'सिटाडेल' का बजट जानकर हैरान रह जाएंगे शाहरुख-सलमान
11-Apr-2023 1:01:07 pm
375
तैयार हो सकती हैं कई दमदार फिल्में
प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन की अपकमिंग वेब सीरीज 'सिटाडेल' इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में है। इस सीरीज से जुड़े एक-एक अपडेट हेडलाइंस का हिस्सा बन रहे हैं। वहीं, अब इसको लेकर एक और बड़ी जानकारी सामने आई है। एक मीडिया संस्थान ने इसके निर्माण में खर्च हुए पैसों को लेकर बड़ा दावा किया है। अगर यह रिपोर्ट सच है तो आपको जानकर हैरानी होगी कि 'सिटाडेल' के बजट में सलमान खान जैसे स्टार की कई बड़ी फिल्में बनकर तैयार हो सकती हैं।
'सिटाडेल' बनी प्राइम वीडियो की दूसरी सबसे महंगी सीरीज
एक रिपोर्ट में 'सिटाडेल' के निर्माण से जुड़े कुछ सूत्रों का हवाला देते हुए दावा किया गया है कि इसे बनाने में 300 मिलियन डॉलर का खर्चा हुआ है, जो कि भारतीय करेंसी में लगभग 2500 करोड़ रुपये है। इस तरह यह प्राइम वीडियो का अब तक का सबसे महंगा दूसरा शो बन गया है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर 'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर' है। इस शो का बजट इतना हाई होने के पीछे का एक कारण यह भी है कि इसमें समय-समय पर कई बदलाव किए गए हैं।
बदलाव की वजह से बजट में उछाल
दिसंबर 2021 में, जब रूसो ने प्रोजेक्ट में हस्तक्षेप किया और डैनियल वील के साथ शोरुनर जोश एपेलबाउम को बदल दिया तो 'सिटाडेल' के निर्माण में बाधा आ गई। इससे जुड़े एक सूत्र का हवाला देते हुए एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह हस्तक्षेप का ही नतीजा था कि इसकी लागत इतनी ज्यादा हो गई। प्रोडक्शन कंपी एजीबीओ के अध्यक्ष और सह-संस्थापक माइक लारोका ने स्पष्ट किया कि दर्शकों की प्रतिक्रिया के बाद बदलाव किए जाने थे।
'सिटाडेल' सीरीज में कितने एपिसोड?
माइक लारोका ने कहा, 'हमें लगा कि शो के प्रति लोगों को आकर्षित करने के लिए कुछ और किरदारों पर काम करने की जरूरत है, इसलिए हमनें इसमें अहम बदलाव किए हैं।' रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि मूल रूप से 'सिटाडेल' में एक घंटे के आठ एपिसोड होने चाहिए थे, लेकिन स्ट्रीमर ने उन्हें 40 मिनट के छह एपिसोड में काट दिया है। इसके साथ ही इसे दूसरे सीजन के लिए नवीनीकृत किया गया है।
बजट जानकर शाहरुख-सलमान का चौंकना तय
अगर यह रिपोर्ट सच है तो इसमें सलमान और शाहरुख खान जैसे सितारों की 200 करोड़ वाली 12 फिल्में तैयार हो सकती हैं। वहीं, प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मेडन की यह स्पॉई एक्शन थ्रिलर सीरीज 'सिटाडेल' 28 अप्रैल से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली है। प्रियंका चोपड़ा ने इससे पहले अमेरिकन टीवी शो 'क्वांटिको' में लीड रोल निभाया था। इसमें भी एक्ट्रेस अपने एक्शन अवतार में एजेंट का किरदार निभाकर तारीफें बटोरती नजर आई थीं।