धान का कटोरा

गरबा की आड़ होटल और कैफों में बेधड़क चल रहा नशे का कारोबार

  • गरबा के साथ-साथ हुक्का पॉट भी
  • गरबा की आड़ में धुआं-धुआं हुई राजधानी
झूठा सच @ रायपुर:- राजधानी रायपुर में खुलेआम आधी रात को नशाखोरी जारी है. राजधानी के होटल-कैफों में गरबा की आड़ में बेधड़क नशे का कारोबार जारी है. गरबा आयोजन के साथ बेधड़क बियर की बोतलें और हुक्का पॉट परोसे जा रहे हैं. गरबा के साथ खुलेआम नशे का सेवन किया जा रहा, लेकिन लग रहा है प्रशासन से होटल-कैफों की सेटिंग हो गई है, जिससे खुली छूट दे दी गई है। वीआईपी रोड स्थित द इंडियन वोक रेस्टोरेंट का नजारा देखकर आप चौंक उठेंगे. आधीरात को खुलेआम वहां नशे का सामान परोसा जा रहा है, लेकिन पुलिस और जिला प्रशासन की टीम को ये सब दिख नहीं रहा है. गरबा की आड़ में नशे का कारोबार बेरोक-टोक जारी है. ये एक रात की बात नहीं है, इन होटल-कैफों में ऐसे ही नशे के सामान परोसे जाते हैं, लेकिन पुलिस अधिकारी  जानकारी नहीं कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं. क्या शहर को नशे के सौदागरों के हाथ सौंप दिया गया है?

 

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image