अपने ही बयान में घिरी अनिला भेड़िया
16-Oct-2021 1:31:58 pm
466
झूठा सच @ रायपुर:- महिला और बाल कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया की एक सलाह लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। अपनी इस सलाह में अनिला पुरुषों को शराब पीने के लिए कह रही हैं। यह बात उन्होंने एक गांव में लोगों को संबोधित करते हुए कही थी। उन्होंने कहा, थोड़ी-थोड़ी पी लिया करो और सो जाया करो। मंत्री की इस अजीब सलाह के बाद वह विवादों के घेरे में आ गई हैं।
इस बयान के बाद उपजे विवाद पर अनिला भेड़िया ने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। उन्होंने इसे राजनीतिक शरारत बताते हुए कहा कि मैं उन पुरुषों को संबोधित कर रही थी जो शराब के आदी हो चुके हैं। मैंने उन्हें थोड़ा पीने की सलाह दी। उन्होंने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि मैंने वहां पर लोगों को सलाह दी थी कि महिलाओं को घर के कामकाज के चलते काफी तनाव झेलना पड़ता है। इसलिए मैंने पुरुषों से शराब छोड़ने की बात कही थी।