कुर्सी को लेकर आपस में भिड़े बीजेपी नेता
16-Oct-2021 6:01:32 pm
467
झूठा सच @ रायपुर/दुर्ग:- शहर के सबसे बड़े दशहरा समिति में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट का मामला थाने तक पहुंच गया. दोनों ही पक्ष के लोग भाजपा के बताये जा रहे है। जिसकी भिलाई नगर थाने में एफआईआर तक दर्ज करा दी। जानकारी के अनुसार भिलाई के जयंती स्टेडियम में राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय की भाभी चारूलता पांडेय हर साल शाही दशहरा के बैनर तले दशहरे का आयोजन कराती हैं. लेकिन उनके ही समर्थक इस आयोजन में खलल डालने में कमी नहीं की। भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, मौजूदा भाजयुमो जिला महामंत्री प्रवीण बिस्वाल उर्फ पाढ़ू और दीपक त्रिपाठी ने भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष शुभम सिंह और उसके साथियों की पिटाई कर दी। इस मामले में शुभम सिंह ने भिलाई नगर थाने में मारपीट का मामला सत्येंद्र सिंह, प्रवीण और दीपक के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 427, 506 के तहत अपराध दर्ज करा दिया है।