क्राइम पेट्रोल

पुलिस ने 80 लाख रुपए का सोना हड़पने वाले किया गिरफ्तार

गोरखपुर। गोरखपुर पुलिस ने 80 लाख रुपए का सोना हड़पने वाले एक जालसाज को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी ने अपने परिचित से दिल्ली से सोना मंगवाया था. परिचित से उसने सोने को अपने घर में ही रखवा दिया और उसे मंदिर घुमाने के बहाने बाहर ले गया. वापस घूमकर आने पर जालसाज ने घर में चोरी होने की झूठी कहानी रच दी. व्यापारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी.
पुलिस द्वारा मामले की पड़ताल में सामने आया है कि सोना जालसाज के घर से चोरी नहीं बल्कि उसने ही चोरी की झूठी कहानी गढ़कर अपने पास घर में ही रख लिया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर सोना बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 1019.50 ग्राम सोना बरामद किया है. जिसकी कीमत 80 लाख रुपए है. जांच में यह मामला भी सामने आया है कि आरोपी राजीव बेहद शातिर किस्म का है. वह इससे पहले कि 2018 में इसी तरह के केस में जेल जा चुका है. एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि राजीव बहुत ही शातिर किस्म का है. वह देश में घूमकर इस तरह का फ्रॉड करता है. गोरखनाथ थाना क्षेत्र के रामनगर चौराहे का रहने वाला राजीव कुमार वर्मा उर्फ राम पहले दिल्ली में रहता था. इस दौरान उसकी मुलाकात दिल्ली चांदनी चौक के रहने वाले लल्लन से हुई. लल्लन होलसेल सोने (गोल्ड) का काम करते हैं.
राजीव ने लल्लन से 80 लाख रुपए के सोने के ज्वैलरी का ऑर्डर दे दिया. उसने लल्लन से कहा कि जब वह ज्वेलरी लेकर गोरखपुर आएगा तो उसका पेमेंट हो जाएगा. जिसके बाद लल्लन ज्वेलरी लेकर पहुंच गया. जहां राजीव ने लल्लन को अपने घर बुलाया और पूरी ज्वेलरी को अपने घर में ही रखवा लिया. जब दोनों मंदिर घूमकर वापस आए तो राजीव ने ज्वेलरी चोरी होने की झूठी कहानी बता दी. लल्लन की तहरीर पर राजीव के खिलाफ गोरखनाथ थाने में केस दर्ज कर मामला की जांच में जुट गई . पुलिस ने राजीव को तलाश शुरू की. राजीव ने अपने मोबाइल को बंद कर लिया था और अलग-अलग जगह बदल कर रहा था. इतना ही नहीं वह ज्वेलरी को बेचने के लिए ज्वेलर्स की संपर्क में भी था. वह ज्वेलरी बेचकर पैसे लेकर अपनी बेटी के साथ कनाडा भागने की फिराक में था. पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है और उसे ट्रांजिट रिमांड पर गोरखपुर लेकर आई है.

Leave Your Comment

Click to reload image