हनुमान जन्मोत्सव : श्री हनुमान सेवा दल ने बांटे 2051 सुंदरकांड पुस्तिका
12-Apr-2025 2:10:10 pm
1023
रायपुर। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के अनन्य भक्त हनुमान जी की सेवा की मिसालें दी जाती हैं। चैत्र माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस दिन हनुमानजी का जन्म हुआ था। श्री हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर हनुमान सेवा दल ने राजीव गांधी चौक, रायपुर में 2051 सुन्दरकाण्ड पुस्तिका का वितरण किया गया। हनुमान सेवा दल के अध्यक्ष पंकज मिश्रा और महामंत्री प्रशांत दुबे ने बताया कि सुंदर कांड का पाठ करने से बल और बुद्धि की प्राप्ति होती है.
इसका पाठ रामचरित मानस में उनके योगदान के लिए किया जाता है। सुंदर कांड का पाठ करने से जीवन मे आने वाली परेशानी से राहत पाने, प्रेरणा और आत्मविश्वश प्रदान करता है। आज के वितरण कार्यक्रम मे मुख्य रूप से पंकज मिश्रा, प्रशांत डूबे, कुणाल दुबे, अमित शर्मा, आकर्ष शुक्ला, पंकज ठाकुर, वैभव मूनजर, संतोष राव, ओमप्रकाश यादव, विनायक तिवारी, संजू ठाकुर, नरेश नवानी, प्रदीप पांडेय, पारस धीवर आदि साथी उपस्थित थे।