श्रद्धालु बनकर पुलिस जवानों ने मारी रेड, महुआ शराब जब्त
15-Apr-2025 1:40:00 pm
1219
बिलासपुर। जिले में अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बिलासपुर पुलिस ने बेलगहना, कोटा व रतनपुर थाना क्षेत्रों में बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 606 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की है, जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख 21 हजार 170 रुपये आंकी गई है। इस दौरान कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।
बेलगहना पुलिस ने मरहीमाता स्थित दर्शन स्थल में श्रद्धालुओं के भेष में जाकर छापामार कार्रवाई की। यहां रामचरण मरकाम और बृजेश यादव को रंगेहाथ 350 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा गया। यहां रामचरण के पास से 210 लीटर शराब तथा बृजेश यादव के पास से 140 लीटर शराब जब्त की गई जिसकी दूसरे मामले में, शोभा बंजारे नामक महिला को सतनामीपारा बेलगहना से 30 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। महिला घर में ही शराब बेचते हुए पकड़ी गई।
कोटा पुलिस ने कपसिया कला व बिल्लीबंद गांवों में एक साथ दबिश दी। कपसिया कला में अमरीका बाई लहरे से 150 लीटर तथा बिल्लीबंद में छोटू उर्फ राजेश्वर बंजारे से 12 लीटर शराब जब्त की गई। अतिरिक्त रूप से 600–700 लीटर कच्ची शराब मौके पर ही नष्ट की गई। रतनपुर थाना अंतर्गत ग्राम लिम्हा में रहने वाले कृष्ण कुमार कोरम के पास से 64 लीटर महुआ शराब जब्त की गई। वह अवैध रूप से निर्माण व बिक्री करते पकड़ा गया।