धान का कटोरा

प्री-बी.एड. एवं प्री-डी.एल.एड प्रवेश परीक्षा हेतु उड़नदस्ता दल नियुक्त

उत्तर बस्तर कांकेर : - छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा 29 अगस्त दिन रविवार को दो पालियों में प्रवेश परीक्षा प्री-बी.एड. पूर्वान्ह 10 बजे से 12.15 बजे एवं प्री-डी.एल.एड. दोपहर 02 बजे से  4.15 बजे तक आयोजित किया जाएगा, जिसके सफल आयोजन हेतु कलेक्टर चन्दन कुमार द्वारा उड़नदस्ता दल नियुक्त किया गया है।प्रथम एवं द्वितीय पालियों के लिए प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी  लक्ष्मण कावडे़ को उड़नदस्ता दल प्रभारी और अंत्यावसायी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरेश वर्मा को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। खनिज अधिकारी प्रमोद नायक एवं जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी आर.के. साहू को आरक्षित दल ड्यूटी लगाया गया है।

 
प्रवेश परीक्षा हेतु केन्द्राध्यक्ष एवं पर्यवेक्षक नियुक्त

प्री-बी.एड. एवं प्री-डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र शासकीय भानुप्रतापदेव पीजी कॉलेज कांकेर के प्रभारी प्राचार्य डॉ.कृपाराम ध्रुव को केन्द्राध्यक्ष और श्रम अधिकारी पंकज बिजपुरिया को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। शासकीय इन्दरू केंवट कन्या महाविद्यालय अलबेलापारा कांकेर हेतु डॉ. चेतन पटेल को केन्द्राध्यक्ष और जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी ए.के. साय पैकरा को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। शासकीय पंडित विष्णु प्रसाद शर्मा हायर सेकेण्डरी स्कूल गोविंदपुर के प्राचार्य आर.पी.एस. ठाकुर को केन्द्राध्यक्ष, उप वनमण्डलाधिकारी एम.एस. नाम को पर्यवेक्षक, संट माईकल हायर सेकेण्डरी स्कूल गोविंदपुर के फादर टॉमी मैथ्यू को केन्द्राध्यक्ष और मापतौल निरीक्षक जीवनलाल कंवर को पर्यवेक्षक, शासकीय नरहरदेव हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य रचना श्रीवास्तव को केन्द्राध्यक्ष तथा रोजगार अधिकारी बी.आर. ठाकुर को पर्यवेक्षक, शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल लट्टीपारा के प्राचार्य सविता पोया को केन्द्राध्यक्ष एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के अनुविभागीय अधिकारी संतोष नेताम को पर्यवेक्षक और सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल गढ़पिछवाड़ी के चैन सिंह बघेल को केन्द्राध्यक्ष तथा जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सी.एस. मिश्रा को पर्यवेक्षक बनाया गया है। महाप्रबंधक उद्योग आर.सी.एस. ठाकुर, जिला खनिज अधिकारी प्रमोद नायक, जिला प्रबंधक खादी तथा ग्रामोद्योग कीर्तन प्रसाद श्रीवास, उप संभाग जल संसाधन के अनुविभागीय अधिकारी के.आर. साहू और सहायक संचालक नगर एवं ग्राम निवेश पी.एल. दिल्लीवार को आरक्षित दल हेतु ड्यूटी लगाई गई है।
 
इसी प्रकार सहायक संचालक शिक्षा नवीन सिन्हा, नायब तहसीलदार गैंदलाल साहू, बीआरसी देवकरण भास्कर, जल संसाधन विभाग के युवराज सिंह राजपूत, खाद्य विभाग के बरनूराम नरेटी तथा आबकारी विभाग के अशोक कुमार जैन सामग्री वितरण, जमाकर्ता अधिकारी एवं सुरक्षा अधिकारी हेतु ड्यूटी लगाई गई है। वे परीक्षा तिथि 29 अगस्त को जिला कोषालय में सुबह 8.30 बजे तथा द्वितीय पाली में 01 बजे उपस्थित होकर परीक्षा की गोपनीय सामग्री प्राप्त कर परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा प्रारंभ होने के 01 घंटा पूर्व पहुंचाने तथा परीक्षा समाप्ति के पश्चात् परीक्षा केन्द्रों से सामग्री वापस प्राप्त कर समन्वयक संस्था शासकीय भानुप्रतापदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जमा करने पश्चात् जिला कोषालय कांकेर में जमा करेंगे।
 

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh