धान का कटोरा

राष्ट्रीय पोषण माह प्रारंभ : जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्राकर और कलेक्टर वसंत ने किया हरी-झंडी दिखाकर सुपोषण रथ को रवाना

झूठा सच @रायपुर / मुंगेली :-जनसमुदाय तक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता से संबंधित कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं उनके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जन आंदोलन के रूप में इस वर्ष राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर 2021 आज 01 सितम्बर से प्रारंभ हो गया है। इसी सिलसिले में पोषण अभियान के अंतर्गत जिला पंचायत की अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर और कलेक्टरअजीत वसंत द्वारा संयुक्त रूप से आज जिला कलेक्टोरेट परिसर से जिले के विकास खण्ड मुंगेली, लोरमी और पथरिया हेतु तीन सुपोषण रथ को हरी-झंडी दिखाकर रवाना किया। कुपोषण और एनीमिया के स्तर स्तर में उल्लेखनीय कमी लाने के उद्देश्य से वर्ष 2018 से पोषण अभियान का संचालन निरंतर किया जा रहा है।  

कलेक्टर वसंत ने राष्ट्रीय पोषण माह के सफलता के लिए मैदानी स्तर के संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिये है। इस अवसर पर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी, जिला पंचायत के सदस्य एवं स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास समिति के सभा पति वशी उल्ला खान, जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी रोहित व्यास, अपर कलेक्टर राजेश नशीने, संयुक्त कलेक्टर  तीर्थराज अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर अनुराधा अग्रवाल, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अभिलाषा बेहार, मुंगेली अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नवीन भगत, मुंगेली के बाल विकास  परियोजना अधिकारी  मृदुला ऋषि, पर्यवेक्षक  विभा मसीह सहित  विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।


 

Leave Your Comment

Click to reload image