हिंदुस्तान

इन शहरों में घरेलु गैस सिलेंडर हुआ सस्ता

झूठा सच @ रायपुर :- घरेलू एलपीजी सिलेंडर दशहरा, दिवाली, छठ पूजा जैसे त्योहारी सीजन में आपके घर केवल 633.50 रुपये में डिलीवर होगा। अभी यह 'ऑफर' दिल्ली, बनारस, प्रयागराज, फरीदाबाद, गुरुग्राम, जयपुर, हैदराबाद, जालंधर, जमशेदपुर, पटना, मैसूर, लुधियाना, रायपुर, रांची, अहमदाबाद समेत 28 शहरों में उपलब्ध है। बता दें घरेलू गैस सिलेंडर के रेट में अभी कोई बदलाव नहीं हुआ है,

 4 अक्टूबर के बाद न तो एलपीजी सिलेंडर सस्ता हुआ है और न ही महंगा, फिर भी आपको 633.50 रुपये का जो सिलेंडर मिलेगा, उसमें केवल 10 किलो ही गैस रहेगी। दरअसल हम बात कर रहे हैं उस सिलेंडर की, जिसमें गैस दिखती भी है और 14.2 किलो गैस वाले भारी भरकम सिलेंडर से हल्का भी है। वैसे तो 14.2 किलो गैस वाला सिलेंडर दिल्ली में अभी 899.50 रुपये में मिल रहा है, लेकिन कंपोजिट सिलेंडर मात्र 633.50 रुपये में भरवा सकते हैं। वहीं 5 किलो गैस वाला एलपीजी कंपोजिट सिलेंडर केवल 502 रुपये में रिफिल होगा।

करीब 6 दशक की यात्रा के बाद घरेलू सिलेंडर में गैस कंपनियों ने बदलाव किया। बाजार में आ चुका कंपोजिट सिलेंडर लोहे के सिलेंडर के मुकाबले 7 किलो हल्का है। इसमें थ्री-लेयर हैं। बता दें अभी इस्तेमाल होने वाला खाली सिलेंडर 17 किलो का होता है और गैस भरने पर यह 31 किलो से थोड़ा अधिक पड़ता है। अब 10 किलो के कंपोजिट सिलेंडर में 10 किलो ही गैस होगी।
और भी

सार्वजनिक जगह पर दुर्गा मूर्ति विसर्जन की अनुमति नहीं

झूठा सच @ रायपुर :- दिल्ली में किसी भी सार्वजनिक जगह पर दुर्गा मूर्ति विसर्जन की अनुमति नहीं दी जाएगी. दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमिटी ने इसके लिए आदेश जारी किया है. इसी के साथ घरों में ही बाल्टी या कंटेनर में विसर्जन करने की सलाह दी है.दुर्गा पूजा उत्सव से पहले दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) ने बुधवार को किसी भी जलाशय में मूर्ति विसर्जन पर रोक लगा दी और लोगों से कहा कि वे अपने घरों में ही बाल्टी या कंटेनर में मूर्ति विसर्जन करें. समिति ने कहा कि इसके चलते नदियों और झीलों में होने वाला प्रदूषण चिंता का विषय है.

अगले आदेश तक यमुना में मूर्ति विसर्जन की अनुमति नहीं

डीपीसीसी ने एक अधिसूचना में कहा कि आगामी दुर्गा पूजा के दौरान यमुना नदी या किसी अन्य जलाशय/तालाबों/घाटों सहित किसी भी सार्वजनिक स्थान पर मूर्ति विसर्जन की अनुमति नहीं होगी. मूर्ति विसर्जन अनुष्ठान घर में ही बाल्टी या कंटेनर में किया जा सकता हैप्रदूषण नियंत्रण निकाय ने कहा कि मूर्ति विसर्जन के कारण पानी की गुणवत्ता में गिरावट को लेकर किए गए अध्ययनों से पता चलता है कि इससे पानी के संदर्भ में वाहकता, जैव रासायनिक ऑक्सीजन की मांग और भारी धातु एकाग्रता के संबंध में गुणवत्ता में गिरावट आती है 

पोओपी और रंगों को लेकर जताई चिंता

डीपीसीसी ने कहा है कि प्लास्टर ऑफ पेरिस (पीओपी) से मूर्ति बनाने के बजाय पारंपरिक मिट्टी जैसी प्राकृतिक सामग्री का उपयोग किया जाना चाहिए. उसने कहा कि पीओपी से बनी मूर्तियों पर लगाए गए रसायनिक रंगों और पेंट के कारण जलीय जीवों के जीवन पर बेहद हानिकारक प्रभाव पड़ता है. डीपीसीसी ने कहा कि मूर्तियों को रंगे जाने के लिए केवल पानी में घुलनशील और गैर विषैले प्राकृतिक रंगों का उपयोग किया जाना चाहिए. डीपीसीसी ने इन निर्देशों के साथ ही संबंधित एजेंसियों को हर शुक्रवार को नियमों का उल्लंघनों करने वालों के खिलाफ की गई कार्रवाई की रिपोर्ट सौंपने को भी कहा है | 

 
और भी

Google ने हाल ही में 150 से ज्यादा खतरनाक ऐप्स को किया बैन

झूठा सच @रायपुर / नई दिल्ली: -  Google ने हाल ही में 150 से ज्यादा खतरनाक ऐप्स को बैन किया था. अब Google ने फिर प्ले स्टोर से तीन खतरनाक ऐप्स को हटाया है. ये बैन यूजर्स के प्रोटेक्शन को को देखते हुए लगाया गया है. आपको भी इन ऐप्स को तुरंत अपने फोन से डिलीट कर देना चाहिए इस साल Google I/O में कंपनी ने बताया था कि अभी 3 बिलियन एक्टिव एंड्रॉयड डिवाइस है. खतरनाक ऐप्स को बैन करके गूगल यूजर्स को सेफ रखना चाहता है. जिन ऐप्स को बैन किया गया है वो यूजर्स की पर्सनल जानकारी और पैसे चुराते थे.

Login with Facebook बटन के जरिए यूजर्स को किसी वेब सर्विस या ऐप को तुरंत ऑथेंटिकेट करने में आसानी होती है. इससे वो सर्विस को बिना दूसरा यूजरनेम और पासवर्ड बनाए यूज कर सकते हैं. इस सर्विस का यूज Spotify और Tinder जैसे ऐप्स भी करते हैं.लेकिन, सिक्योरिटी फर्म के अनुसार ये ऐप्स यूजर्स के लॉगिन आईडी को चुरा कर पर्सनल जानकारी को यूज करते थे. अभी Magic Photo Lab - Photo Editor, Blender Photo Editor-Easy Photo Background Editor और Pix Photo Motion Edit 2021 को प्लेटफॉर्म से बैन किया गया है.अगर आपने इन ऐप्स को डाउनलोड कर रखा है तो इसे तुरंत अपने फोन से डिलीट कर दें. इसके अलावा आपको अपने फेसबुक लॉगिन डिटेल्स को भी बदलने की जरूरत है. अगर आप फोटो एडिटिंग ऐप यूज करना चाहते हैं तो आप किसी पॉपुलर ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं | 
और भी

छठ पर्व का आयोजन सरकार के प्रोटोकॉल के हिसाब से ही होगा : मनोज तिवारी

झूठा सच @ रायपुर :- सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा के आयोजन को लेकर हो रही सियासत के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा बयान दिया है. सरकार के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्र ने साफ कर दिया है कि छठ पर्व का आयोजन सरकार के प्रोटोकॉल के हिसाब से ही होगा. यह बयान आम आदमी पार्टी द्वारा केंद्र को लिखे गए उस पत्र के बाद आया है जिसमें दिल्ली सरकार के मंत्री मनीष सिसोदिया ने छठ मनाने को लेकर राय मांगी थी. दरअसल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने छठ पूजा उत्सव पर प्रतिबंध लगाने को लेकर केजरीवाल सरकार की आलोचना की थी और स्विमिंग पूल, मॉल, साप्ताहिक बाजार और सार्वजनिक परिवहन सब कुछ चालू होने के बावजूद प्रतिबंध को गलत बताया था.

क्यों है विवाद?

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा था कि सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा पर प्रतिबंध लगाने का फैसला कोरोना वायरस संक्रमण महामारी के मद्देनजर लिया गया है. इसके बाद दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने दिल्ली सरकार के फैसले को तुगलकी फरमान बताते हुए कहा कि उनकी पार्टी इसका विरोध करती है क्योंकि यह पूर्वांचलवासियों की धार्मिक आस्था पर हमला है
भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदर्श गुप्ता ने कहा था कि भाजपा नीत नगर निगम छठ पूजा के आयोजन की व्यवस्था करेंगे. गुप्ता ने कहा, 'केजरीवाल नेतृत्व वाली सरकार संभवत: छठ पूजा की तैयारियां ना करे, लेकिन भाजपा शासित नगर निगम इसकी समुचित व्यवस्था करेंगे.' सरकार के मत से दिल्ली बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. सूत्रों के मुताबिक छठ को लेकर केंद्र सरकार ने मत साफ करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा त्योहार के लिए कोविड प्रोटोकाल का एसओपी पहले से ही लागू है, उसे ही आगे लागू रखना है. दिल्ली भी उससे बाहर नहीं है, दिल्ली सरकार को भी उसे ही मानना चाहिए. इस पर राजनीति नहीं होना चाहिए.

छठ पर्व को मनाने के लिए बीजेपी का प्रदर्शन

भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई ने मंगलवार को छठ पूजा के आयोजन पर लगे प्रतिबंध के विरोध में सीएम केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया. यहां प्रदर्शन के दौरान भाजपा सांसद मनोज तिवारी घायल हो गए और उन्हें सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया. भाजपा नेता नीलकांत बक्शी ने कहा कि सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टरों ने तिवारी की जांच की और इलाज किया तथा सभी रिपोर्ट सामान्य आने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पानी की बौछारों का उपयोग बैरीकेड पार करने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए किया गया. इसी दौरान तिवारी बैरीकेड से गिर पड़े लेकिन उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आयी और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है | 
और भी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को छत्तीसगढ़ के सीएम ने भेजा राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने का न्यौता

झूठा सच @ रायपुर :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राजधानी रायपुर में 28 अक्टूबर से एक नवम्बर तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और राज्योत्सव का न्यौता भेजा है। बघेल की ओर से संसदीय सचिव श्री रेखचेद जैन ने नितीश कुमार से मुलाकात कर उन्हें आदिवासी नृत्य महोत्सव और राज्योत्सव में शामिल होने का आमंत्रण दिया। राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आमंत्रण पत्र सौंपने के साथ ही  जैन ने छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शाल-श्रीफल और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। बिहार के मुख्यमंत्री के साथ ही वहां के कला एवं संस्कृति मंत्री आलोक रंजन को भी जैन के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से गए प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने का आमंत्रण दिया। उन्होंने राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बिहार की जनजातियों और सांस्कृतिक दलों को रायपुर भेजने का आग्रह किया है।

छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि मंडल ने बिहार के मुख्यमंत्री और संस्कृति मंत्री को राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आदिवासी संस्कृति को विश्व पटल पर लाने के प्रयासों और उद्देश्यों के बारे में भी बताया। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 28 अक्टूबर से एक नवम्बर तक राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव तथा राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से दोनों कार्यक्रमों में बतौर अतिथि देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री, मंत्री एवं प्रशासक गणों को आमंत्रित किया जा रहा है।
 
और भी

सब्जियों पर भी महंगाई की मार, 50 रुपये तक पहुंचा टमाटर

झूठा सच @ रायपुर / नई दिल्ली:-  महाराष्ट्र और कर्नाटक में भारी बारिश की वजह से इनकी आवक घटी है और पेट्रोल-डीजल के दामों में बेहताशा बढ़ोत्तरी भी इसकी बड़ी वजह है. धनिया भी 200 रुपये किलो तक बिक रहा है दिल्ली की गाजीपुर थोक सब्जी मंडी के चेयरमैन एस. पी. गुप्ता का कहना है कि महाराष्ट्र में भारी बारिश से प्याज की फसल पर असर पड़ा है. वहीं मध्य प्रदेश और कर्नाटक से भी आवक कम हुई है ऐसे में कुछ दिनों पहले तक कम भाव पर बिक रही प्याज अब थोक में 40 रुपये किलो तक पहुंच गई है.

टमाटर का भाव 25 किलो के लिए 900 रुपये हो गया है.  दिल्ली के खुदरा बाजारों में प्याज का भाव 50 रुपये किलो तक पहुंच गया है. ये पहले 35 से 40 रुपये किलो था.दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में टमाटर का भाव 50 से 55 तो ग्रेटर कैलाश में 60 रुपये किलो तक पहुंच गया है. जबकि हफ्ता-दस दिन पहले ये भाव 40 रुपये किलो था. वहीं भोपाल में टमाटर 20 रुपये से बढ़कर 50 रुपये, खरगोन में 60 रुपये हो गया है.इसी तरह उत्तर प्रदेश में भी टमाटर और प्याज के दाम 40 रुपये को पार कर चुके हैं. लखनऊ में तो बैंगन जैसी सब्जी भी 30 रुपये किलो और आलू 20 रुपये किलो तक बिक रहा है.

धनिया हुआ 200 रुपये का
सब्जी के साथ मुफ्त में आने वाला धनिया भी 200 रुपये किलो का हो गया है. खबरों के मुताबिक मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में धनिये का भाव 200 रुपये किलो तो भोपाल में 150 रुपये किलो है. वहीं नींबू और अदरक के भाव में भी 4 से 5 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है. खरगोन में गिलकी भी 70 रुपये किलो तक मिल रही है.

पेट्रोल-डीजल ने रुलाया
दिल्ली की ओखला मंडी में थोक व्यापारी हाजी यामीन का कहना है कि सब्जियों के दाम में बढ़ोत्तरी की एक बड़ी वजह पेट्रोल और डीजल के भाव का बेहताशा बढ़ना है. वहीं सब्जियों की आवक कम होने का असर तो है ही | 
 
और भी

प्रयागराज में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी नैया डुबाने में पीछे नहीं ! समोसा के लिए भिड़े कांग्रेसी

झूठा सच @ रायपुर / प्रयागराज: - उत्तर प्रदेश 2022 चुनाव से पहले कांग्रेस महासचिव यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी सड़कों पर उतर कर पार्टी की कमान संभाल रही हैं। लेकिन प्रयागराज में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी नैया डुबाने में पीछे नहीं है। हाल ही में दो कांग्रेसी कार्यकर्ता आपस में समोसे के लिए झगड़ गए और जमकर एक दूसरे पर गलियों की बौछार करते रहे।सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की वजह से पार्टी की फजीहत हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो में दोनों कार्यकर्ता पुराने कांग्रेसी हैं। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन में समोसे के लिए लड़ाई करना इन कांग्रेसियों को महंगा पड़ गया। पुलिस ने इस मामले में कर्नलगंज थाने में अपनी तरफ से मामला दर्ज कर लिया है। वहीं इस मामले में अब कांग्रेस के बड़े नेता कुछ बोलने से ना नुकुर कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी की प्रियंका गांधी ने 6 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध प्रदेश भर में प्रदर्शन करने की घोषणा की थी। इसी घोषणाा के तहत कांग्रेसियों ने प्रयागराज सिविल लाइंस के पत्थर गिरजाघर के धरना स्थल पर विरोध प्रदर्शन किया था। जिसके बाद पुलिस दो दर्जन कांग्रेसियों को पकड़कर पुलिस लाइन ले गई। इसी दौरान कांग्रेसी नेताओं के बीच समोसा बांटे जा रहे थे। उसी समय एक कांग्रेसी नेता के हाथ में दो-तीन समोसे देखकर दूसरे नेता ने उसे टोका जिसके बाद उनके बीच नोंकझोंक के साथ हाथापाई भी शुरू हुई।बात यहीं नहीं खत्म हुई दोनों नेताओं के बीच गाली-गलौज भी हुई। पुलिस लाइन में दोनों कांग्रेसी नेता एक दूसरे पर गालियों की बौछार करते नजर आए जिसका वीडियो उन्‍हीं कांग्रेसियों के बीच में किसी एक कांग्रेसी ने बना लिया जिसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। प्रयागराज में कमान संभाल रहे बड़े नेताओं ने दोनों से कारण बताओ नोटिस मांग लिया है। जिसके लिए अब दोनों कांग्रेसी नेताओं को पार्टी के जिला अध्यक्ष के पास लिखित तौर पर जवाब देना है।
 
और भी

जम्मू-कश्मीर में 3 आतंकी ढेर, आतंकियों से जब्त आपत्तिजनक सामग्री

झूठा सच @ रायपुर/श्रीनगर:- जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा - द रेजिस्टेंस फ्रंट के तीन आतंकियों को मार गिराया. सुरक्षाबलों को आतंकियों के एक घर में छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद जवानों ने सर्च अभियान शुरू किया. सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकियों को मार गिराया.
पुलिस ने बताया कि लश्कर (टीआरएफ) के तीन आतंकवादी मारे गए हैं. आतंकियों के पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं और तलाशी जारी है। मारे गए आतंकियों में गांदरबल का मुख्तार शाह भी शामिल है, जिसने कुलगाम में बिहार के मजदूर की हत्या की थी.
शोपियां के तुलरान गांव में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को चारों तरफ से घेर रखा लिया था और उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन आतंकी हथियार रखने को तैयार नहीं हुए. इसके बाद आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में उन्हें मार गिराया।
और भी

राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव में छत्तीसगढ़ ने दिया बिहार के सीएम को आमंत्रण

झूठा सच @ रायपुर:- छतीसगढ़ में 28 से 30 अक्टूबर तक राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। जिसका आमंत्रण विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिया। जिसे बिहार के सीएम ने स्वीकार किया और बिहार राज्य का आदिवासी नृत्य दल भेजने की बात कही।
छत्तीसगढ़ राज्य शासन ने आदिवासी संस्कृति और नृत्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष राज्योत्सव के अवसर पर आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जाता है। जिसमें भाग लेने के लिए सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आमंत्रण भेजते हैं। इस वर्ष बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को आमंत्रित करने के लिए जगदलपुर के विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन को राज्य सरकार ने जिम्मा सौंपा विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आमंत्रित किया जाए।
जिसके बाद संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने बिहार राज्य के संस्कृति मंत्री आलोक रंजन झा से मुलाकात कर उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर की कलाकृति भेंट की एवं उन्हें आदिवासी नृत्य महोत्सव के संबंध में जानकारी देते हुए बताया की छत्तीसगढ़ राज्य आदिवासी संस्कृति एवं नृत्य को बढ़ावा देने के लिए यह राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन कर रही है जिसमें भारत के सभी आदिवासी समुदाय की नृत्य शैली शामिल होती है उन्होंने बिहार राज्य के आदिवासी नृत्य दल के साथ मंत्री को भी छत्तीसगढ़ राज्य आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने का आमंत्रण दिया एवं संस्कृति विभाग के अधिकारियों को विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा वरिष्ठ नेता संजय जैन विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर संजय विश्वकर्मा बिहार सरकार के संस्कृति विभाग के नोडल अधिकारी रविशंकर, समन्वय अधिकारी चितरंजन उपस्थित रहे।

 

और भी

पुलिसकर्मियों ने जब्त किए गांजे को दूसरे व्यापारी को बेचा

  • इंस्पेक्टर और महिला कॉन्स्टेबल समेत सात लोग सस्पेंड
झूठा सच @ रायपुर/बंगलूरू:- कर्नाटक के हुबली में गांजा बेचने के आरोप में सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार पुलिसकर्मियों ने अपनी सूचना के आधार पर दो स्मगलरों को पकड़ा था और उससे लगभग एक किलो गांजा जब्त किया और फिर पूछताछ की प्रक्रिया के बाद रिश्वत लेकर दोनों आरोपियों को छोड़ दिया। लेकिन कुछ देर बाद ही  सभी पुलिसकर्मियों ने गांजा को दूसरे व्यापारी को बेच दिया।
इस मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए हुब्बाली सिटी पुलिस कमिश्नर लब्हु राम ने डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (लॉ एंड ऑर्डर) के रामाराजन को इस मामले में जांच करने के आदेश दे दिया। हर स्तर से जांच के बाद डीसीपी ने इस मामले में अपनी रिपोर्ट सौंप दी। इसके बाद इस मामले में एक इंस्पेक्टर और महिला कॉन्स्टेबल समेत सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया।

 

और भी

ममता बनर्जी के दफ्तर में लगी आग

झूठा सच @ रायपुर/कोलकाता:- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कार्यालय में आग लग गई। कोलकाता में सचिवालय की 14वीं मंजिल पर स्थित मुख्यमंत्री दफ्तर में दोपहर 12 बजे के आसपास आग लग गई। नीचे काम कर रहे मजदूरों ने बिल्डिंग से धुआं निकलते देखा। लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी।
आनन-फानन में दमकल विभाग और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई। शुरुआती दौर में आग लगने की जानकारी मिलने से टीम ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दुर्गा पूजा की छुट्टी के कारण सचिवालय बंद रहने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
आग लगने की घटना के बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी। फिलहाल दफ्तर में किसी तरह के नुकसान की भी खबर नहीं लगी है।
और भी

अमूल में ऑफर के नाम पर हो रही ऑनलाइन ठगी

झूठा सच @ रायपुर/नई दिल्ली:- आपके मोबाइल या मेल पर हर दिन न जाने कितने लिंक आते होंगे, जिसमें आपको कोई न कोई बड़ा ऑफर दिया जाता होगा। कुछ लोग तो इस तरह के मैसेज से बच जाते हैं, लेकिन ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो इन लिंक के जरिए ऑनलाइन ठगी का शिकार हो जाते हैं। इन दिनों एक ऐसा ही लिंक अमूल जैसी बड़ी और दिग्गज कंपनी के नाम पर भेजा जा रहा है।
इस लिंक में दावा किया जा रहा है कि अमूल जैसी कंपनी अपने 75 साल पूरे होने पर ग्राहकों के लिए ऑफर लेकर आई है। इस लिंक के जरिए ग्राहकों से कुछ सवाल पूछे जा रहे हैं और सही जवाब देने पर उन्हें छह हजार रुपये का इनाम दिया जा रहा है। लिंक को क्लिक करते ही एक पेज खुलता है, जिसमें अमूल का बड़ा सा लोगो दिखाई देता है। नीचे लिखा है कि कुछ सवालों का जवाब दें और जीतें 6000 रुपए। 
सवालों को खोलते ही आपके पास एक के बाद एक करके चार सवाल आएंगे, जिनके उत्तर देने के बाद आपके पास एक नया टैब खुलेगा। इसमें आपको नौ बॉक्स दिखाई देंगे, जिसमें अगले सवाल का जवाब देने के लिए आपको किसी एक बॉक्स को टच करना होगा। इसके लिए आपको तीन ही मौके दिए जाएंगे। यहां यह भी शर्त रखी गई है कि इस लिंक को  आपको 20 दोस्तों या पांच वाट्सएप गु्रप में भेजना होगा। 
वायरल हो रहे लिंक पर अमूल ने अपनी सफाई दी है। अमूल का कहना कि उनके नाम पर एक स्पैम लिंक और फेक मैसेज भेजा जा रहा है। इस लिंक पर क्लिक न करें। कंपनी की ओर से ऐसा कोई कैंपेन नहीं चलाया जा रहा है।

 

और भी

बिजली संकट से निपटने एक्शन में आई भारतीय रेल

  • रोजाना 500 रैक कोयला पहुंचेगा पावर प्लांट्स में
झूठा सच @ रायपुर/नई दिल्ली:- देशभर के बिजली संयंत्र इन दिनों कोयला संकट से जूझ रहे हैं। ऐसे में पावर प्लांट्स में कोयला पहुंचाने का जिम्मा भारतीय रेलवे ने उठाया है। रेलवे ने कोयला लदी मालगाड़ियों को विशेष ट्रीटमेंट देना शुरू कर दिया है। रेलवे बोर्ड के निर्देश पर कोयला लेकर जा रहीं ट्रेनों को बिना रोके गुजारा जा रहा है। जल्द से जल्द विद्युत संयंत्रों तक कोयला पहुंचाने के लिए इन ट्रेनों की विशेष निगरानी भी शुरू हो गई है। इसके अलावा रेलवे में सभी अधिकारियों को सक्रिय रहने और हर घंटे की जानकारी तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही हर दिन लोड होने वाले कोयला की संख्या भी बढ़ा दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, ऊर्जा और कोयला मंत्रालयों से चर्चा के दौरान रेलवे ने यह भरोसा जताया था कि उनके लिए कोयला परिवहन की क्षमता की कोई परेशानी नहीं है। वे पावर हाउस की जरूरतों के अनुसार परिवहन करने के लिए तैयार थे। कोयला की कमी को रेलवे आंतरिक रूप से आपातकाल मान रहा है। इसलिए पावर प्लांट्स को कोयला पहुंचाने के लिए 24 घंटे कोयला लदी मालगाड़िया चलाई जा रही हैं। राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर ने कोयले की इस कमी को आपातकाल घोषित कर दिया है। सभी जोनल रेलवे के प्रमुख मुख्य संचालक प्रबंधकों को एक कंट्रोल रुम तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही जनरल मैनेजर्स और मंत्रालय के अफसरों के लिए हर घंटे के बुलेटिन बनाने के लिए कहा गया है।
मंत्रालय के विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक, रेलवे की तरफ से कोयला सप्लाई को लेकर वैगन और रेक की कोई कमी नहीं है। हम इस संकट के दौर में कोयले की सप्लाई को प्राथमिकता दे रहे हैं। रेलवे के पास करीब 850 रेक हैं। कोयला और उर्जा मंत्रालय से जितने भी रेक की मांग की जा रही है। हम उन्हें दे रहे हैं। रेलवे रोजाना 435 रेक से करीब 4000 टन कोयले की ढुलाई कर रही है। दो साल पहले की मालगाड़ी की औसत स्पीड 24 किलोमीटर प्रति घंटा से बढ़कर अब स्पीड 46 किलोमीटर प्रति घंटा तक जा पहुंची है।

 

 

 

और भी

मुख्यमंत्री आवास के बाहर युवक ने खाया जहर

 झूठा सच @ रायपुर /लखनऊ:-  यूपी की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के बाहर आत्महत्या की कोशिश का मामला सामने आया है. एक युवक ने सीएम आवास के बाहर जहर खाकर जान देने की कोशिश की है. गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.युवक ने अपना नाम विमलेश कुमार बताया है और वो मैनपुर जिले का रहने वाला है. युवक ने सपा नेता पर उसके खेत और जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है. हालांकि, उसने नेता का नाम नहीं बताया है.उत्तर प्रदेश के कानपुर में आज समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने 'समाजवादी विजय यात्रा' निकाली है | 

 कानपुर समाजवादी विजय रथ यात्रा। #Kanpur #SamajwadiParty @NBTLucknow pic.twitter.com/cmBYiUUY5S

 

समाजवादी विजय रथ यात्रा। #SamajwadiParty #Kanour @NBTLucknow pic.twitter.com/x8xy0DUiWk

— Praveen Mohta (@MohtaPraveenNBT) October 12, 2021

 

 

 

और भी

बच्चों को भी लगेगी कोवैक्सीन की दो डोज

झूठा सच @ रायपुर/नई दिल्ली:- कोवैक्सीन पर बड़ी खबर आई है। उसे 2 साल से 18 साल के बच्चों के इस्तेमाल की मंजूरी दे दी गई है। कोवैक्सीन कोरोना टीके पर बड़ी खबर आई है। अब 2 साल से 18 साल के बच्चों को कोवैक्सीन का टीका लगाया जा सकेगा। इसकी मंजूरी मिल गई है। बता दें कि भारत बायोटेक और आईसीएमआर ने मिलकर कोवैक्सीन को बनाया है। वह भारतीय कोरोना टीका है। कोरोना वायरस के खिलाफ  कोवैक्सीन क्लीनिकल ट्रायल्स में लगभग 78 प्रतिशत असरदार साबित हुई थी। जानकारी मिली है कि केंद्र सरकार की तरफ से इसको लेकर जल्द गाइडलाइंस जारी की जाएंगी। बताया गया है कि बच्चों को भी बड़ों की तरह कोवैक्सीन की दो टीके लगेंगे। अबतक हुए ट्रायल में टीके के बच्चों को किसी तरह के नुकसान की बात सामने नहीं आई है।
और भी

कांग्रेस की अदालत में दलित नेता, धनाढय वकील से केस हार गया- बीजेपी

झूठा सच @ रायपुर/भोपाल:- मध्य प्रदेश उपचुनाव के लिए जारी स्टार प्रचारकों की सूची में कांग्रेस ने बदलाव किया गया है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट से हटा दिया गया है। उनकी जगह राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा को 20 स्टार प्रचारकों की सूची में जगह दी गई है।
स्टार प्रचारकों की सूची से एनपी प्रजापति का नाम हटाने पर सियासत तेज हो गई है। बीजेपी ने कांग्रेस पर दलित अपमान का आरोप लगाया है। बीजेपी मीडिया विभाग के अध्यक्ष लोकेंद्र पाराशर ने ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा है। पराशर ने कहा कि कांग्रेस की अदालत में दलित नेता, धनाढय वकील से केस हार गया। दलितों का ऐसा सम्मान करती है कांग्रेस, एनपी प्रजापति कोई मामूली आदमी नहीं विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष हैं।

 

और भी

लखीमपुर हिंसा का एक और आरोपी गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर/लखीमपुर खीरी:- लखीमपुर खीरी पुलिस ने अंकित दास के ड्राइवर शेखर भारती को गिरफ्तार किया है, जिसका वाहन 3 अक्टूबर को 4 किसानों सहित 9 लोगों को कुचलने वाले काफिले में शामिल था. पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए शेखर भारती से फिलहाल पूछताछ की जा रही है. भारती कथित तौर पर काली फॉर्च्यूनर चला रहा था जो महिंद्रा थार के पीछे थी, जिसने किसानों को रौंद दिया था.
पूर्व सांसद दिवंगत अखिलेश दास के भतीजे अंकित दास को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लखनऊ और कुछ अन्य स्थानों पर छापेमारी कर रही है. लखीमपुर मामले में यह चौथी गिरफ्तारी है. दो लोगों को पहले गिरफ्तार किया गया था और तीसरी गिरफ्तारी मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की हुई थी, जो केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी का बेटा है।
 

 

और भी

दिल्ली में पाकिस्तानी आतंकी एके-47, हैंड ग्रेनेड और कारतूस के साथ पकड़ा गया

झूठा सच @ रायपुर/नई दिल्ली:- देश की राजधानी दिल्ली में हथियार और गोले-बारूद से लैस एक पाकिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकी के पास से एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद किए हैं। मोहम्मद अशरफ उर्फ अली नाम के पाकिस्तानी को लक्ष्मी नगर इलाके से पकड़ा गया। भारतीय बनकर रह रहा यह आतंकी मूलत: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के नरोवल जिले का रहने वाला है।
स्पेशल सेल ने आरोपी के पास से एक हैंडबैग, दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। उसके बाद आरोपी की निशानदेही पर कालिंदी कुंज में यमुना घाट के पास से एक एक्स्ट्रा मैगजीन के साथ एक एके-47, एक हैंड ग्रैनेड, 50 राउंड की दो पिस्टल भी बरामद की गई है. दिल्ली के तुर्कमान इलाके में उसके ठिकाने से एक भारतीय पासपोर्ट भी जब्त किया गया है। मोहम्मद अशरफ उर्फ अली के खिलाफ यूएपीए, एक्सप्लोसिव एक्ट, आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। उसके लक्ष्मी नगर के रमेश पार्क स्थित ठिकाने पर भी तलाशी ली गई है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। आतंकी को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने भारत पर हमले के लिए तैयार किया था। सूत्रों से पता चला है कि ये आतंकी दिल्ली में एक बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए आया था। इसे आईएसआई ने हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी थी। उसके बाद नेपाल के रास्ते से भारत में दाखिल कराया गया था।

 

और भी