धान का कटोरा

रायपुर दक्षिण उपचुनाव : दोपहर 1 बजे तक 29 प्रतिशत मतदान

  • जारी वोटिंग के बीच CM साय का बड़ा बयान, कहा- जीत रहे हैं सुनील सोनी
रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। दोपहर 1 बजे तक 28.37% मतदान हुआ है। इस बीच नयापारा पोलिंग बूथ के करीब खड़े होने को लेकर भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में बहस हो गई। पुलिस ने दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को वहां से हटा दिया है।
इससे पहले भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने शुभ मुहूर्त में मतदान किया। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने पंडित सुंदरलाल शर्मा स्कूल में वोट डाला। अश्विनी नगर से रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने भी वोटिंग की। छत्तीसगढ़ी फिल्मों की एक्ट्रेस मोना सेन ने भी वोट डाला। मठपुरेना पोलिंग बूथ में सुबह लंबी कतार लगी रही।
इधर, चंगोरा भाटा मतदान केंद्र में अलग ही नजारा देखने को मिला। कांग्रेस ने वोटर्स के लिए यहां पोहा की व्यवस्था की है। वहीं कांग्रेस-बीजेपी दोनों पार्टी पोलिंग बूथ तक अपने वाहनों से वोटर्स को छोड़ रहे हैं।
जारी वोटिंग के बीच CM साय का बड़ा बयान, कहा- जीत रहे हैं सुनील सोनी
छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा और झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है. इसी बीच छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने मीडिया से बातचीत में चुनाव को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि झारखंड में भी भाजपा की सरकार बन रही है. इसके अलावा उन्होंने रायपुर दक्षिण विधानसभा चुनाव के लिए कहा कि हमारे (भाजपा) प्रत्याशी सुनील कुमार सोनी जीत रहे हैं.
बता दें, रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट शुरू से ही भाजपा का किला रही है. सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने लगातार 8 बार इस सीट पर जीत हासिल की है. इस वजह से भी भाजपा को रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में जीत का पूरा विश्वास है. हालांकि, उपचुनाव में इस बार भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी (पूर्व रायपुर सांसद) के साथ युवा नेता आकाश शर्मा का सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है. दोनों के बीच कांटे की टक्कर हो सकती है. वहीं झारखंड में भी भाजपा काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रही है. अब जनता किसे जनादेश देगी यह देखना दिलचस्प होगा.

Leave Your Comment

Click to reload image