राज्यपाल को कविता संग्रह 'अनुगूंज' भेंट स्वरूप प्रदान की गई
झूठा सच @ रायपुर:- राज्यपाल अनुसुईया उइके से राजभवन में समीर दीवान ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल को कवि स्वर्गीय बसंत दीवान के कविता संग्रह एवं संस्मरण पर आधारित पुस्तक 'अनुगूंज' भेंट की। इस अवसर पर रूपिंदर दीवान, अमिशा दीवान भी उपस्थित थीं।