झूठा सच @ रायपुर :- पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल आज त्योहारों के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था का निरीक्षण करने हेतु निकले। शहर में नवरात्रि हेतु लगाए गए पंडालों तथा मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रायपुर पुलिस द्वारा यातायात व थाना के पुलिस बलो के माध्यम से सभी तरफ व्यवस्था लगाई गई है। पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल आज अपने अधिकारियों के साथ शहर की यातायात व्यवस्था का निरीक्षण करने के तारतम्य में सबसे पहले कैलाशपुरी स्थित दुर्गा पंडाल पहुंचे तथा वहां पूजा-अर्चना में सम्मिलित होकर आयोजकों से यातायात व्यवस्था को लेकर चर्चा की तथा सभी के सुख समृद्धि की कामना की।
तदुपरांत लोहारचौक दुर्गापंडाल तथा लाखेनगर चौक आमापारा चौक की यातायात व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए आजादचौक सदरबाजार एवं मालवीय रोड की बाजार व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए शहर के मुख्य चौराहे जयस्तंभ चौक पर पहुंचे। वहां उन्होंने पैदल घुमकर चौक पर लगी यातायात व्यवस्था का अवलोकन किया तथा व्यवस्था में लगे अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। तदुपरांत मौदहापारा गुरुनानक चौक होते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय ने स्टेशन रोड और फाफाडीह पंडरी एवं शंकर नगर चौक की व्यवस्था का निरीक्षण किया और तेलीबांधा मरीन ड्राइव स्थित अस्थाई चौकी पहुंचे वहां उन्होंने अधिकारियों के साथ चौकी में बैठकर यातायात व्यवस्था को लेकर चर्चा की। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को त्योहारों के दौरान शहर की है पर यातायात व्यवस्था केतु सभी व्यस्ततम मार्गो बाजारों एवं धार्मिक स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में बल लगाया गया है उनके साथ इस भ्रमण कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर पश्चिम आकाश राव गिरेपुन्जे उपस्थित रहे।