धान का कटोरा

आदिवासी नृत्य में शामिल होने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को निमंत्रण

झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अधिकृत जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल द्वारा भेजे गए निमंत्रण पत्र और मोंमेटो देकर कार्यक्रम में शामिल होने आमन्त्रित किया। छत्तीसगढ़ शासन की ओर से आंमत्रण देने गए प्रतिनिधियों ने राजस्थान के मुख्य सचिव  निरंजन आर्य एवं संस्कृति विभाग के सचिव से भी भेंट कर राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव हेतु आमंत्रित किया।

संसदीय सचिव  इंद्र शाह मंडावी एवं अन्य पिछड़ा वर्ग एवं ग्रामीण विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दलेश्वर साहू ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा रायपुर में 28 से 30 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि छत्तीसगढ़ सहित देश के सभी राज्यों की आदिवासी संस्कृति को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आदिवासी संस्कृति को विश्व पटल पर लाने के प्रयासों के बारे में भी जानकारी देते हुए कहा कि इस महोत्सव के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परम्परा को देखने और समझने का अवसर मिलेगा।

छत्तीसगढ़ राज्य शासन ने दिनांक 28 अक्टूबर 2021 से 01 नवंबर 2021 तक राजधानी रायपुर में आयोजित होने वाले द्वितीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के आयोजन में रजस्थान के मुख्यमंत्री एवं संस्कृति विभाग के माध्यम से वहां के आदिवासी दलों को इस महोत्सव में सम्मिलित होने हेतु संसदीय सचिव एवं अधिकारीगण भारत के मुख्यमंत्रियों व दलों को आमंत्रण देने प्रवास पर पहुंचे हुए हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image