Love You ! जिंदगी

अनुपमा फेम गौरव खन्ना की पत्नी को इतनी महंगी कार देखकर लगा शॉक, पढ़िये पूरी ख़बर

 

 नई दिल्ली: स्टार प्लस के सुपरहिट शो अनुपमा में अनुज कपाड़िया बनने वाले गौरव खन्ना छा गए हैं. उन्होंने हाल में अपनी पत्नी को एक लग्जरी कार गिफ्ट की है. इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. अनुज कपाड़िया की पत्नी भी उनका ये महंगा तोहफा देख हैरान रह गईं. सोशल मीडिया पर गौरव खन्ना की लग्जरी कार के वीडियो पर फैंस ने भी जमकर प्यार लुटाया. 
 
टीवी शो अनुपमा से घर-घर में पहचान बना चुके गौरव खन्ना अब एक स्टार हैं. उन्होंने इस शो में अनुज बनकर सबका दिल जीत लिया है. इस शो से गौरव खन्ना की फैन-फॉलोइंग भी काफी बढ़ गई है. रुपाली गांगुली के साथ उनकी जौड़ी सबको अच्छी लगती है. स्टारडम बढ़ते ही गौरव खन्ना ने अपना कार कलेक्शन भी बढ़ा लिया है. वो अपने घर एक लग्जरी SUVW कार घर लेकर आए हैं. एक्टर इससे पहले भी कई लग्जरी गाड़ियों के मालिक है
 
गौरव खन्ना की ये कार करीब 21 लाख की है. इसे उन्होंने अपनी पत्नी आकांक्षा को गिफ्ट किया है. गौरव की पत्नी आकांक्षा ने इंस्टाग्राम पर यह खुशखबरी शेयर की. उन्होंने लिखा, "तो ये हुआ ...यकीन नहीं हो रहा...इतने शानदार गिफ्ट के लिए मेरे हसबैंक गौरव खन्ना का धन्यवाद..."
 
आकांक्षा के इस पोस्ट पर गौरव खन्ना के फैंस ने भरपूर प्यार लुटाया. लोग उन्हें जमकर बधाइयां देते नजर आए. टीवी से दूर आकांक्षा सोशल मीडिया पर फैंस से जुड़ी रहती हैं. वीडियो में कपल अपनी कार को अनवेल करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान दोनों काफी खुश थे. बात करें आकांक्षा के करियर की तो उन्होंने लंबे समय से कोई टीवी शो नहीं किया है. हालांकि, एक्ट्रेस टीवी पर काम करना चाहती हैं लेकिन उनका सलेक्शन नहीं हो पाया. आकांक्षा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो ऑडिशन देती हैं लेकिन सलेक्ट नहीं हो पाती.  
 
और भी

कृति सेनन फैंस कर रहे अनटाइटल फिल्म बेसब्री से इंतज़ार, फर्स्ट लुक हुआ रिवील

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और एक्ट्रेस कृति सेनन जल्द ही एक साथ नजर आने वाले हैं। दोनों की जोड़ी जल्द ही एक लव स्टोरी फिल्म में दिखाई देने वाली है। यह पहला मौका होगा जब शाहिद और कृति किसी फिल्म में एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। शाहिद कपूर और कृति सेनन की इस अनटाइल रोमांटिक मूवी का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया है। फैंस भी इस खबर से काफी खुश दिखाई दें रहे हैं।शाहिद कपूर और कृति सेनन करेंगे रोमांस।
शाहिद कपूर और कृति सेनन की इस अपकमिंग लव स्टोरी फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर ने फैंस की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। बता दें मशहूर फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। फिलहाल अभी फैंस को इस पोस्टर से ही काम चलना पड़ेगा और उन्हें इस मूवी का नाम जानने के लिए इंतजार करना होगा।धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया भी आएंगे नजर
शेयर किए गए इस पोस्टर में आप देख सकते हैं कि शाहिद और कृति एक बाइक पर बैठे रोमांस फरमाते हुए नजर आ रहे हैं। तरण के मुताबिक इस फिल्म में शाहिद कपूर और कृति सेनन के अलावा हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया भी लीड रोल में मौजूद हैं। फिल्म के निर्माता मैडॉक फिल्म के कर्ता-धर्ता दिनेश विजान और डायरेक्टर अमित जोशी और आराध्या हैं।
 
कब रिलीज होगी फिल्म ?
शाहिद कपूर और कृति सेनन की जोड़ी का धमाल बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा। फिलहाल दोनों की फिल्म का टाइटल अभी सामने नहीं आया है लेकिन फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। तरण आदर्श ने बताया है कि शाहिद कपूर और कृति सेनन की ये अनटाइटल फिल्म इसी साल अक्टूबर के महीने में रिलीज की जाएगी।
और भी

देखिये इन राज्यों में The Kerala Story फिल्म को किया गया Tax-Free... पढ़े पुरी खबर

 
नई दिल्ली : फिल्म 'द केरला स्टोरी' स्टोरी लगातार सुर्खियों में बनी हुई है, जहां तमिलनाडु में फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी गई. जानकारी के लिए बता दें, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को राज्य में 'द केरल स्टोरी' को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया था.  बता दें, कि यह फिल्म केरल की 3 लड़कियों पर दिखाई है, कि कैसे उनका ब्रेन वॉश करके पहले उनका धर्म परिवर्तन कराया जाता है और फिर वो ISIS में शामिल हो जाती हैं. फिल्म लगातार विवादों में हैं. कई पार्टी के नेता फिल्म को बैन करने की लगातार मांग कर रहे हैं, जबकि कई फिल्म का सपोर्ट भी कर रहे हैं. 
 
 उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने फिल्म पर बात करते हुए कहा कि अगर कोई प्रस्ताव आता है तो राज्य सरकार फिल्म को टैक्स फ्री कर देगी. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 मई को इस फिल्म को आतंकी साजिशों को सामने लाने का श्रेय दिया था और इसका इस्तेमाल चुनावी कर्नाटक में एक चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस पर हमला करने के लिए किया था.
 
फिल्म पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक  का बयान -
 
बता दें कि पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या उत्तर प्रदेश सरकार फिल्म (The Kerala Story) को कर मुक्त करेगी ? पाठक ने कहा था कि, 'यदि कोई प्रस्ताव आता है, तो हम इसे करेंगे.' हर किसी को 'द केरल स्टोरी' देखनी चाहिए. मैं अपनी सभी बहनों से अपील करूंगा कि वे फिल्म देखें और समझें कि एक राज्य में बहनों पर कैसे अत्याचार होते हैं ?
 
और भी

देखिये शाहरुख खान की फिल्म जवान की नई रिलीज डेट

मुंबई : शाहरुख खान की जवान की रिलीज़ को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं । लेकिन ये तो कन्फर्म है की एटली कुमार निर्देशित जवान अब 2 जून को तो रिलीज़ नहीं हो रही । अब सवाल उठता है की तो फिर जवान कब रिलीज़ होगी ? इस बारें में सूत्रों से पता चला है कि, शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर जवान अब 25 अगस्त को नहीं बल्कि 7 सितंबर को बड़े पैमाने पर रिलीज होगी ।

विश्वस्त सूत्र ने बताया कि , “शुरुआत में जब जवान को अगस्त को रिलीज किया जा रहा था तो ये  बात लीक हो गई जिसके चलते आखिरकार शाहरुख को एनिमल की टीम के साथ मीटिंग करनी पड़ी । शाहरुख ने vfx में हो रही देरी का कारण बताते हुए अपनी फ़िल्म पोस्टपोन करने की बात कही, साथ ही यह भी कहा कि 11 अगस्त जवान की रिलीज़ के लिए सही रहेगी । लेकिन वहीं भूषण कुमार रणबीर कपूर की एनिमल भी 11 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है  । ऐसे में वह अपनी तय डेट से पीछे नहीं हटना चाहते । फ़ाइनली दोनों पक्षों में बातचीत हुई और इस बात पारा सहमति जताई गई कि दोनों बड़ी फ़िल्में हैं और इनका आपस में टकराना सही नहीं है । ऐसे में अब शाहरुख और रणबीर कपूर वि भूषण कुमार अपनी-अपनी फ़िल्मों की रिलीज़ के बीच एक पर्याप्त अंतर रखने का ख़ास ख़्याल रख रहे हैं । जिससे दर्शकों को दोनों फिल्मों को बड़े पर्दे पर देखने का सही समय मिले ।”

इतना ही नहीं, 11 अगस्त की तारीख नहीं मिलने पर शाहरुख ने अपने दोस्त करण जौहर से भी बात की । “शाहरुख यह जांचना चाहते थे कि क्या रॉकी रानी की कहानी 28 जुलाई को निर्धारित समय पर रिलीज हो रही है । जब करण ने भी पुष्टि की कि फिल्म में कोई देरी नहीं हुई है, तो शाहरुख ने अपनी फिल्म 25 अगस्त और फिर अंत में 7 सितंबर को लाने का फैसला किया, क्योंकि इस दौरान कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं होनी है ।”

जवान की रिलीज़ को अगस्त से सितंबर करने का कारण बताते हुए सूत्र ने हमें बताया, “शाहरुख एनिमल और जवान के बीच एक पर्याप्त गैप रखना चाहते थे । इसलिए उन्होंने 7 सितंबर जवान की रिलीज़ के लिए चुना क्योंकि इस दौरान कोई बड़ी फ़िल्म रिलीज नहीं हो रही ।
और भी

लास्ट मोमेंट पर उर्फी जावेद को अवाॅर्ड फंक्शन में आने से किया मना

फैशनिस्टा उर्फी जावेद किसी पहचान की मोहताज नहीं है। वह अपने अतरंगी फैशन सेंस के लिए काफी मशहूर हैं। वह हर बार किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं। उर्फी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, और अपने फैंस के साथ अपने लाइफ अपडेट शेयर करती रहती हैं। इस बार भी उर्फी ने सोशल मीडिया पर एक खुलासा किया है।
 
उर्फी जावेद ने बताया है कि उन्हें एक अवार्ड फंक्शन में बुलाने के बाद आने से मना कर दिया गया। दरअसल, बीती रात मुंबई में GEA 2023 अवार्ड फंक्शन का आयोजन किया गया था, जहां बी-टाउन और छोटे पर्दे के स्टार्स ने शिरकत की। उर्फी को भी इस अवार्ड के लिए इनविटेशन आया था, लेकिन लास्ट मोमेंट पर उन्हें आने से मना कर दिया गया।
बताई ये वजह
उर्फी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने लिखा- “इस इवेंट की मजेदार बात- वे मेरी टीम तक पहुंचे, मुझे इनवाइट किया, मैंने इनविटेशन एक्सेप्ट किया, सारे प्लान कैंसल किए, अपना आउटफिट अरेंज किया, आखिरी टाइम पर उन्होंने मेरी टीम से कहा कि अब मैं इनवाइटेड नहीं हूं। जब हमने वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि मैं माधुरी दीक्षित की गेस्ट लिस्ट में नहीं हूं (कितना अजीब कारण है)। भाई मैं मर नहीं रही कहीं जाने के लिए, लेकिन आखिरी समय पर इनवाइट करके किसी से न आने के लिए कहना। थोड़ी हिम्मत जुटाओ या मुझसे उधार ले लो।” बता दें कि, इस अवार्ड फंक्शन की चीफ गेस्ट माधुरी दीक्षित थीं।

 

और भी

पैपराजो की मां से मिलीं आलिया भट्ट, नेटिजन्स का जीता दिल

मुंबई एक सेलेब का एक छोटा सा इशारा नेटिज़न्स का दिल जीत लेता है। रविवार को मुंबई में एक इवेंट के दौरान आलिया भट्ट एक पैपराजो की मां से मिलीं। मुलाकात के वीडियो पहले ही वायरल हो गए थे।
वीडियो में आलिया महिला से हाथ मिलाते हुए और 'बड़ा अच्छा लगा आपसे मिलके' कहती नजर आ रही हैं। फोटोग्राफर की ओर इशारा करते हुए, आलिया ने उस महिला से कहा, "आप का बेटा मुझे बोहत परेशान करता है। (आपका बेटा मुझे चिढ़ाता रहता है)। लेकिन फिर 'गंगूबाई' के अभिनेता ने एक व्यापक मुस्कान के साथ कहा, "नेही वो अच्छा काम भी करता है।" (वह अपने काम में अच्छा है)
इवेंट में आलिया कैजुअल लुक में नजर आईं। उसने एक सफेद टी और नीली डेनिम पहनी थी और अपने बालों को ढीला रखा था।
आलिया ने पिछले हफ्ते ही मेट गाला 2023 में अपना ग्रैंड डेब्यू किया था। अपनी शुरुआत के लिए, आलिया ने प्रबल गुरुंग की अलमारियों से बिल्विंग सिल्हूट के साथ एक प्राचीन सफेद गाउन चुना।
"मेट गाला - कार्ल लेगरफेल्ड: ए लाइन ऑफ ब्यूटी ... मैं हमेशा प्रतिष्ठित चैनल ब्राइड्स पर मोहित रही हूं। सीज़न दर सीज़न, कार्ल लेगरफेल्ड की प्रतिभा सबसे नवीन और विस्मयकारी वस्त्र में चमक गई। मेरा आज रात का लुक इससे प्रेरित था और विशेष रूप से सुपरमॉडल क्लाउडिया शिफर के 1992 के चैनल ब्राइडल लुक से। मैं कुछ ऐसा करना चाहती थी जो प्रामाणिक लगे (हैलो, मोती!) 100,000 मोतियों से बनी कढ़ाई @prabalgurung द्वारा प्यार का श्रम है। मुझे अपने पहले मेट के लिए आपको पहनकर बहुत गर्व हो रहा है, ”उसने पोशाक का विवरण साझा किया।
"एक लड़की के पास कभी भी बहुत सारे मोती नहीं हो सकते हैं ... और लुक को पूरा करने के लिए सही सामान जो हमारे मामले में मेरे बालों पर मोती के बो में अनुवादित होता है। ओह, और यह सफेद है, मेरे चौप-ईडी के लिए," आलिया ने कहा।
काम के मोर्चे पर, वह करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म 'रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह के साथ अपने ऑन-स्क्रीन रोमांस को फिर से जगाएंगी।
और भी

किंग चार्ल्स कोरोनेशन कॉन्सर्ट में सोनम कपूर ने दी ऐसी स्पीच

सोनम कपूर हाल ही में किंग चार्ल्स के राज्याभिषेक में शामिल हुईं। यह फंक्शन बहुत बड़ा इवेंट था, इसमें काफी नामचीन हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। किंग चार्ल्स के ऐतिहासिक राज्याभिषेक के एक दिन बाद रविवार, 7 मई को विंडसर कैसल में टॉम क्रूज और पुसीकैट डॉल्स के निकोल शेर्जिंगर भी राज्याभिषेक समारोह में शामिल हुए। इस बीच,समारोह में दिया गया सोनम कपूर का एक भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसका लोग जमकर मजाक उड़ा रहे हैं।
सोनम कपूर की मां सुनीता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्ट्रेस की स्पीच का वीडियो शेयर किया है। सोनम वीडियो की शुरुआत नमस्ते से करती है, लोग उनके इस जेस्चर की काफी तारीफ कर रहे हैं। आगे उन्होंने वीडियो में कहा, “हमारा कॉमनवेल्थ एक संघ है। हम सब मिलकर दुनिया के एक तिहाई लोग हैं, दुनिया के समुद्र का एक तिहाई हिस्सा हैं, दुनिया की एक चौथाई जमीन हैं। हमारा प्रत्येक देश अद्वितीय है। हम में से प्रत्येक व्यक्ति विशेष है। हम समृद्ध भविष्य बनाने के लिए दृढ़ संकल्प, जहां हर आवाज सुनी जाती है।"
रेडिट पर सोनम के इस वीडियो का जमकर मजाक भी बन रहा है। क्लिप पर रिएक्शन देते हुए, नेटिजन्स में से एक ने लिखा, “यह शर्मनाक है। इवेंट में जाना था तो अच्छे से तैयारी कर लेती, ये तो ऐसे बोल रही है मानों पांचवीं क्लास की बच्ची हो, जो अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हो।" एक अन्य ने लिखा- ये एक ग्लोबल शर्मिंदगी है। तो किसी ने कहा कि जब जा रही थी तो ढंग से बोल लेती।"
और भी

'पीएस 2' को पहले दिन मिली अच्छी ओपनिंग

भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी करीब 500 करोड़ के बजट से बनी फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' की कहानी को दो भाग में दिखाया गया है। फिल्म की कहानी इसी नाम से आई कल्कि कृष्णमूर्ति के उपन्यास पर आधारित है, जिसे काफी संजीदगी से बड़े पर्दे पर दिखाया गया है। 'पीएस 2' को पहले ही दिन अच्छी ओपनिंग मिली। हालांकि, वीकडेज के चलते मूवी के कलेक्शन में कमी भी देखी गई, लेकिन वीकेंड की कमाई ने फिर से कुछ उम्मीद बांधी। कुल मिलाकर उतार चढ़ाव के बीच डोमेस्टिक कलेक्शन के साथ ही 'पीएस 2' दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई बाकी फिल्मों के बीच अपनी बादशाहत कायम करने में कामयाब रही। ऐसे में यह जानना दिलचस्प होगा कि फिल्म ने वर्ल्डवाइड अब तक कितने कमा लिए।
और भी

1971 के बाद बांग्लादेश में रिलीज होने वाली पहली हिंदी फिल्म बनी 'पठान'

मुंबई (आईएएनएस)। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' 1971 के बाद बांग्लादेश में रिलीज होने वाली पहली हिंदी फिल्म बन जाएगी। यह बांग्लादेश में 12 मई को रिलीज होगी। अंतर्राष्ट्रीय वितरण के उपाध्यक्ष नेल्सन डिसूजा ने कहा, सिनेमा हमेशा राष्ट्रों और संस्कृतियों के बीच एक एकीकृत शक्ति रहा है। यह सीमाओं को पार करता है, लोगों को प्रेरित करता है और लोगों को एक साथ लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
हम अविश्वसनीय रूप से रोमांचित हैं कि 'पठान', जिसने दुनिया भर में ऐतिहासिक कमाई की है, को अब बांग्लादेश में दर्शकों का मनोरंजन करने का मौका मिलेगा! उन्होंने कहा, पठान 1971 के बाद बांग्लादेश में रिलीज होने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है और हम अधिकारियों को उनके फैसले के लिए धन्यवाद देते हैं। हमने पिछले कुछ सालों में देखा है कि शाहरुख खान के बांग्लादेश में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और हमें लगता है कि पठान देश में रिलीज होने वाली हिंदी सिनेमा की पहली परफेक्ट फिल्म है और भारतीय संस्कृति और सिनेमा का पूरी तरह से प्रतिनिधित्व करती है।
'पठान' मशहूर वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी है, जिसमें 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है' और 'वॉर' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में भी शामिल हैं।
और भी

शाहरुख की 'पठान' 12 मई को बांग्लादेश में रिलीज को तैयार

मुंबई। सुपरस्टार शाहरुख खान की 'पठान' 12 मई को बांग्लादेश के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है, प्रोडक्शन बैनर यश राज फिल्म्स ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। शाहरुख खान द्वारा निर्देशित, सिद्धार्थ आनंद निर्देशित 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई और बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की।
वाईआरएफ निर्मित 'पठान' में जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा भी हैं। YRF में अंतर्राष्ट्रीय वितरण के उपाध्यक्ष नेल्सन डिसूजा के अनुसार, "पठान" बांग्लादेश में रिलीज होने वाली "पहली हिंदी फिल्म" होगी, क्योंकि देश को 1971 में आजादी मिली थी।
“हमने पिछले कुछ वर्षों में सीखा है कि शाहरुख खान की बांग्लादेश में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और हमें लगता है कि YRF के स्पाई यूनिवर्स की हमारी नवीनतम पेशकश, 'पठान', शाहरुख और हिंदी सिनेमा की देश में रिलीज होने वाली पहली फिल्म है और भारतीय का प्रतिनिधित्व करती है। संस्कृति और सिनेमा अपने पूरे वैभव में, ”उन्होंने कहा।
स्थानीय फिल्म उद्योग की रक्षा के लिए अपनी स्वतंत्रता के बाद से भारतीय फिल्मों को बांग्लादेश के सिनेमाघरों में चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। अधिकारियों ने 2010 में प्रतिबंध हटा लिया था क्योंकि देश के फिल्म उद्योग में अभूतपूर्व गिरावट देखी गई थी और सक्रिय मूवी हॉल की संख्या कम हो गई थी। लेकिन स्थानीय उद्योग के विरोध के बाद प्रतिबंध फिर से लगा दिया गया। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि सरकार ने इस साल की शुरुआत में कुछ शर्तों के साथ भारतीय उपमहाद्वीप से फिल्मों के आयात को मंजूरी दे दी, जिससे 'पठान' की रिलीज का मार्ग प्रशस्त हो गया।
डिसूजा ने कहा कि सिनेमा हमेशा राष्ट्रों, नस्लों और संस्कृतियों के बीच एक जोड़ने वाली ताकत रहा है।
“यह सीमाओं को पार करता है, लोगों को प्रेरित करता है और लोगों को एक साथ लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हम अविश्वसनीय रूप से रोमांचित हैं कि दुनिया भर में ऐतिहासिक व्यवसाय करने वाले पठान को अब बांग्लादेश में दर्शकों का मनोरंजन करने का मौका मिलेगा।
"पठान" टाइटैनिक जासूस (शाहरुख) का अनुसरण करता है जो आतंकवादी समूह आउटफिट एक्स को भारत पर दुर्बल करने वाले हमले को शुरू करने से रोकने के लिए निर्वासन से बाहर आता है। सलमान खान की "एक था टाइगर" और "टाइगर ज़िंदा है" और ऋतिक रोशन अभिनीत "वॉर" के बाद निर्माता आदित्य चोपड़ा की जासूसी दुनिया में यह चौथी फिल्म है।
और भी

'टाइगर 3' : सलमान-शाहरुख के सीक्वेंस के लिए 35 करोड़ रु. में बनेगा सेट

मुंबई (आईएएनएस)। सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान अभिनीत 'टाइगर 3' के सीक्वेंस के लिए 35 करोड़ रुपये का एक विशाल सेट बनाया जाएगा। 8 मई से शूट किया जाने वाला एक्शन सीक्वेंस एक जेलहाउस सीक्वेंस होने की अफवाह है, जहां पठान टाइगर का पक्ष लेते हैं क्योंकि टाइगर ने 'पठान' में उन्हें एक मुश्किल स्थिति से बाहर निकालने में मदद की थी।
एक सूत्र ने कहा: जब आपके पास एक फिल्म में शाहरुख और सलमान हैं, तो आपको उनके सुपरस्टारडम के साथ मेल खाता हुआ सेट तैयार करना होता है। पठान में यह शानदार ढंग से किया गया और अब टाइगर 3 भी ऐसा ही करने की कोशिश हो रही है।
दो आइकॉनिक एक्टर्स 'टाइगर 3' में एक बेहद बड़े पैमाने पर एड्रेनालाईन पंपिंग एक्शन सीक्वेंस करने जा रहे हैं और आदित्य चोपड़ा इस सीक्वेंस के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। वह एक ऐसा सेट बनाने के लिए 35 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं जो इस सीक्वेंस को सबसे शानदार तरीके से पेश कर सके।
सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी अभिनीत 'टाइगर 3' इस दिवाली को रिलीज होने के लिए तैयार है।   (आईएएनएस)
और भी

छत्तीसगढ़ में भी ‘द केरल स्टोरी’ पर बैन लगा सकती है सरकार

रायपुर। विवादित फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर जहाँ देशभर में बवाल मचा हुआ हैं, हिंदूवादी और दक्षिणपंथी दलों के बीच तलवारें खींची हुई हैं तो वही अब प्रदेश में भी फिल्म से जुड़ी सियासत तेज होती नजर आ रही हैं। कांग्रेस की तरफ से इस फिल्म को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई हैं।
इससे आशंका जताई जा रही हैं की कही छत्तीसगढ़ में भी इस फिल्म पर प्रतिबन्ध ना लग जाएँ। दरअसल कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने साफ़ किया हैं की फिल्म में अगर कुछ गलत दिखाया गया हैं तो इस पर बैन लगना चाहिए। इस तरह इस बात को बल मिलने लगा हैं की अगर इस पर भाजपाया दूसरे समर्थक दलों ने आक्रामकता दिखाई तो प्रदेश में भी इसके फिल्मांकन पर रोक लग सकती हैं।
सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा को भी लपेटे में लिया हैं। उन्होंने बीजेपी को जनता के बीच का कैंसर बताया हैं। साथ ही फिल्म को लेकर हो रही सियासत को भाजपा का षड्यंत्र करार दिया हैं। शुक्ला ने कहा की जब ये पीछे भागते है तो धर्म और ऐसी फिल्मों का आड़ लेते है। ये कभी लव जिहाद तो कभी हिन्दू मुस्लिम का मुद्दा छेड़ते हैं। बीजेपी दिग्भ्रमित करती है, झूठे धर्मांतरण के मुद्दे उठाती है।
और भी

कंगना ने नए कलाकारों को लॉन्च करने जुबली के निर्देशक को कहा धन्यवाद

मुंबई (आईएएनएस)। एक्ट्रेस कंगना रनौत ने वेब सीरीज जुबली की पूरी कास्ट और क्रू की तारीफ की और निर्देशक को वामिका गब्बी और सिद्धांत गुप्ता जैसे दो नए चेहरों को लॉन्च करने के लिए धन्यवाद दिया।
कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में लिखा: शानदार, मजेदार, दमदार ड्रामा सीरीज.. ड्रामा के पात्र उस युग के सबसे प्रतिष्ठित दिग्गजों से मिलते-जुलते हैं, यह अलौकिक हैं। यह स्वर्ण युग की सभी लोककथाओं और लेजेंड्स को जीवंत करता है, जिसके बारे में हम आज तक स्वप्न देखते हैं.. अद्भुत से परे..इसे जरूर देखना चाहिए। उन्होंने कहा, विक्रमादित्य मोटवाने भारतीय सिनेमा के स्वर्ण युग की तरह चमकते हैं।
कंगना ने कहा, राइटिंग से लेकर फोटोग्राफी तक, कॉस्ट्यूम से लेकर सेट तक, म्यूजिक से लेकर मेकअप तक सब कुछ एक साथ मिलकर एक शानदार स्क्रीन अनुभव ला रहा है। उन्होंने कहा- अपार शक्ति खुराना शानदार हैं, अदिति राव हैदरी भी अद्भुत हैं और दो नए चेहरों को लॉन्च करने के लिए निर्देशक विक्रमादित्य मोटवाने का विशेष धन्यवाद, जो अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन, आकर्षण और चमकदार ऊर्जा के साथ स्क्रीन पर चमक रहे हैं। हमें फिल्म इंडस्ट्री में नई प्रतिभाओं की जरूरत है, टीम वामिका गब्बी, सिद्धांत सिब्बल में आपका स्वागत है।
शो में प्रोसेनजीत चटर्जी, राम कपूर और नंदीश संधू भी हैं। यह आकांक्षाओं, सपनों और शोबिज जैसे इंडस्ट्री में होने के लालच के इर्द-गिर्द घूमती है।  (आईएएनएस)
और भी

कर्नाटक चुनाव से एक दिन पहले टीपू फिल्म की घोषणा

मैसूर सुल्तान का क्रूर पक्ष दिखाने का दावा
मुंबई (आईएएनएस)। कर्नाटक विधानसभा चुनावों से कुछ दिन पहले, जहां टीपू सुल्तान का नाम उनके दक्षिणपंथी आलोचकों द्वारा लिया जाता है, फिल्म टीपू के निमार्ताओं ने घोषणा की है कि उनकी फीचर फिल्म मैसूर के राजा का एक अलग पक्ष पेश करेगी।
टीपू सुल्तान को पहले स्वतंत्रता सेनानी, सक्षम प्रशासक और भारत को रॉकेटरी से परिचित कराने वाले व्यक्ति के रूप में पहचाने जाता था, लेकनि डपिछले कुछ सालों से कर्नाटक में भाजपा ने टीपू को राजनीतिक मुद्दा बनाया हुआ है, जिसे फिल्म में उजागर करने का प्रयास किया गया है।
फिल्म के निर्देशक पवन शर्मा ने कहा, हमें स्कूल में टीपू सुल्तान के बारे में जो पढ़ाया जाता है, वह पूरी तरह से गलत सूचना है। मैं एक कट्टर राजा के रूप में उनकी वास्तविकता को जानने के बाद पूरी तरह से हिल गया और मेरी सोच बदल गयी। अपनी फिल्म के माध्यम से मैं एक क्रूर वास्तविकता दिखाने की हिम्मत कर रहा हूं कि सिर्फ हमारे लिए उसे एक योद्धा बनाने के लिए झूठी रचना की गई गयी थी।
सेठी ने आगे कहा: हालांकि इतिहास कई नायकों के लिए निर्दयी रहा है। कई अन्य लोगों पर हो रहे अत्याचारों को नजरअंदाज किया गया है। टीपू एक ऐसी ऐतिहासिक शख्सियत हैं, जिनकी प्रशंसा को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है, जबकि उनकी क्रूरताओं को हमारी पाठ्यपुस्तकों में बड़ी सफाई से छुपाया गया है।
सिर्फ इतिहास ही नहीं, बल्कि लोकप्रिय संस्कृति फिल्मों, थिएटरों आदि, ने भी व्यवस्थित रूप से टीपू के यथार्थवादी और संतुलित चित्रण की अनदेखी की है। यह फिल्म उनके आख्यान में एक सुधार शुरू करने का एक विनम्र प्रयास है।
निर्माता संदीप सिंह, जो पीएम नरेंद्र मोदी, स्वतंत्र वीर सावरकर, अटल या बाल शिवाजी जैसी फिल्मों के पीछे रहे हैं, ने कहा: यह वह सिनेमा है जिसमें मैं व्यक्तिगत रूप से विश्वास करता हूं। मेरी फिल्में सच्चाई के लिए खड़ी होती हैं। जैसा कि हमारे इतिहास की पाठ्यपुस्तकों में दिखाया गया है, उसे बहादुर मानने के लिए मेरा ब्रेनवाश किया गया था। लेकिन उनके द्वेषपूर्ण पक्ष को कोई नहीं जानता। मैं आने वाली पीढ़ी के लिए उनके छिपे हुए बुरे पक्ष को उजागर करना चाहता हूं।
इरोस इंटरनेशनल, रश्मी शर्मा फिल्म्स और संदीप सिंह द्वारा समर्थित टीपू हिंदी, कन्नड़, तमिल तेलुगु और मलयालम में रिलीज होगी।  -आईएएनएस
और भी

द कश्मीर फाइल्स की तरह करिश्मा दिखाएगी द केरला स्टोरी

सोशल मीडिया से लेकर न्यूज चैनलों की डिबेट तक सिर्फ एक ही फिल्म की चर्चा जोरों पर है 'द केरल स्टोरी'। फिल्म की रिलीज डेट को रोकने के लिए कोर्ट तक का दरवाजा खटखटाया जा चुका है। अब ये फिल्म लगभग 10 कट के साथ सेंसर बोर्ड से पास हो चुकी है और रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। लोगों का मानना है कि 'द केरल स्टोरी' को लेकर देश में वैसा ही माहौल है जैसा पिछले साल विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स को लेकर था। उम्मीद की जा रही है कि 'द केरल स्टोरी' भी 'द कश्मीर फाइल्स' की राह चल पड़ेगी।
'द केरल स्टोरी' के ट्रेलर रिलीज के साथ देशभर में बवाल शुरू हो गया है। एक धर्म विशेष के लोगों को इसके कंटेंट से प्रॉब्लम है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे हिंदू लड़कियों का ब्रेन वॉश करके उनका धर्म परिवर्तन किया गया और फिर उन्हें आतंक के लिए इस्तेमाल किया गया। 'द केरल स्टोरी' 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसका निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है और फिल्म में अदा शर्मा के अलावा योगिता बिहानी, सोनिया बलानी, सिद्धि इडनानी, विजय कृष्ण, प्रणय पचौरी, प्रणव मिश्रा लीड रोल में हैं।
बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद की जा रही है कि फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 5 से 7 करोड़ के बीच रहने वाला है। फिल्म में कोई बड़ा स्टार नहीं, लेकिन इसे लेकर देश में जो माहौल बन रहा है, उसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले दिनों में इसकी कमाई में इजाफा होगा। ठीक वैसे ही जैसे द कश्मीर फाइल्स के साथ हुआ था। फिल्म की पहले दिन की कमाई औसत थी, धीरे-धीरे वर्ल्ड ऑफ माउथ से इसका प्रमोशन हुआ और देशभर में इसने 250 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया था।
और भी

मिस शेट्टी मिस्टर पोलीशेट्टी टीज़र की रामचरण की समीक्षा

मिस शेट्टी मिस्टर पोलीशेट्टी टॉलीवुड के युवा अभिनेता नवीन पोलीशेट्टी (नवीन पोलीशेट्टी), अनुष्का शेट्टी (अनुष्का शेट्टी) फिल्म मिस शेट्टी मिस्टर पोलीशेट्टी (मिस शेट्टी मिस्टर पोलीशेट्टी) में आ रही हैं। हाल ही में रिलीज हुए टीजर को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। लंबे समय बाद अनुष्का टीजर के साथ एक फन राइड फिल्म करती नजर आएंगी। जाति रत्नालु फिल्म में अपनी कॉमेडी टाइमिंग से मनोरंजन करने वाले नवीन पोलीशेट्टी इस फिल्म में एक स्टैंड-अप कॉमेडियन की भूमिका निभा रहे हैं। क्या नवीन पोलीशेट्टी को अनुष्का से प्यार हो गया था, जो अभी भी चीफ शेफ के तौर पर काम कर रही हैं..? या..? जिसे सस्पेंस में रखते हुए कट किया गया टीजर हर किसी को इंप्रेस कर रहा है.
प्रभावित हुए रामचरण ने इस टीज़र के लिए समीक्षा दी। फिल्म का टीजर बहुत अच्छा है। बहुत ताज़ा। टीम के सदस्यों को शुभकामनाएं.. उन्होंने ट्वीट किया। रामचरण के ट्वीट से फिल्म को लेकर बज और बढ़ जाएगा। इस फिल्म से पहले ही रिलीज हो चुका नोनोनो का लिरिकल वीडियो सॉन्ग धूम मचा रहा है. पहले ही रिलीज हो चुका टाइटल और फिल्म का फर्स्ट लुक फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ा रहा है।
कॉमेडी एंटरटेनर के तौर पर बनाई जा रही इस फिल्म का निर्देशन महेश बाबू कर रहे हैं. राधन संगीत प्रदान कर रहे हैं। यह फिल्म यूवी क्रिएशन्स बैनर द्वारा निर्मित है। जयासुधा अनुष्का की मां की भूमिका निभा रही हैं। क्या नवीन पोलीशेट्टी और अनुष्का शेट्टी एक साथ जीवन व्यतीत कर रहे हैं? या..? टीजर से पता चल जाएगा कि यह फिल्म में दिखाया जाने वाला है। इन दोनों के बीच मजेदार ट्रैक कैसा रहने वाला है, इसे लेकर डायरेक्टर ने थोड़ा सस्पेंस रखा है।
और भी

मणिरत्नम की पोन्नियिन सेलवन: पार्ट 2 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

5 दिनों में ही दुनिया भर में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की
हाल ही में रिलीज हुई दिग्गज फिल्ममेकर मणिरत्नम की पोन्नियिन सेलवन: पार्ट 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। पार्ट 1 की अपार सफलता के बाद दूसरे भाग में क्या हुआ इसे देखने के लिए लोगों का हुजूम सिनेमाघरों में टूट पड़ा। फिल्म पूरी तरह से दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरी है। ऐसा कहा जा रहा है कि ये फिल्म पोन्नियिन सेलवन पार्ट 1 के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को आसानी से ब्रेक कर लेगी। इस फिल्म से ऐश्वर्या राय बच्चन एक बार फिर लीड एक्ट्रेस के तौर पर स्थापित हो गईं है।
पोन्नियिन सेलवन 2 को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 6 दिन पूरे हो चुके हैं और फिल्म ने केवल 5 दिनों में ही दुनिया भर में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करके इतिहास रच दिया। देश में 24 करोड़ के साथ खाता खोलकर पीएस 2 ने साबित कर दिया कि सिनेमाघरों में लंबा चलने वाली है। दूसरे दिन फिल्म ने 26.2 करोड़ का कलेक्शन किया और तीसरे दिन ये कलेक्शन बढ़कर पहुंच गया 30.3 करोड़ के पार।
चौथे दिन कमाई में गिरावट दर्ज की गई और फिल्म का कलेक्शन पहुंच गया 23.25 करोड़। पांचवे दिन इसने 10.5 करोड़ की कमाई की तो छठे दिन तो हालात थोड़े और भी बुरे हुए और फिल्म पहुंच गई 8 करोड़ के पास। इस तरह ऐश्वर्या राय बच्चन की पोन्नियिन सेलवन 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 6 दिनों में कुल 122.25 करोड़ का कलेक्शन किया। तमिल दर्शकों की ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई 26.67 प्रतिशत।
और भी

जब नरगिस ने अपनी बेटियों के लिए खड़ी कर दी थी मुसीबत

भीड़ के बीच खराब हो गई थी हालत
नई दिल्ली (जेएनएन)। नरगिस हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अदाकारा हैं। 6 साल की छोटी उम्र में उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। अभिनेत्री ने कम उम्र में ही बेतहाशा सफलता देखी।
फैंस के दिलों में नरगिस के लिए इतनी दिवानगी थी कि वे उनकी एक झलक पाने के लिए घंटों इंतजार करते थे। नरगिस के चाहने वाले उनकी शूटिंग सेट के बाहर लंबी लाइनों में लगे रहते थे। हालांकि, शादी के बाद नरगिस अपने नाम और शोहरत को छोड़कर घर-गृहस्थी में रम गईं। एक्ट्रेस पति और बच्चों को लिए फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया।  
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दूर होने के बावजूद नरगिस के लिए उनके फैंस का प्यार कम नहीं पड़ा और इसी प्यार ने एक बार एक्ट्रेस और उनकी बेटियों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी। दरअसल, नरगिस एक बार अपनी दोस्त और बेटियों के साथ शॉपिंग के लिए गई थीं। जहां उनके आने की भनक भर से लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।
बेटियों के लिए बनी मुसीबत
नरगिस की बेटी नम्रता दत्त ने अपने एक इंटरव्यू में इस किस्से के बारे में बताया था। उन्होंने कहा, "एक दिन मां, उनकी दोस्त इंद्रा गिडवानी, प्रिया (दूसरी बेटी) और मैं दिल्ली में शॉपिंग लिए गए थे। इस दौरान इंद्रा आंटी अचानक कहीं गुम हो गईं। जिसके बाद उन्होंने दुकानों में जाकर पूछना शुरू कर दिया कि क्या किसी ने नरगिस को देखा है?"
इकट्ठा हुई भारी भीड़
नम्रता ने आग कहा, "उनके सवाल ने मॉल में मां के होने की बात का खुलासा कर दिया, जिसके बाद खबर को फैलते देर ना लगी। हमें कुछ पता समझ आता इससे पहले ही भारी भीड़ मां के आसपास जमा हो गई।" इसके बाद काफी देर फंसे रहने के बाद नरगिस और उनकी बेटियां वहां से निकलकर वापस घर पहुंच पाईं।  
और भी