धान का कटोरा

सिलतरा : एस.के.एस. इस्पात एण्ड पावर लिमिटेड़ कंपनी में तोड़फोड़ कर शासकीय पुलिस वाहन पर आगजनी करने वाले 15 आरोपी गिरफ्तार

झूठा सच @रायपुर :-  सिलतरा स्थित एस.के.एस. इस्पात एण्ड पावर लिमिटेड़ कंपनी सिलतरा में कार्यरत कर्मचारी वेतन संबंधी मांगों को लेकर हड़ताल में है। आज एस.के.एस. कंपनी सिलतरा में तहसीलदार महोदय सहित पुलिस बल कानून व्यवस्था ड्यिूटी में तैनात थे। इसी दौरान एस.के.एस. कंपनी के कर्मचारियों एवं असाजिक तत्वों द्वारा कंपनी गेट के सामने एकत्र होकर कंपनी के विरोध में नारेबाजी एवं प्रदर्शन करते हुए उग्र होकर कंपनी के गेट को बल पूर्वक खोलने का प्रयास करने लगे। जिन्हें कानून व्यवस्था ड्यिूटी में लगे बल के द्वारा रोकने का प्रयास किया गया जिस पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बल पर पथराव कर हमला कर दिया जिससे ड्यिूटी में तैनात 06 पुलिसकर्मी को चोटें आयी। प्रदर्शनकारियों ने शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुये गेट के सामने खड़ी पुलिस वाहन बस क्रमांक सी जी/03/4948 एवं एक पुलिसकर्मी के मोटर सायकल क्रमांक सी जी/04/एल आर/1611 में आग लगा दिया जिससे उक्त दोनों वाहन बुरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो गया। प्रदर्शनकारी कंपनी के गेट को जबरन खोलकर अंदर प्रवेश किये तथा प्रवेश गेट के रूम में लगे कांच, कम्प्यूटर एवं अन्य सामानों को पत्थर से मारकर क्षतिग्रस्त कर दिये। इस प्रकार लगभग 140 व्यक्तियों ने कानून व्यवस्था ड्यिूटी में लगे पुलिस बल पर हमला कर चोट पहुंचाया एवं शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुये शासकीय वाहन सहित 01 अन्य वाहन में आगजनी किये। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 442/21 धारा 186, 353, 332, 427, 435, 448, 147, 148, 149 भादवि. एवं लोेक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम की धारा 4 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में अब तक 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है तथा प्रकरण में संलिप्त शेष आरोपियों की पतासाजी कर उनकी गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।
 

Leave Your Comment

Click to reload image