सुकमा जिले में पुलिस और सुरक्षाबलों ने की बड़ी कार्रवाई
29-Oct-2024 2:08:46 pm
503
- तीन ईनामी सहित 19 नक्सलियों को किया गिरफ्तार
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और सुरक्षाबलों ने नक्सल विरोधी अभियान को एक और बड़ी सफलता दिलाई है। भेज्जी और जगरगुंडा क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने 19 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में तीन ईनामी नक्सली शामिल हैं। बताया जा रहा है कि भेज्जी थाना क्षेत्र से आम नागरिकों की हत्या की घटना में शामिल पांच नक्सली आरोपियों के साथ जगरगुण्डा क्षेत्र से विस्फोटक सामग्रियों के साथ 14 नक्सली आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
इस कार्रवाई के तहत विस्फोटक सामग्री के साथ पकड़े गए इन नक्सलियों में से कई नागरिकों की हत्या और अन्य गंभीर घटनाओं में संलिप्त थे। वहीं थाना भेज्जी से गिरफ्तार किए गए तीन नक्सली आरोपियों के विरूद्ध पूर्व से न्यायालय द्वारा स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। इन नक्सली आरोपियों को गिरफ्तार करने में भेज्जी थाना, जगरगुण्डा पुलिस बल, डीआरजी, 219, 150 वाहिनी सीआरपीएफ और 201 वाहिनी कोबरा की अहम भूमिका रही।