धान का कटोरा

गांजा तस्करों ने श्रद्धालुओं पर चढ़ाई गाड़ी

  • सरकार ने की मृतकों के परिजनों को 50 लाख देने की घोषणा
झूठा सच @ जशपुर। गांजा तस्करों ने तेज रफ्तार गाड़ी चलाते हुए श्रद्धालुओं को कुचले जाने की घटना में एक व्यक्ति की मौत और 16 लोगों के घायल होने की जानकारी मिलने पर सरकार द्वारा की गई मुआवजे की घोषणा जशपुर के कलेक्टर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर कलेक्टर ने मृतकों के परिजनों को 50 लाख  रुपए मुआवजा देने के साथ घायलों का राज्य सरकार के व्यय पर बेहतर उपचार करने की घोषणा की है।
तेज रफ्तार कार से श्रद्धालुओं को कुचलने वाले दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 304 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया गया है। इसके साथ ही टीआई संतलाल आयाम और एएसआई कृष्ण कुमार साहू को निलंबित कर दिया गया है। घटना को लेकर भाजपा ने जशपुर जिला बंद करने का आव्हान किया है। उनकी मांग है कि मृतक के परिजन को नौकरी दिया जाए और घायलों को भी मुआवजा दिया जाए।

 

 

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image