हिंदुस्तान
अरबपतियों की लिस्ट से बाहर हुए मुकेश अंबानी
ट्रक में लगी आग, बाल बाल बचा चालक
महाराष्ट्र में लोहे की छड़ लेकर ठाणे से नासिक जा रहे एक ट्रक में कसारा घाट पर्वतीय दर्रे से गुजरने के दौरान शनिवार सुबह अचानक आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ठाणे जिले के शाहपुर के एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि ट्रक का चालक आग देखकर तत्काल वाहन से बाहर कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई, जबकि वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।उन्होंने बताया कि सूचना पाकर कुछ अग्निशमन कर्मी और आपदा नियंत्रण प्रकोष्ठ की एक टीम घटना स्थल पर पहुंची और आग को बुझाया। इस घटना से मुंबई-नासिक राजमार्ग पर कुछ घंटों तक आवाजाही प्रभावित रही।
जम्मू-कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ में लश्कर का खूंखार कमांडर ढेर
भुवनेश्वर से जयपुर के लिए सीधी उड़ान दो नवंबर से होगी शुरू
सिंघु बॉर्डर हत्याकांड का आरोपी रिमांड पर
बीजेपी के बड़े नेता देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव सरकार पर किया हमला
झूठा सच @ रायपुर / मुंबई:- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बयान से सियासी तूफान खड़ा हो गया है. दशहरा के मौके पर उद्धव ठाकरे ने पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर आरएसएस तक को निशाने पर लिया, साथ ही NCB पर हमला बोलते हुए केंद्रीय जांच एजेंसियों के बहाने भी बीजेपी पर निशाना साधा. उद्धव पर अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पलटवार किया है देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जिस सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं, वो अब तक के इतिहास की सबसे भ्रष्ट सरकार है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में हाल ही में हुई इनकम टैक्स की रेड में ही वसूली के सॉफ्टवेयर का भी खुलासा हुआ है. किससे कितने पैसे वसूल करने हैं, इसका अलर्ट दलालों के पास जाता था.
बीजेपी के लिए सत्ता की, भूख नशे की लत जैसी: उद्धव ठाकरे
2 साल की मासूम को निगम की कचरा गाड़ी ने कुचला, बच्ची की मौत
झूठा सच @ रायपुर / ग्वालियर:- शहर से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। ग्वालियर में 2 साल की मासूम को नगर निगम की कचरा गाड़ी ने कुचल दिया। बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बच्ची आयु अग्रवाल घर के बाहर खेल रही थी। युसूफ खान नाम का युवक गाड़ी चला रहा था। चालक गाड़ी लेकर भाग निकला। घटना इंदरगंज थाना क्षेत्र के कैलाश टॉकीज के पास की है। इस घटना के बाद इलाके में आक्रोश व्याप्त है। इस घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है ।
#Madhyapradesh
— Anshuman Sharma (@anshuman_sunona) October 16, 2021
ग्वालियर: 2 साल की मासूम को निगम की कचरा गाड़ी ने कुचला, बच्ची की मौत। घर के बाहर खेल रही थी मासूम। चालक गाड़ी लेकर फरार। इंदरगंज थाने की घटना।
वीडियो विचलित कर सकती है।
@drnarottammisra @bhupendrasingho @VivekShejwalkar @JM_Scindia #GwaliorNigam @vdsharmabjp pic.twitter.com/fgpwTgbSjk
सितंबर 2022 में होंगे कांग्रेस के अध्यक्ष का चुनाव
झूठा सच @ रायपुर / नई-दिल्ली :- सितंबर 2022 में कांग्रेस के नए अध्यक्ष का चुनाव होगा। आज दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में लंबे वक्त के बाद (शनिवार) कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हो रही है. हालांकि सोनिया गांधी ने खुद को फुल टाइम पार्टी अध्यक्ष होने का संकेत दे दिया है. बैठक में उन्होंने कहा कि अगर आप सभी मुझे ऐसा कहने की अनुमति देंगे तो मैं खुद को फुल टाइम पार्टी अध्यक्ष के तौर पर रखूंगी. हमने कभी भी सार्वजनिक महत्व और चिंता के मुद्दों को बिना सोचे-समझे नहीं जाने दिया, लेकिन मीडिया के माध्यम से मुझसे बात करने की कोई जरूरत नहीं है.
बाल पर्यवेक्षण गृह में मिला किशोर का शव
झूठा सच @ रायपुर / बिहार:- भोजपुर जिले के टाउन थाना क्षेत्र के धनुपरा स्थित बाल पर्यवेक्षण में शुक्रवार देर शाम एक बाल बंदी का शव बाथरूम में लटका हुआ मिला. जैसे ही इस बात का पता चला उसे आरा सदर अस्पताल ले जाया जाने लगा, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना को लेकर बाल पर्यवेक्षण गृह में हड़कंप मच गया है. वहीं, दूसरी ओर घटना के बाद दस अन्य बाल बंदी मौके का फायदा उठाकर मेन गेट तोड़कर फरार हो गए. 16 वर्षीय मृतक मोनू कुमार के बारे में बताया जा रहा है कि वह बक्सर जिला के नगर थाना क्षेत्र के बुधनपुरवा गांव निवासी शंकर प्रसाद वर्मा का बेटा है. मामले में बाल पयर्वेक्षण गृह के प्रभारी अधीक्षक रविशंकर वर्मा ने बताया कि बाल पर्यवेक्षण गृह में कुल 87 बाल बंदी हैं. इननमें 14 बाल बंदी क्वॉरंटाइन रूम में रहते हैं. इसी में मृतक भी रह रहा था. उन्होंने बताया कि मृत किशोर मोनू कुमार कांड संख्या 366(A)/34 के मामले में इसी माह के 6 तारीख को बाल पयर्वेक्षण गृह में आया था.
CWC की बैठक में नेताओं को सोनिया गांधी का दो टूक जवाब
झूठा सच @ रायपुर :- कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में पार्टी सोनिया अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के असंतुष्ट नेताओं के समूह जी-23 को जवाब दिया है. सोनिया गांधी ने अपने शुरुआती संबोधन में कहा कि वो ही कांग्रेस की पूर्णकालिक अध्यक्ष हैं. सोनिया ने अपने संबोधन में कहा, "यदि आप मुझे ऐसा कहने की अनुमति देते हैं तो मैं कहती हूं कि मैं ही कांग्रेस की फुल टाइम अध्यक्ष हूं, मेरे लिए मीडिया के जरिये बात करने की जरूरत नहीं है." सोनिया ने कहा कि हमने कभी भी लोक महत्व के मुद्दों पर टिप्पणी करने से इनकार नहीं किया. पार्टी में संगठन चुनाव पर सोनिया ने कहा कि संगठन चुनाव का पूरा खाका आपके सामने आ रहा है. बता दें कि कुछ ही दिन पहले कपिल सिब्बल ने कहा था कि कांग्रेस के फैसले कौन लेता है ये उन्हें समझ में नहीं आ रहा है.
जेईई एडवांस परीक्षा में मृदुल अग्रवाल ने किया टॉप
झुठा सच @ रायपुर :- आईआईटी में एडमिशन (IIT Admission 2021) के लिए हुई प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट (JEE Advanced Result) जारी कर दिया गया है. बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन आईआईटी खड़गपुर द्वारा किया गया था. बता दें कि आईआईटी खड़गपुर की अधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं. इस परीक्षा में जयपुर के मृदुल अग्रवाल ने टॉप किया। बता दें कि मृदुल अग्रवाल ने इस परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है. उन्हें IIT-JEE परीक्षा में कुल 360 में से 348 अंक मिले हैं. यानी 96.66 प्रतिशत अंक मिले हैं. बता दें कि साल 2011 के बाद से किसी भी छात्र को मिले यह सबसे अधिक अंक हैं. बता दें कि जेईई एडवांस्ड में हाईएस्ट स्कोर 96 फीसदी रहा है. वह भी साल 2012 में टॉपर थे. इस दौरान टॉपर को 401 में से 352 अंक मिले थे.JEE Mains फरवरी परीक्षा में मृदुल ने 99.999 प्रतिशत और जेईई मेन्स मार्च में उन्होंने 100 प्रतिशत अंक हासिल किया है. मृदुल का कहना है कि फरवरी और मार्च की परीक्षा के बीच गैप कम था. इसलिए उन्होंने फरवरी की परीक्षा की खुद की तैयारी को चेक करने के लिए दिया।
शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम धामी
छठ पूजा को लेकर बीजेपी उतरी सड़कों पर
केजरीवाल ने छठ पूजा की अनुमति के लिए उपराज्यपाल को लिखा पत्र
बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने BJP सरकार पर साधा निशाना
झूठा सच @ रायपुर/नई दिल्ली: - वरुण गांधी ने किसानों के मसले पर फिर ट्वीट किया है. बीजेपी से सांसद वरुण गांधी ने इस बार पूर्व पीएम और बीजेपी के बड़े नेता रहे अटल बिहारी वाजपेयी का पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह किसानों का समर्थन करते हुए तत्कालीन सरकार को चेतावनी दे रहे हैं बता दें कि वरुण गांधी किसानों के मसले, लखीमपुर कांड पर लगातार ट्वीट कर रहे हैं, उनके निशाने पर बीजेपी की अपनी ही सरकार भी है अब जो वीडियो वरुण गांधी ने शेयर किया है उसमें अटल बिहारी वाजपेयी किसानों का समर्थन कर रहे हैं. यह वीडियो 1980 का है. साल 2020 में किसान आंदोलन के दौरान भी यह वीडियो वायरल हुआ था. इसमें वाजपेयी कहते हैं -
Wise words from a big-hearted leader… pic.twitter.com/xlRtznjFAx
— Varun Gandhi (@varungandhi80) October 14, 2021
एयर इंडिया का निजीकरण होने पर कर्मचारियों ने दी ये धमकी
झूठा सच @ रायपुर /नई दिल्ली:- Air India के प्राइवेटाइजेशन के बाद अब कंपनी की कॉलोनियों में रहने वाले कर्मचारियों पर मकान खाली करने की तलवार लटक रही है. ऐसे में एअर इंडिया के कर्मचारी संगठन जॉइंट एक्शन कमेटी ऑफ एअर इंडिया यूनियंस, एअर इंडिया एम्प्लॉइज यूनियन, एविएशन इंडस्ट्री एम्प्लॉइज गिल्ड और ऑल इंडिया सर्विस इंजीनियर्स एसोसिएशन ने इसके विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की धमकी दी है एअर इंडिया के कर्मचारी संगठनों का कहना है कि अगर कर्मचारियों पर मकान खाली करने का दबाव बनाया जाता है तो वो 2 नवंबर से अनिश्चित काल की हड़ताल पर चले जाएंगे. कर्मचारी संगठनों ने इस संबंध में Air India की जनरल मैनेजर (इंडस्ट्रियल रिलेशंस) मीनाक्षी कश्यप को गुरुवार को एक पत्र भी लिखा है कर्मचारी संगठनों ने अपने पत्र में लिखा है कि उन्हें कंपनी की ओर से एक नोटिस मिला है, जिसमें उनसे 20 अक्टूबर तक इस बात पर अंडरटेकिंग देने के लिए कहा गया है कि एअर इंडिया के प्राइवेट कंपनी बन जाने के बाद छह महीने के भीतर वो अपना मकान खाली कर देंगे. कर्मचारी संगठन कंपनी के इस तरह के नोटिस से 'हतप्रभ' हैं.