवें दिन तेजी रही। Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक मस्क की नेटवर्थ 6.06 अरब डॉलर बढ़कर 236 अरब डॉलर पहुंच गई। इस साल उनकी नेटवर्थ में 66.5 अरब डॉलर की तेजी आई है और अब वह अमेजॉन के जेफ बेजोस से काफी आगे निकल गए हैं। इस बीच भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी टॉप 10 से बाहर हो गए हैं। वह हाल में वॉरेन बफे को पछाड़कर टॉप 10 में शामिल हुए थे।

 

 

और भी

ट्रक में लगी आग, बाल बाल बचा चालक

महाराष्ट्र में लोहे की छड़ लेकर ठाणे से नासिक जा रहे एक ट्रक में कसारा घाट पर्वतीय दर्रे से गुजरने के दौरान शनिवार सुबह अचानक आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ठाणे जिले के शाहपुर के एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि ट्रक का चालक आग देखकर तत्काल वाहन से बाहर कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई, जबकि वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।उन्होंने बताया कि सूचना पाकर कुछ अग्निशमन कर्मी और आपदा नियंत्रण प्रकोष्ठ की एक टीम घटना स्थल पर पहुंची और आग को बुझाया। इस घटना से मुंबई-नासिक राजमार्ग पर कुछ घंटों तक आवाजाही प्रभावित रही।

और भी

जम्मू-कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ में लश्कर का खूंखार कमांडर ढेर

श्रीनगर:- जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ जारी अभियान में सुरक्षाबलों को भी बड़ी कामयाबी मिली। पांपोर एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर उमर मुश्ताक खांडे को मार गिराया है। उसका एक अन्य साथी भी ढेर कर दिया गया है। एनकाउंटर के बाद मौके से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है। सर्च अभियान अभी जारी है। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में वह घिर गया था। खांडे उन आतंकवादियों में शामिल था, जिन्हें इस साल अगस्त में पुलिस की ओर से जारी एक हिटलिस्ट में रखा गया था। इसके बाद से ही सुरक्षा बलों को उसकी तलाश थी।

 

और भी

भुवनेश्वर से जयपुर के लिए सीधी उड़ान दो नवंबर से होगी शुरू

ओडिशा के भुवनेश्वर से राजस्थान के जयपुर के बीच सीधी उड़ान दो नवंबर को शुरूहोगी। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह जानकारी दी है।केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को हाल में लिखे पत्र में सिंधिया ने कहा कि भुवनेश्वर-जयपुर मार्ग पर इंडिगो एयरलाइन सप्ताह में तीन उड़ानों का परिचालन करेगी। प्रधान ओडिशा से ही आते हैं।  सिंधिया ने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि मंदिरों के शहर भुवनेश्वर तथा गुलाबी नगरी जयपुर के बीच संपर्क से पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी। इससे दोनों राज्यों में आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा ओडिशा सरकार इस मार्ग पर उड़ान की मांग कर रही थी। प्रधान ने इस बारे में 17 सितंबर को सिंधिया को पत्र लिखा था |
 
और भी

सिंघु बॉर्डर हत्याकांड का आरोपी रिमांड पर

झूठा सच @ रायपुर/नई दिल्ली:- देश की राजधानी दिल्ली और हरियाणा की सीमा सिंघु बॉर्डर पर जिस तरह से दलित युवक लखबीर सिंह की बेरहमी से हत्या की गई इसको लेकर अब विरोध प्रदर्शन तेज होता जा रहा है. देश के 18 से ज्यादा दलित संगठन इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के दफ्तर पहुंचे और ज्ञापन सौंपा।

 

और भी

बीजेपी के बड़े नेता देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव सरकार पर किया हमला

झूठा सच @ रायपुर / मुंबई:-  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बयान से सियासी तूफान खड़ा हो गया है. दशहरा के मौके पर उद्धव ठाकरे ने पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर आरएसएस तक को निशाने पर लिया, साथ ही NCB पर हमला बोलते हुए केंद्रीय जांच एजेंसियों के बहाने भी बीजेपी पर निशाना साधा. उद्धव पर अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पलटवार किया है देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जिस सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं, वो अब तक के इतिहास की सबसे भ्रष्ट सरकार है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में हाल ही में हुई इनकम टैक्स की रेड में ही वसूली के सॉफ्टवेयर का भी खुलासा हुआ है. किससे कितने पैसे वसूल करने हैं, इसका अलर्ट दलालों के पास जाता था.

पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एजेंसियों के दुरुपयोग के आरोप खारिज किए और कहा कि अगर ऐसा किया होता तो उद्धव ठाकरे का आधा मंत्रिमंडल सलाखों के पीछे होता. उन्होंने साथ ही तल्ख लहजे में ये भी कह दिया कि महाराष्ट्र को कभी बंगाल नहीं बनने देंगे. बीजेपी ऐसा कभी नहीं होने देगी.सीएम उद्धव ने वार्षिक दशहरा उत्सव को संबोधित करते हुए केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि अगर मुकाबला करना है तो सीधे करो, इसमें ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल मत करो. इस कार्यक्रम में संबोधन के दौरान सीएम उद्धव ठाकरे ने विपक्षी बीजेपी पर जमकर हल्ला बोला.

साथ ही उद्धव ने आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स केस के बहाने एनसीबी को भी निशाने पर लिया था. उद्धव ने कहा था कि आप यहां चिमटी भर गांजा सूंघने वालों को माफिया कहते हो? किसी एक सेलिब्रिटी को पकड़ते हो, फोटो खींचते हो और ढोल बजाते हो. हमारी पुलिस ने 150 करोड़ रुपये के ड्रग्स बरामद किए, हमारी पुलिस काम करती है | 
और भी

बीजेपी के लिए सत्ता की, भूख नशे की लत जैसी: उद्धव ठाकरे

झूठा सच @ रायपुर/मुंबई:- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दशहरा रैली में बीजेपी जमकर निशाना साधा। शिवसैनिकों को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि भाजपा के लिए सत्ता की भूख नशे की लत जैसी है। हिंदुत्व को बाहर वालों से नहीं बल्कि नव हिंदुत्ववादियों से खतरा है। 
उद्धव ने कहा कि भाजपा को वार करना है तो सामने से करे। भाजपा 'महाराष्ट्र पर ठुकराए प्रेमी की तरह व्यवहार कर रही है। उद्धव ने आगे कहा कि हम आपकी पालकी नहीं ढोएंगे, हम उसके लिए पैदा नहीं हुए हैं। अब जब हम इसे नहीं ले जा रहे हैं, तो आप हमें भ्रष्ट कह रहे हैं? आप परिवारों, बच्चों को निशाना बना रहे हैं। ये मर्दानगी नहीं है, ये अमानवीय है।  
और भी

2 साल की मासूम को निगम की कचरा गाड़ी ने कुचला, बच्ची की मौत

झूठा सच @ रायपुर / ग्वालियर:-  शहर से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। ग्वालियर में 2 साल की मासूम को नगर निगम की कचरा गाड़ी ने कुचल दिया। बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बच्ची आयु अग्रवाल घर के बाहर खेल रही थी। युसूफ खान नाम का युवक गाड़ी चला रहा था। चालक गाड़ी लेकर भाग निकला। घटना इंदरगंज थाना क्षेत्र के कैलाश टॉकीज के पास की है। इस घटना के बाद इलाके में आक्रोश व्याप्त है। इस घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है ।


 
और भी

सितंबर 2022 में होंगे कांग्रेस के अध्यक्ष का चुनाव

झूठा सच @ रायपुर / नई-दिल्ली :- सितंबर 2022 में कांग्रेस के नए अध्यक्ष का चुनाव होगा। आज दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में लंबे वक्त के बाद (शनिवार) कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हो रही है. हालांकि सोनिया गांधी ने खुद को फुल टाइम पार्टी अध्यक्ष होने का संकेत दे दिया है. बैठक में उन्होंने कहा कि अगर आप सभी मुझे ऐसा कहने की अनुमति देंगे तो मैं खुद को फुल टाइम पार्टी अध्यक्ष के तौर पर रखूंगी. हमने कभी भी सार्वजनिक महत्व और चिंता के मुद्दों को बिना सोचे-समझे नहीं जाने दिया, लेकिन मीडिया के माध्यम से मुझसे बात करने की कोई जरूरत नहीं है.

कहा जा रहा है कि सोनिया गांधी का ये बयान पार्टी के असंतुष्ट नेताओं के समूह जी-23 को करारा जवाब है. दरअसल, कुछ ही दिन पहले कपिल सिब्बल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा था कि कांग्रेस के फैसले कौन लेता है, ये उन्हें समझ में नहीं आ रहा है. वहीं, संगठन के चुनाव पर सोनिया ने साफ कहा कि पूर्ण संगठनात्मक चुनावों का कार्यक्रम आपके सामने है. 30 जून 2021 को चुनावी रोडमैप को अंतिम रूप दिया गया था, लेकिन कोरोना के चलते चुनाव नहीं हो पाया. आप सभी इसे तय करें, पार्टी में किसी एक मर्जी नहीं चलेगी सोनिया गांधी ने कहा कि पूरा संगठन कांग्रेस को दोबारा खड़ा करना चाहता है, लेकिन इसके लिए एकता और पार्टी के हितों को सर्वोपरि रखने की जरूरत है. उन्होंने पार्टी नेताओं को आत्म-नियंत्रण और अनुशासन का ख्याल रखने को भी कहा | 
और भी

बाल पर्यवेक्षण गृह में मिला किशोर का शव

झूठा सच @ रायपुर / बिहार:-  भोजपुर जिले के टाउन थाना क्षेत्र के धनुपरा स्थित बाल पर्यवेक्षण में शुक्रवार देर शाम एक बाल बंदी का शव बाथरूम में लटका हुआ मिला. जैसे ही इस बात का पता चला उसे आरा सदर अस्पताल ले जाया जाने लगा, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना को लेकर बाल पर्यवेक्षण गृह में हड़कंप मच गया है. वहीं, दूसरी ओर घटना के बाद दस अन्य बाल बंदी मौके का फायदा उठाकर मेन गेट तोड़कर फरार हो गए. 16 वर्षीय मृतक मोनू कुमार के बारे में बताया जा रहा है कि वह बक्सर जिला के नगर थाना क्षेत्र के बुधनपुरवा गांव निवासी शंकर प्रसाद वर्मा का बेटा है. मामले में बाल पयर्वेक्षण गृह के प्रभारी अधीक्षक रविशंकर वर्मा ने बताया कि बाल पर्यवेक्षण गृह में कुल 87 बाल बंदी हैं. इननमें 14 बाल बंदी क्वॉरंटाइन रूम में रहते हैं. इसी में मृतक भी रह रहा था. उन्होंने बताया कि मृत किशोर मोनू कुमार कांड संख्या 366(A)/34 के मामले में इसी माह के 6 तारीख को बाल पयर्वेक्षण गृह में आया था.

शुक्रवार देर शाम जब करीब साढ़े सात बजे हर रोज की तरह बाल गृह माता रेखा देवी द्वारा सभी बाल बंदियों को खाना दिया गया. खाना खाने के बाद उसने बाथरूम में जाकर दरवाजा बंद कर लिया. इसके बाद उसने गले में गमछा बांध कर फांसी लगा ली. कुछ देर बीत जाने के बाद जब बाथरूम का दरवाजा नहीं खुला तो अन्य बाल बंदियों ने शोर मचाना शुरू किया. शोर की आवाज सुनने के बाद बाद हम सभी वहां पहुंचे और बाथरूम का दरवाजा तोड़कर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ला रहे थे, तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

दूसरी ओर प्रभारी अधीक्षक रवि शंकर वर्मा ने बताया कि वह बाल गृह में आने के बाद एक बार पहले भी फिनाइल पी लिया था, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई थी. उसके बाद उसका इलाज भी कराया गया था. हालांकि, बंदी किशोर ने खुदकुशी क्यों किया इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. वहीं, रविशंकर वर्मा ने बताया कि जब हमलोग इसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ला रहे थे, इसी बीच मौके का फायदा उठाकर दस अन्य बाल बंदी भी मेन गेट तोड़कर फरार हो गए. उनकी धरपकड़ को लेकर छापेमारी की जा रही है. मृतक किशोर के बड़े भाई राजा वर्मा ने बताया कि वह गांव की ही एक लड़की को लेकर दिल्ली भाग गया था, जिसको लेकर लड़की के परिवारवालों द्वारा स्थानीय थाना में अपहरण करने का प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिसिया दबिश के कारण परिवारवालों ने दिल्ली से दोनों लड़का-लड़की को पकड़ कर लाया और उन्हें स्थानीय थाना में ले जाकर पुलिस को सौंप दिया था. जिसके बाद पुलिस उसे आरा धनुपरा स्थित बाल पर्यवेक्षण गृह में जेल भेज दिया गया था. घटना के बाद मृत किशोर के घर में कोहराम मच गया है | 
और भी

CWC की बैठक में नेताओं को सोनिया गांधी का दो टूक जवाब

झूठा सच @ रायपुर :-  कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में पार्टी सोनिया अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के असंतुष्ट नेताओं के समूह जी-23 को जवाब दिया है. सोनिया गांधी ने अपने शुरुआती संबोधन में कहा कि वो ही कांग्रेस की पूर्णकालिक अध्यक्ष हैं. सोनिया ने अपने संबोधन में कहा, "यदि आप मुझे ऐसा कहने की अनुमति देते हैं तो मैं कहती हूं कि मैं ही कांग्रेस की फुल टाइम अध्यक्ष हूं, मेरे लिए मीडिया के जरिये बात करने की जरूरत नहीं है." सोनिया ने कहा कि हमने कभी भी लोक महत्व के मुद्दों पर टिप्पणी करने से इनकार नहीं किया. पार्टी में संगठन चुनाव पर सोनिया ने कहा कि संगठन चुनाव का पूरा खाका आपके सामने आ रहा है. बता दें कि कुछ ही दिन पहले कपिल सिब्बल ने कहा था कि कांग्रेस के फैसले कौन लेता है ये उन्हें समझ में नहीं आ रहा है.

कांग्रेस CWC की बैठक में 57 नेताओं को न्यौता दिया गया था. इसमें से 5 नेता मीटिंग में शामिल नहीं हैं. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह बीमार हैं जबकि दिग्विजय सिंह मीटिंग में शामिल नहीं हुए हैं इस मीटिंग में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, राजस्थान सीएम अशोक गहलोत, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हैं. इसके अलावा जी-23 के नेता आनंद शर्मा भी बैठक में मौजूद हैं CWC की बैठक से पहले सुरजेवाला ने केंद्र सरकार पर महंगाई को लेकर हमला किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि आज फिर पेट्रोल-डीज़ल महंगा हो गया है. मोदी सरकार ने टैक्स न बढ़ाये होते तो पेट्रोल आज 66 रुपए और डीजल 55 रुपए लीटर होता. मोदी सरकार ने टैक्स लूट में नए कीर्तिमान स्थापित किये. आंकड़े गवाह हैं की जब कच्चे तेल के अंतर्राष्ट्रीय दाम घटें तो टैक्स बढ़ाया. उसका फायदा देश को नहीं दिया | 
और भी

जेईई एडवांस परीक्षा में मृदुल अग्रवाल ने किया टॉप

 झुठा सच @ रायपुर :- आईआईटी में एडमिशन (IIT Admission 2021) के लिए हुई प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट (JEE Advanced Result) जारी कर दिया गया है. बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन आईआईटी खड़गपुर द्वारा किया गया था. बता दें कि आईआईटी खड़गपुर की अधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं. इस परीक्षा में जयपुर के मृदुल अग्रवाल ने टॉप किया। बता दें कि मृदुल अग्रवाल ने इस परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है. उन्हें IIT-JEE परीक्षा में कुल 360 में से 348 अंक मिले हैं. यानी 96.66 प्रतिशत अंक मिले हैं. बता दें कि साल 2011 के बाद से किसी भी छात्र को मिले यह सबसे अधिक अंक हैं. बता दें कि जेईई एडवांस्ड में हाईएस्ट स्कोर 96 फीसदी रहा है. वह भी साल 2012 में टॉपर थे. इस दौरान टॉपर को 401 में से 352 अंक मिले थे.JEE Mains फरवरी परीक्षा में मृदुल ने 99.999 प्रतिशत और जेईई मेन्स मार्च में उन्होंने 100 प्रतिशत अंक हासिल किया है. मृदुल का कहना है कि फरवरी और मार्च की परीक्षा के बीच गैप कम था. इसलिए उन्होंने फरवरी की परीक्षा की खुद की तैयारी को चेक करने के लिए दिया।


 
और भी

शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम धामी

झूठा सच @ रायपुर/हरिद्वार:- गुवाहाटी में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते समय शहीद हुए हरिद्वार के जवान सोनित कुमार सैनी का पार्थिव शव उनके आवास पर पहुंचा। यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की कामना ईश्वर से की। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद के परिजनों को राज्य सरकार द्वारा हर संभव मदद दी जाएगी।

 

और भी

छठ पूजा को लेकर बीजेपी उतरी सड़कों पर

झूठा सच रायपुर/नई दिल्ली:- छठ पूजा को लेकर दिल्ली में राजनीति गरमा गई है। कोरोना को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों, जलाशयों और नदी किनारों पर छठ पूजा को लेकर रोक लगा दी है। दिल्ली सरकार के इस फैसले के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी सड़कों पर उतर आई है।
और भी

केजरीवाल ने छठ पूजा की अनुमति के लिए उपराज्यपाल को लिखा पत्र

झूठा सच रायपुर/नई दिल्ली:- राजधानी दिल्ली में महापर्व छठ को लेकर असमंजस बरकरार है। दिल्ली सरकार ने इस बाबत गाइडलाइंस जारी करने के लिए केंद्र सरकार को पत्र पहले ही लिख दिया है। इसी बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल को भी इस संबंध में पत्र लिखा। उन्होंने लिखा कि दिल्ली में कोरोना की स्थिति अब बेहतर है। मेरे ख्याल से कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए हमें दिल्ली में छठ पूजा के आयोजन की अनुमति दे देनी चाहिए।
और भी

बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने BJP सरकार पर साधा निशाना

 झूठा सच @ रायपुर/नई दिल्ली: - वरुण गांधी ने किसानों के मसले पर फिर ट्वीट किया है. बीजेपी से सांसद वरुण गांधी ने इस बार पूर्व पीएम और बीजेपी के बड़े नेता रहे अटल बिहारी वाजपेयी का पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह किसानों का समर्थन करते हुए तत्कालीन सरकार को चेतावनी दे रहे हैं बता दें कि वरुण गांधी किसानों के मसले, लखीमपुर कांड पर लगातार ट्वीट कर रहे हैं, उनके निशाने पर बीजेपी की अपनी ही सरकार भी है अब जो वीडियो वरुण गांधी ने शेयर किया है उसमें अटल बिहारी वाजपेयी किसानों का समर्थन कर रहे हैं. यह वीडियो 1980 का है. साल 2020 में किसान आंदोलन के दौरान भी यह वीडियो वायरल हुआ था. इसमें वाजपेयी कहते हैं -

 

 

 


मैं सरकार को चेतावनी देना चाहता हूं कि दमन के तरीके छोड़ दीजिए. डराने की कोशिश मत कीजिए. किसान डरने वाला नहीं है. हम किसानों के आंदोलन का दलीय राजनीति के लिए इस्तेमाल करना नहीं चाहते, लेकिन हम किसानों की उचित मांग का समर्थन करते हैं और अगर सरकार दमन करेगी, कानून का दुरुपयोग करेगी, शांतिपूर्ण आंदोलन को दबाने की कोशिश करेगी, तो किसानों के संघर्ष में कूदने में हम संकोच नहीं करेंगे. हम उनके साथ कंधे से कंधे लगाकर खड़े रहेंगे |
 
 
और भी

एयर इंडिया का निजीकरण होने पर कर्मचारियों ने दी ये धमकी

झूठा सच @ रायपुर /नई दिल्ली:- Air India के प्राइवेटाइजेशन के बाद अब कंपनी की कॉलोनियों में रहने वाले कर्मचारियों पर मकान खाली करने की तलवार लटक रही है. ऐसे में एअर इंडिया के कर्मचारी संगठन जॉइंट एक्शन कमेटी ऑफ एअर इंडिया यूनियंस, एअर इंडिया एम्प्लॉइज यूनियन, एविएशन इंडस्ट्री एम्प्लॉइज गिल्ड और ऑल इंडिया सर्विस इंजीनियर्स एसोसिएशन ने इसके विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की धमकी दी है एअर इंडिया के कर्मचारी संगठनों का कहना है कि अगर कर्मचारियों पर मकान खाली करने का दबाव बनाया जाता है तो वो 2 नवंबर से अनिश्चित काल की हड़ताल पर चले जाएंगे. कर्मचारी संगठनों ने इस संबंध में Air India की जनरल मैनेजर (इंडस्ट्रियल रिलेशंस) मीनाक्षी कश्यप को गुरुवार को एक पत्र भी लिखा है कर्मचारी संगठनों ने अपने पत्र में लिखा है कि उन्हें कंपनी की ओर से एक नोटिस मिला है, जिसमें उनसे 20 अक्टूबर तक इस बात पर अंडरटेकिंग देने के लिए कहा गया है कि एअर इंडिया के प्राइवेट कंपनी बन जाने के बाद छह महीने के भीतर वो अपना मकान खाली कर देंगे. कर्मचारी संगठन कंपनी के इस तरह के नोटिस से 'हतप्रभ' हैं.

हाल में सरकार के निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग ने Air India का सफल विनिवेश पूरा किया है. Tata Sons ने इस एयरलाइंस के लिए 18,000 करोड़ रुपये की सबसे अधिक बोली लगाकर अपनी इस विरासत को 68 साल बाद फिर से हासिल कर लिया. टाटा ग्रुप को एअर इंडिया की 100% हिस्सेदारी के साथ उसकी सब्सिडियरी एअर इंडिया एक्सप्रेस और AI-SATS में भी सरकार की पूरी हिस्सेदारी मिली है. एअर इंडिया का विनिवेश दिसंबर 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा कर्मचारी संगठनों ने प्रबंधन को लिखे पत्र में कहा है कि मकान खाली करने का नोटिस भेजना एक श्रम कानूनों के तहत एक 'अनुचित' काम है. कर्मचारी संगठनों का कहना है, 'इस बात पर ध्यान दिया जाना चाहिए कि कॉलोनियों में स्टाफ के कर्मचारी आम तौर पर अपने परिवार के साथ रिटायरमेंट तक रहते हैं और इस तरह उन्हें उनके घर से दूर करने का निर्णय एकतरफा है. ये कर्मचारियों का कानूनी अधिकार है और कई दशकों से उनके सर्विस कंडीशन का हिस्सा भी.'

कर्मचारियों का कहना है कि मुंबई में कंपनी की कॉलोनी में घर उन लोगों को दिया जाता है, जिनके पास खुद का घर नहीं है. इसके एवज में उन्हें एचआरए नहीं मिलता है, साथ महीने के कई तरह के चार्जेस भी उन्हें देने होते हैं. अब कंपनी के प्राइवेट होने के समय अगर उनसे ये घर छीन लिया जाता है तो कर्मचारी और उनके परिवार सड़कों पर आ जाएंगे. क्योंकि मुंबई में किराये पर नया घर लेना उनके लिए असंभव होगा All India Service Engineers Association के प्रेसिडेंट विलास गिरिधर ने इंडिया टुडे टीवी से कहा कि कोविड महामारी के समय यदि कर्मचारियों के पास रहने के लिए कॉलोनी के मकान ना होते तो वो एअर इंडिया की सेवाएं चलाना मुश्किल हो जाता. कॉलोनी के एयरपोर्ट के पास होने की वजह से ही ये काम मुमकिन हो सका. कर्मचारी यूनियंस का कहना है कि अगर मकान खाली करने के नोटिस को वापस नहीं लिया गया तो 2 नवंबर से वो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे.

वर्तमान में एअर इंडिया के 12,085 कर्मचारी हैं. इसमें 8,084 स्थायी और 4,001 कॉन्ट्रैक्ट पर हैं. जबकि एअर इंडिया एक्सप्रेस के कर्मचारियों की संख्या 1,434 है. पिछले हफ्ते सरकार ने जब एअर इंडिया की बोली टाटा संस के जीतने की घोषणा की थी, तब कहा था कि कर्मचारियों से जुड़ी सभी चिंताओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा. इसमें प्रोविडेंट फंड, ग्रेच्युटी, रिटायरमेंट के बाद स्वास्थ्य सुविधाएं शामिल हैं | 
और भी