दूसरे दिन बुरी तरह लड़खड़ाई सनी देओल की "जाट"
12-Apr-2025 3:55:00 pm
1310
- एक्सपर्ट बोले- बी ग्रेड टाइप
सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन करने के बाद दूसरे दिन इस फिल्म की कमाई में गिरावट आई है। इस खबर में जानिए फिल्म ने दूसरे दिन कितनी कमाई की। साथ ही एक्सपर्ट्स के नजरिए में समझिए कि यह फिल्म आने वाले दिनों में कैसा परफॉर्म करेगी|
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 9 करोड़ 50 हजार कमाए थे। वहीं दूसरे दिन खबर लिखे जाने तक फिल्म ने 5 करोड़ 35 हजार रुपए का कलेक्शन कर लिया है। इसके साथ ही फिल्म ने दो दिनों में 14 करोड़ 85 हजार रुपए कमा लिए हैं।
इस बारे में ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने कहा- ‘कल इस फिल्म ने लगभग साढ़े 8 करोड़ रुपए कमाए थे और आज लगभग साढ़े 5 करोड़ रुपए कमाएगी। अब देखें तो जो भी फिल्म गुरुवार को छुट्टी के दिन का फायदा उठाने के लिए रिलीज होती है तो शुक्रवार को उसका कलेक्शन गिरता ही है। यह कोई आश्चर्य वाली बात नहीं हैं।’
कोमल ने आगे कहा, ‘चौंकाने वाली बात यह है कि फिल्म की रिपोर्ट भी खराब है। शनिवार और रविवार को भी फिल्म को थोड़ा बहुत ही फायदा मिलने वाला है। मेरे ख्याल से वीकेंड तक यह कम से कम 25 से 30 करोड़ के बीच ही कमा पाएगी। बाकी ‘केसरी 2’ से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, वो फिल्म रिलीज न भी होती तब भी यह फिल्म नहीं चलती। यह बड़ी बेकार फिल्म है। पता नहीं सनी देओल ने इसे क्या देखकर चुना पर यह एक अच्छी चॉइस नहीं है। यह बेकार फिल्म है।’
वहीं फिल्म के बारे में फिल्म एग्जिबिटर विषेक चौहान ने कहा, ‘मैंने पहले ही कहा था कि इस फिल्म में कई कमियां हैं। पहली यह कि मास मसाला फिल्म होने के बाद भी इसमें सनी देओल के अपोजिट कोई हीरोइन नहीं है, जो इसकी सबसे बड़ी कमी है। दूसरी वजह है कि फिल्म के गाने बहुत ही खराब हैं। तीसरी वजह है उर्वशी रौतेला का डांस नंबर जिसने फिल्म पर उल्टा असर किया है। इस गाने ने फिल्म को फैमिली ऑडियंस से दूर कर दिया है।’
विषेक आगे कहते हैं, ‘यह एक अधूरी फिल्म है जिससे थोड़ा सा बी ग्रेड टाइप टच आता है। जो सनी देओल के नाम पर जा रहे हैं बस वो ही ऑडियंस है। कुल मिलाकर इस फिल्म को बेहतर बनाया जा सकता था। मेरे ख्याल से यह अगले आठ दिन में जितना कमा ले उतना ही काफी है।’