धान का कटोरा

कीर्तन मरावी को अंत्यावसायी विभाग की योजना से जीने की नई राह मिली

झूठा सच @ रायपुर /बिलासपुर:- अंत्यावसायी विभाग द्वारा संचालित अजजा आटो पैसेंजर योजना का लाभ लेकर कीर्तन मरावी के लिए तरक्की के द्वार खुल गए हैं। अब स्वयं की पैसेंजर वाहन बोलेरो मिल जाने से उनकी सालाना आमदनी 1.5 लाख हो गयी है। विकासखंड मस्तूरी के ग्राम हरदाडीह निवासी कीर्तन लाल मरावी को कभी अपनी आजीविका चलाने के लिए संघर्ष करना पड़ता था लेकिन आज अंत्यावसायी विभाग द्वारा संचालित योजना से उनके परिवार का गुजर बसर अच्छे हो रहा है। मरावी को इस योजना की जानकारी किसी परिचित से मिलने पर उन्होंने योजना के तहत् आवेदन दिया। छह प्रतिशत वार्षिक साधारण ब्याज पर उन्हें अनुसूचित जनजाति आटो पैसेन्जर योजना के तहत बोलेरो वाहन विभाग द्वारा आयोजित शिविर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा प्रदाय किया गया। वाहन लेने के उपरांत इनकी सालाना आमदनी 1.5 लाख हो गई है। आमदनी बढ़ने से आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ हुई है।मरावी शासन को धन्यवाद देते हुए कहते है कि इस योजना से उन्हें जीने की नई राह मिली है।

Leave Your Comment

Click to reload image