क्राइम पेट्रोल

भिलाई में 85 संदिग्ध गिरफ्तार, बांग्लादेशी होने की आशंका

भिलाई। छत्तीसगढ़ में छिपकर रह रहे बांग्लादेशियों को लेकर प्रदेश सरकार एक्शन मोड में है। प्रदेश के अलग-अलग ​जिलों की फैक्ट्रियों और ठिकानों पर पुलिस की टीम दबिश देकर बाग्लादेशी नागरिकों की तलाश कर रही है। इसी बीच खबर आ रही हे कि भिलाई के 4 अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 85 संदिग्धों की पहचान की गई है।
फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है। बता दें कि हाल ही में गृह मंत्री विजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया था कि 800 से अधिक बांग्लादेशियों को बाहर भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार बांग्लादेशी नागरिकों की तलाशी अभियान के दौरान मिले 85 संदिग्धों को पुलिस ने संदेह के आधार पर नोटिस दिया है।
बताया जा रहा है कि ये सभी फैक्ट्री में या आस-पास काम करते हैं। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री संचालकों को भी नोटिस जारी किया जा सकता है। फैक्ट्री संचालकों को बिना वेरिफिकेशन के काम पर रखने के लिए नोटिस जारी किया जा सकता है।

Leave Your Comment

Click to reload image