इस बार जेलों में रक्षाबंधन पर बहनें बंदी भाइयों को नहीं बांध पायेगें राखी, जानें क्या हैं वजह ... पढ़ें पूरी खबर
20-Aug-2021 9:13:44 pm
1134
महासमुंद:- कोरोना महामारी के चलते ज़िले की जेलों में रक्षाबंधन पर कोई कार्यक्रम नही होगा। रक्षाबंधन में बंदियों को उनकी बहनें राखी नहीं बांध पाएंग। हालांकि कारागार विभाग द्वारा सभी जेलों के बाहर काउंटर लगाया गया है जहां पर बहनें जेल में बंद अपने भाइयों के लिए लिफाफे में राखी, टीका और चावल दे सकती हैं। उन्हें पूरी तरह सेनेटाइजर कर बंदियों को उपलब्ध कराई जाएगी। सहायक जेल अधीक्षक मुकेश कुशवाह ने रक्षाबंधन पर जारी व्यवस्था में बताया कि बंदियों को उनकी बहनों(प्रियजन कालिंग सिस्टम/वीडियो कालिंग) के माध्यम से बात कराने की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन पर स्थानीय बंदियों की बहनें अपने भाइयों से खिड़की पर मुलाक़ात कर सकेंगी एवं राखियों को निर्धारित स्थान पर जमा करा सकेंगी। बता दें कि परंपरा रही है जेल में बंदियों को राखी बांधने के लिए उनकी बहनें जेल आती हैं. इस मौके पर जेल प्रशासन सारा इंतजाम करता है. हालांकि इस बार कोरोना संक्रमण के चलते जेल में रक्षाबंधन संभव नहीं हो पाएगा।