धान का कटोरा

मुख्यमंत्री के प्रयास से 21 बिजली सखी को मिला रोजगार का अवसर

  • जिले में 300 बिजली सखी बनाने का लक्ष्य
जशपुरनगर। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने विगत दिवस बगिया सीएम कैम्प कार्यालय में बगीचा विकास खंड की स्व-सहायता समूहों की 21 महिलाओं को बिजली सखी योजना के तहत बिजली कीट प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री के प्रयास से स्व सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार का बेहतर अवसर भी मिला है।
उल्लेखनीय है कि जशपुर जिले की स्व-सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार देकर उनके आय में वृद्धि करने के लिए सार्थक पहल की जा रही है। यह योजना पायलट प्रोजेक्ट के तहत जिला प्रशासन और जनपद पंचायत बगीचा के संयुक्त प्रयास से लागू किया जा रहा है।
बिजली सखी की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया है। बिजली विभाग के पास मीटर रीडर की कमी के कारण उपभोक्ताओं के बिजली मीटर का नियमित रीडिंग नहीं हो पाता है। इससे उपभोक्ताओं को अधिक बिजली बिल देना पड़ता है। जिला प्रशासन ने स्व सहायता समूह की महिलाओं को मीटर रीडिंग का प्रशिक्षण देकर उन्हें बिजली सखी बनाया गया है। बिजली सखी के द्वारा नियमित रूप से मीटर रीडिंग किया जा रहा है इसका फायदा यह हो रहा है कि बिजली बिल नियमित एवं कम आ रहा है साथ ही एक घर में मीटर रीडिंग करने से बिजली सखी को 12 रूपए बिजली विभाग के द्वारा भुगतान किया जा रहा है जिसमें 21 महिलाओं को प्रतिमाह लगभग 6000 हजार की आमदनी भी हो रही है। बिजली सखी जशपुर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत 21 महिलाओं को बिजली सखी बनाया गया है। जिला में 300 महिलाओं को बिजली सखी बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

Leave Your Comment

Click to reload image