धान का कटोरा

दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर में हुई मुठभेड़, भागे नक्सली

रायपुर। दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ लगभग 5 से 10 मिनट तक चली, जिसके बाद नक्सली भाग निकले। पुलिस ने घटना के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। इस मुठभेड़ की पुष्टि दंतेवाड़ा के एएसपी आरके बर्मन ने की।
पुलिस को सूचना मिली थी कि गोगुंडा के जंगल में नक्सली लीडर जगदीश अपने साथियों के साथ मौजूद है। इसी आधार पर दंतेवाड़ा और सुकमा जिले की पुलिस टीमों ने संयुक्त ऑपरेशन लॉन्च किया। जब जवान नक्सलियों के ठिकाने पर पहुंचे, तो नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी तुरंत मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई की। यह गोलीबारी करीब 5 से 10 मिनट तक रुक-रुक कर चलती रही, जिसके बाद नक्सली घने जंगल का सहारा लेकर वहां से फरार हो गए।
एएसपी आरके बर्मन ने बताया कि मुठभेड़ के बाद सभी जवान सुरक्षित लौट आए हैं। नक्सलियों को इस मुठभेड़ में कितना नुकसान हुआ, और इसमें पुलिस को किस प्रकार की सफलता मिली, इसका आकलन जवानों से हुई बातचीत के बाद किया जाएगा।

Leave Your Comment

Click to reload image