15 साल बाद बांग्लादेश-पाकिस्तान की विदेश सचिव स्तरीय वार्ता
17-Apr-2025 3:44:34 pm
1186
- व्यापार समेत अहम मुद्दों पर बात
इस्लामाबाद। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 15 साल के लंबे अंतराल के बाद विदेश सचिव स्तर की वार्ता हुई। गुरुवार को हुई इस बातचीत में विदेश मंत्रालय के सचिवों के बीच दोनों देशों के व्यापार संबंधों और द्विपक्षीय रिश्ते के अलग-अलग पहलुओं पर विस्तार से बातचीत हुई। यह मुलाकात और वार्ता इसलिए भी अहम है क्योंकि दोनों देशों के अधिकारियों की बातचीत पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार आने वाले दिनों में ढाका जाने वाले हैं।
शीर्ष अधिकारियों की बातचीत के संबंध में देश की सरकारी एजेंसी ने बयान जारी किया। बांग्लादेश संगबाद संस्था (बीएसएस) ने कहा, बांग्लादेश के विदेश सचिव जशीम उद्दीन और पाकिस्तान की विदेश सचिव आमना बलूच ने ढाका में आयोजित विदेश कार्यालय परामर्श (FOC) के दौरान विस्तार से बात की। बलूच बुधवार को ढाका पहुंची हैं। खबरों के मुताबिक बलूच बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस और विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन से शिष्टाचार भेंट भी करेंगी।