धान का कटोरा

माइनिंग विभाग ने किया ओवरलोड दो हाइवा को जब्त

झूठा सच @ सारंगढ़:-  माइनिंग विभाग ने की बड़ी कार्रवाई की है। ओवरलोड दो हाइवा को जब्त किया है। सारंगढ़ टिमरलगा में जब ओवरलोड गाड़ियां खनिज जांच चौकी बेरियर से पार होकर गई और उसकी सूचना गार्ड लोगों द्वारा खनिज अधिकारियों को दिया गया। सूचना मिलते ही सहायक खनिज अधिकारी ए बारीक ने तुरंत अपने इंस्पेक्टरों को निर्देशित किया कि जाइए सड़क पर गाड़ियां आ रही है उसको पकड़िए । उसके बाद क्या था इंस्पेक्टर उमेश भार्गव अपने दल बल के साथ रायगढ़ के बाईपास रोड के पास गाड़ियों की राह देखते रहे। कुछ ही देर बाद गुडेली की ओर से दो ओवरलोड गाड़ियां आई , उसको जब्त कर लिया गया और थाने में खड़ा करा दिया गया । 

इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गई । खनिज विभाग लाख कोशिश कर रही है कि ओभरलोड गाड़ियां ना चलाएं , नियमानुसार चलाएं । लेकिन खनन माफियाओं द्वारा यह बात नहीं माना जा रहा है। इसीलिए आज माइनिंग विभाग रायगढ़ के द्वारा दो गाड़ियों को जप्त कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है ।
 

Leave Your Comment

Click to reload image