धान का कटोरा

रायपुर आने वाले यात्री विमान में फंसे, इंडिगो में तकनीकी समस्या

रायपुर। दिल्ली से रायपुर के लिए रवाना होने वाली इंडिगो की फ्लाइट में तकनीकी समस्या के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार यह विमान दोपहर 12:30 बजे उड़ान भरने वाला था लेकिन तकनीकी खामी के चलते विमान अब तक दिल्ली एयरपोर्ट पर ही खड़ा है।
यात्रियों को पहले से ही विमान में बैठा दिया गया था लेकिन उड़ान में देरी की सूचना उन्हें बाद में दी गई। अब स्थिति यह है कि यात्री करीब डेढ़ घंटे से विमान के अंदर ही फंसे हुए हैं और गर्मी व असुविधा के बीच इंतजार कर रहे हैं।
एयरलाइन की ओर से बताया गया है कि विमान में तकनीकी समस्या आई है जिसे दूर करने की कोशिश की जा रही है। हालांकि अब तक उड़ान के नए समय को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है। यात्रियों में इस देरी को लेकर नाराज़गी और चिंता दोनों देखने को मिल रही हैं। कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर एयरलाइन की कार्यप्रणाली और यात्री सुविधाओं को लेकर सवाल खड़े किए हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image