धान का कटोरा

BREAKING NEWS : छत्तीसगढ़ का सीएम बदलने के पक्ष में राहुल गांधी

नई-दिल्ली:-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राहुल गांधी के बीच मुलाकात जारी है. बैठक राहुल गांधी के आवास में चल रही है. जिसमें पी.एल. पुनिया और के. सी. वेणुगोपाल मौजूद है.  मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल और टी.एस. सिंहदेव के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. छत्तीसगढ़ में ढ़ाई-ढ़ाई  साल के मुख्यमंत्री को लेकर खींचतान  अब भी जारी है.  

उच्च सूत्रों के मुताबिक आलाकमान दोनों पक्ष के  मुद्दों पर आधारित समझौता कराकर मामले का प्रत्यक्षेप कर सकते है. जानकारी ये भी आ रही है, आलाकमान OBC और खासकर कुर्मी समाज को  नाराज करने के मूड में नहीं है. वही कयास लगाया जा रह हैं कि  प्मुख मुद्दों का समाधान आज ही हो जाएगा.

दूसरी ओर आलाकमान राजस्थान और पंजाब की समस्यां से जूझ रहा है. अगर छत्तीसगढ़ में बड़ा फैसला लेते है, तो राजस्थान और पंजाब के भी मुख्यमंत्री बदलने का दबाव आएगा. जिसे आलाकमान पसंद नहीं करेगा। वही कभी भी दोनों नेता मीडिया के सामने आ सकते है. लेकिन कांग्रेस के इतिहास को देखते हुए ये नहीं कहा जा सकता की ऊंट किस करवट बैठेगा |

 

Leave Your Comment

Click to reload image